Varun Dhawan के सपोर्ट में उतरे सुनील शेट्टी, Border 2 ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
Suniel Shetty On Trollers: सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मच गई. देशभक्ति, एक्शन और इमोशन से भरे इस ट्रेलर ने जहां एक तरफ फैंस को एक्साइट कर दिया वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने वरुण धवन के एक्सप्रेशन को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए. दर्शकों ने वरुण को उनकी एक्टिंग के लिए काफी ट्रोल किया है. इस बीच सुनील शेट्टी वरुण के सपोर्ट में खुलकर सामने आए और उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया.
ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
सुनील शेट्टी खुद बॉर्डर जैसी आइकॉनिक फिल्म का हिस्सा रह चुके हैं. बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने वरुण का सपोर्ट करते हुए शब्दों में कहा कि जब किसी ने पूरी फिल्म देखी ही नहीं है तो सिर्फ कुछ सेकंड की झलक देखकर जज करना गलत है. सुनील शेट्टी का ये भी कहना है कि, 'इस फिल्म में वरुण धवन में कमाल करेंगे, वो शानदार एक्टर हैं'
'नीचा दिखाना बहुत आसान है'
एक्टर ने ये भी कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया पर किसी को ट्रोल करना बहुत आसान हो गया है लेकिन हमें ये समझना चाहिए कि, 'वरुण खुद का किरदार नहीं निभा रहे हैं, वो एक ऐसे सम्मानित ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं जिसने देश के लिए अपनी जान दे दी. इसलिए मुझे लगता है कि बाहर जाकर ऐसी बातें कहने से पहले हमें थोड़ा सोचना चाहिए. आज किसी को बुरा-भला कहना और उसे नीचा दिखाना बहुत आसान है.' आपको बता दें इस बार बॉर्डर 2 में सुनील शेट्टी नजर नहीं आएंगे, लेकिन उनके बेटे अहान शेट्टी फिल्म में नेवी ऑफिसर की भूमिका निभाते दिखेंगे. ऐसे में सुनील का ये रिएक्शन सिर्फ वरुण के लिए नहीं बल्कि उन सभी एक्टर्स के लिए है जो देशभक्ति से जुड़े किरदार निभाते हैं.
ये भी पढ़ें: तारक मेहता की बबीता जी इंडियन नहीं विदेशी लड़के से करेंगी शादी? Munmun Dutta ने खुद किया खुलासा
Delhi GRAP-4: दिल्ली का AQI 400 के पार, फिर लागू हुआ GRAP-4, हवा हुई जहरीली!
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने बताया कि शनिवार को शाम 4 बजे दिल्ली का AQI 400 था, जो चार घंटे में बढ़कर 428 तक पहुंच गया। आयोग के अनुसार, इसके पीछे खराब मौसम, पश्चिमी विक्षोभ और हवा में प्रदूषकों का फैलाव न होना मुख्य कारण हैं
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
Moneycontrol
























