Responsive Scrollable Menu

ब्रिटेन में पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग्स का जाल, लंबे समय से चल रहा बाल यौन शोषण

लंदन, 17 जनवरी (आईएएनएस)। ब्रिटेन में सक्रिय पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग्स अपने संगठित नेटवर्क और अल्पसंख्यक समुदायों (खासकर सिख और हिंदू लड़कियों) को निशाना बनाने के लिए कुख्यात रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस सिलसिलेवार शोषण को “ब्रिटिश इतिहास का शांति काल का सबसे बड़ा अपराध और उसे छिपाने की कोशिश” करार दिया है। एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।

रिपोर्ट के अनुसार, ये ग्रूमिंग गैंग्स दशकों से संगठित बाल यौन शोषण (चाइल्ड सेक्सुअल एक्सप्लॉयटेशन—सीएसई) से जुड़े रहे हैं।

नई दिल्ली स्थित ‘द संडे गार्डियन’ (टीएसजी) की रिपोर्ट के मुताबिक, ये गिरोह आम तौर पर 11 से 16 वर्ष की कमजोर लड़कियों को निशाना बनाते हैं। पहले उन्हें प्यार, तोहफों और दोस्ती का लालच दिया जाता है, फिर धीरे-धीरे अलग-थलग कर ब्लैकमेल, धमकियों और मुनाफे के लिए तस्करी जैसे अपराधों में धकेला जाता है।

रिपोर्ट में वेस्ट लंदन के हाउंसलो की एक घटना का जिक्र किया गया है, जहां 15 वर्षीय सिख लड़की का अपहरण कर पाकिस्तानी मूल के लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार किया गया। बताया गया कि लड़की को 34 वर्षीय व्यक्ति के स्वामित्व वाले एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखा गया और उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया गया। इस हमले में कथित तौर पर छह तक आरोपी शामिल थे, जिन्हें एक ग्रूमिंग गैंग का हिस्सा बताया गया है।

यह मामला तब सामने आया, जब घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इसके बाद सिख समुदाय के 200–300 लोग आरोपियों के आवास के बाहर एकत्र हो गए और त्वरित न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। संपत्ति की सुरक्षा में तैनात पुलिस से प्रदर्शनकारियों की झड़प भी हुई। अंततः समुदाय के हस्तक्षेप से लड़की को बचाया गया, जिससे कथित पुलिस निष्क्रियता को लेकर नाराजगी उजागर हुई।

रिपोर्ट में जोर देकर कहा गया है कि यह कोई अकेली घटना नहीं है। इससे पहले भी रॉदरहैम और रोचडेल जैसे ब्रिटेन के कई कस्बों में ऐसे घोटालों ने देश को झकझोर दिया है, जहां हजारों बच्चों के शोषण के मामले सामने आए थे।

2014 की एलेक्सिस जे रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया गया कि 1997 से 2013 के बीच रॉदरहैम में कम से कम 1,400 बच्चों के साथ यौन शोषण हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, अधिकांश आरोपियों की पहचान एशियाई और मुख्य रूप से पाकिस्तानी मूल के लोगों के रूप में हुई थी।

रिपोर्ट में कहा गया, “पीड़ितों ने बेहद भयावह अनुभव साझा किए, जिनमें शहरों के बीच तस्करी, हथियारों से धमकियां और हिंसक बलात्कारों को देखने के लिए मजबूर किया जाना शामिल है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राजनीतिक शिष्टाचार और नस्लवाद के आरोपों के डर ने जांच को प्रभावित किया, जिससे ये गिरोह लंबे समय तक बिना रोक-टोक काम करते रहे।”

पिछले साल ‘द ऑस्ट्रेलिया टुडे’ की एक रिपोर्ट में भी कहा गया था कि ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर हुए आव्रजन-विरोधी प्रदर्शनों के पीछे दशकों से सुलगती नाराजगी रही है। यह नाराजगी राज्य की उन गंभीर विफलताओं से जुड़ी बताई गई, जिनमें ग्रूमिंग गैंग घोटाले भी शामिल हैं, जहां मुख्यतः पाकिस्तानी मूल के लोगों द्वारा कमजोर ब्रिटिश लड़कियों, जिनमें कुछ की उम्र महज 10 साल थी, के साथ संगठित शोषण किया गया।

रिपोर्ट के अनुसार, रॉदरहैम, रोचडेल और टेलफोर्ड जैसे कस्बों में हुई इन कुख्यात घटनाओं ने व्यापक आक्रोश को जन्म दिया। हालांकि, कई प्रदर्शनों में विदेशी-विरोधी बयानबाजी भी देखने को मिली।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

एर्दोगन और सीसी को गाजा 'बोर्ड ऑफ पीस' में शामिल होने का ट्रंप ने दिया न्योता

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी को गाजा बोर्ड ऑफ पीस में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। इसकी जानकारी दोनों ही देशों ने दी है।

यह बोर्ड गाजा के अस्थायी शासन की देखरेख करेगा।

व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को कहा कि उसने ट्रंप की गाजा शांति योजना को लागू करने के लिए एक कार्यकारी पैनल बनाया है, जिसमें अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और तुर्की के विदेश मंत्री हाकान फिदान शामिल हैं।

यह पैनल शासन और क्षेत्रीय कूटनीति से लेकर पुनर्निर्माण वित्तपोषण और निवेश जुटाने तक के पोर्टफोलियो की देखरेख करेगा।

शनिवार को, तुर्की के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि उसे ट्रंप से एक पत्र मिला है, जिसमें एर्दोगन को पैनल में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

इस बीच, मिस्र के विदेश मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ट्रंप के निमंत्रण की समीक्षा की जा रही है।

अलग से, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ब्लेयर ने शनिवार को कहा कि गाजा के पुनर्निर्माण में मदद करने के लिए ट्रंप द्वारा चुने जाने पर वो सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

व्हाइट हाउस के बयान के अनुसार, व्यापक बोर्ड ऑफ पीस रणनीतिक देखरेख प्रदान करेगा, अंतरराष्ट्रीय संसाधनों का समन्वय करेगा, और गाजा के संघर्ष से विकास की ओर ट्रांजिशन के दौरान जवाबदेही सुनिश्चित करेगा।

अमेरिका ने एक अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल तैनात करने और बदलाव के तहत गाजा में शासन, सुरक्षा और पुनर्निर्माण प्रयासों के समन्वय के लिए एक उच्च प्रतिनिधि नियुक्त करने की भी योजना बनाई है।

यह घोषणा जमीन पर लगातार तनाव के बीच हुई है, जिसमें हमास अभी भी हथियार डालने से इनकार कर रहा है। हालांकि अक्टूबर में हासिल किए गए संघर्ष विराम ने बड़े पैमाने पर शत्रुता को कम कर दिया है, लेकिन इसमें छिटपुट झड़पें और हवाई हमले हुए हैं, जिससे स्थायी शांति की संभावना अनिश्चित बनी हुई है।

--आईएएनएस

केआर/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

दुनिया के 5 बॉलर... जिनकी गेंदों पर टेस्ट में कभी नहीं लगा छक्का, दो पाकिस्तानी गेंदबाज भी शामिल, क्या आप जानते हैं नाम

5 bowlers who never conceded a six in test history: टेस्ट को क्रिकेट का सबसे कठिन फॉर्मेट माना जाता है. यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच धैर्य की परीक्षा होती है. क्रिकेट के लंबे इतिहास में कई ऐसे महान गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने अपनी सटीक लाइन-लेंथ से बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में 5 ऐसे खास गेंदबाज भी रहे हैं, जिन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में हजारों गेंदें फेंकी लेकिन किसी भी बल्लेबाज को अपनी गेंद पर छक्का मारने का मौका नहीं दिया. Sun, 18 Jan 2026 05:01:03 +0530

  Videos
See all

BMC Election 2026 Result Update: उद्धव ठाकरे को ले डूबे राज ठाकरे? | BJP | MVA |Shiv Sena (UBT) |MNS #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T00:00:19+00:00

Magh Mela 2026 : Triveni Sangam में Golden Baba | सिर पर Yogi की फोटो, बदन पर ढेर सारा सोना #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T00:00:01+00:00

Iran America War : आखिर Trump क्यों कहा ईरान को 'Thank-You' ? क्याें बदल गए America के सुर? | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T00:00:10+00:00

रायसेन में फिर कार स्टंटबाजी, सतलापुर पुलिस को खुली चुनौती #carstunts #raisen #viralnews #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T00:00:33+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers