Responsive Scrollable Menu

बांग्लादेश की अब टी-20 वर्ल्डकप में ग्रुप बदलने की मांग:ICC से ग्रुप-C से B करने को कहा; इसके सभी लीग मैच श्रीलंका में होंगे

टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश ने अब अपना ग्रुप बदलने की मांग की है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ICC से कहा है कि उसे ग्रुप-C की जगह दूसरे ग्रुप-B में शामिल किया जाए। बोर्ड का तर्क है कि ऐसा होने पर बांग्लादेश को अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलने होंगे, इससे यात्रा और सुरक्षा से जुड़ी दिक्कतें कम होंगी। यह प्रस्ताव शनिवार, 17 जनवरी को ढाका में ICC अधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान रखा गया। BCB का मानना है कि उनकी टीम को आयरलैंड की जगह ग्रुप-B में शामिल करने से टूर्नामेंट के आयोजन में ज्यादा बदलाव नहीं करने पड़ेंगे और बांग्लादेश के मैचों की मेजबानी भी एक ही देश में संभव हो पाएगी। मौजूदा शेड्यूल के अनुसार आयरलैंड को अपने ग्रुप-बी मुकाबले श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और ओमान के खिलाफ कोलंबो में खेलने हैं, जबकि उनका आखिरी मैच कैंडी में जिम्बाब्वे से होगा। दूसरी ओर, बांग्लादेश को अपने मौजूदा ग्रुप-सी में वेस्टइंडीज, इटली और इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में तीन मैच खेलने हैं, जबकि आखिरी ग्रुप मुकाबला मुंबई में नेपाल के खिलाफ तय है। BCB बोली- हमारे मैच श्रीलंका में ही हो शनिवार शाम को BCB ने एक आधिकारिक बयान भी जारी किया। बयान में कहा गया कि बोर्ड ने ICC से बांग्लादेश के मैचों को श्रीलंका में कराने की मांग दोहराई है। साथ ही बांग्लादेश सरकार की ओर से टीम, बांग्लादेशी फैंस, मीडिया और अन्य की सुरक्षा को लेकर जताई गई चिंताओं को भी ICC के सामने रखा गया है। मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने पर विवाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण BCCI ने मुस्तफिजुर रहमान को IPL में खेलने की अनुमति नहीं दी है। उन्हें KKR ने 3 जनवरी को BCCI के कहने पर टीम से बाहर कर दिया था। इससे बौखलाई बांग्लादेश सरकार ने अपने यहां IPL मैचों के प्रसारण पर रोक लगा दी। इसके बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देकर 7 फरवरी से होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में वेन्यू बदलने की मांग भी की। 7 फरवरी को बांग्लादेश का पहला मैच टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है। टीम 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ने वाली हैं। तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने हैं। वहीं टीम का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल से होना है। KKR ने मुस्तफिजुर को ₹9.2 में खरीदा था, फिर IPL से करने पर विवाद 16 दिसंबर को IPL मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण भारत में मुस्तफिजुर का विरोध होने लगा। अब तक वहां 7 हिंदुओं की हत्या कर दी गई है। बाद में BCCI ने मुस्तफिजुर को IPL खेलने की अनुमति नहीं दी और 3 जनवरी को KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया। आखिर में टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में जानिए ---------------------- क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी में ही IPL मैच होंगे बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही IPL के मुकाबले खेले जाएंगे। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को कर्नाटक सरकार से स्टेडियम में IPL और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी की मंजूरी मिल गई हैं। पढ़ें पूरी खबर...

Continue reading on the app

कराची में 232 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा:PTV ने घरेलू क्रिकेट में 40 रन बचाए, पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद की टीम 37 पर ऑलआउट

पाकिस्तान के कराची में प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी के दौरान 232 साल पुराना फर्स्ट क्लास क्रिकेट का रिकॉर्ड टूट गया। यहां पाकिस्तान टीवी (PTV) टीम ने सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइंस लिमिटेड (SNGPL) के खिलाफ 40 रन का टारगेट डिफेंड कर लिया। पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद की टीम SNGPL 37 रन ही बना सकी और टीम ने 2 रन से करीबी मुकाबला गंवा दिया। पाकिस्तान में 28 दिसंबर 2025 से प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी के मैच खेले जा रहे है। 8 टीमों के बीच होने वाले टूर्नामेंट का फाइनल 12 फरवरी को होगा। 1794 का रिकॉर्ड अब टूटा फर्स्ट क्लास (FC) में लाल गेंद से 4 या 5 दिवसीय क्रिकेट मैच खेला जाता है। FC इतिहास में आज तक कोई भी 40 रन डिफेंड नहीं कर पाई थी। 232 साल पहले 1794 में ओल्डफील्ड ने लॉर्ड्स में MCC के खिलाफ 41 रन डिफेंड किए थे। तब MCC की टीम महज 34 रन पर सिमट गई थी। अली उस्मान ने 9 रन देकर 6 विकेट लिए कराची में पहले बैटिंग करते हुए PTV ने 166 रन बनाए। SNGPL ने अपनी पहली पारी में 238 रन बनाए और 72 रन की बढ़त हासिल कर ली। 2 पारियों के बाद कराची में पिच बिखर गई। PTV अपनी दूसरी पारी में 111 रन ही बना सकी और SNGPL को 40 रन का टारगेट मिला। शान मसूद की कप्तानी वाली SNGPL 37 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान मसूद खाता भी नहीं खोल सके। सैफुल्लाह बंगाश ने 14 रन बनाए, बाकी कोई भी प्लेयर 10 रन तक भी नहीं पहुंच सका। PTV से लेफ्ट आर्म स्पिनर अली उस्मान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 रन देकर 6 विकेट लिए। वहीं तेज गेंदबाज आमद बट ने 4 विकेट चटकाए। टूर्नामेंट में ज्यादा मुकाबले लो-स्कोरिंग रहे इस साल की प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी में ज्यादातर मुकाबले लो-स्कोरिंग ही खेले गए। इस जीत के साथ PTV पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। जबकि SNGPL तीसरे नंबर पर आ गई। PTV ने 4 में से तीसरा मैच जीता, जबकि SNGPL को दूसरी जीत मिली। पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 पोजिशन पर रहने वाली टीमों के बीच 12 फरवरी को फाइनल होगा। टूर्नामेंट में 8 टीमें हैं। ------------------------ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... बांग्लादेश की अब टी-20 वर्ल्डकप में ग्रुप बदलने की मांग टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश ने अब अपना ग्रुप बदलने की मांग की है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ICC से कहा है कि उसे ग्रुप-C की जगह दूसरे ग्रुप-B में शामिल किया जाए। बोर्ड का तर्क है कि ऐसा होने पर बांग्लादेश को अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलने होंगे, इससे यात्रा और सुरक्षा से जुड़ी दिक्कतें कम होंगी। पढ़ें पूरी खबर...

Continue reading on the app

  Sports

दो बल्लेबाजों ने गाड़ा खूंटा और रच दिया इतिहास, अंडर-19 वर्ल्ड कप में बना 328 रन का महारिकॉर्ड

Highest Partnerhip Record in U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के आठवें मुकाबले में श्रीलंकाई ओपनर्स दिमंथा महावितान और विरान चामुदिथा ने इतिहास रच दिया. जापान के खिलाफ मुकाबले में दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 328 रन की साझेदारी हुई. यह इस टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. Sun, 18 Jan 2026 00:23:23 +0530

  Videos
See all

छात्रा ने रेप पर BJP प्रवक्ता से पूछे तीखे सवाल #shortsvideo #aajtak #bjp #hindinews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T18:47:53+00:00

Lawrence Bishnoi Gang targets Singer B Praak:बी प्राक को मिली जान से मारने की धमकी!Punjabi Industry #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T19:00:39+00:00

Reem Shaikh-Vicky Jain बांद्रा में स्पॉट हुए #shortsvideo #aajtak #bollywoodnews #latestnews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T18:49:51+00:00

छात्रा ने Mamata Banerjee को लेकर पूछे तीखे सवाल #shortsvideo #aajtak #mamatabanerjee #latestnews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T19:00:30+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers