स्पेस से लौटने के बाद शनचो-20 क्रू पहली बार मीडिया के सामने आया
बीजिंग, 17 जनवरी (आईएएनएस)। 16 जनवरी की दोपहर के बाद चीनी अंतरिक्ष यात्री अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र ने शनचो-20 क्रू के लिए पेइचिंग एयरोस्पेस सिटी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अंतरिक्ष यात्री छन तुंग, छन चोंगरुई और वांग च्ये स्पेस से लौटने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए।
उन्होंने स्पेसक्राफ्ट की खिड़की पर स्पेस का मलबा आने के बाद आपातकालीन निपटारे के बारे में चर्चा की और स्पेस में रहने के दौरान अपने काम के अनुभव साझा किए।
24 अप्रैल, 2025 को, शनचो-20 क्रू शनचो स्पेसक्राफ्ट में सवार होकर स्पेस में गया, जिसे 5 नवंबर को धरती पर लौटना था। वापसी से पहले अंतिम निरीक्षण के दौरान, क्रू को खिड़की में एक दरार मिली, जिसे स्पेस के मलबे के टकराने की वजह से हुआ माना गया। जमीनी विशेषज्ञों के आंकलन के बाद, शनचो-20 स्पेसक्राफ्ट की वापसी टाल दी गई।
14 नवंबर को, शनचो-20 क्रू शनचो-21 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान में शिफ्ट हो गया और तोंगफेंग लैंडिंग साइट पर लौट आया।
खतरे का पता लगाने से लेकर ट्रांसफर और वापसी पूरी करने तक, और फिर शनचो-22 की स्पेस स्टेशन से सफल डॉकिंग तक, चीन के मानवयुक्त स्पेस प्रोग्राम ने अपनी सुरक्षा और दक्षता के साथ एक संतोषजनक जवाब दिया।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
डीकेपी/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
तारक मेहता की बबीता जी इंडियन नहीं विदेशी लड़के से करेंगी शादी? Munmun Dutta ने खुद किया खुलासा
Munmun Dutta: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जानी-मानी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता जो शो में बबीता जी का रोल निभाकर हर घर में अपनी अलग पहचान बना ली है. एक्ट्रेस अपनी स्टाइल, लुक, और एक्टिंग को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में अपने पर्सनल लाइफ और शादी को लेकर कुछ बात शेयर की है. एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में ये भी बताया की इंडियन से ज्यादा फॉरेनर लड़के अच्छे होते हैं.
बबीता जी ने बताई कैसे चाहिए पति
बबीता जी इंटरव्यू में पूछा गया कि उन्हें कैसे लड़के पसंद हैं? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ' 'मुझे प्यार से प्यार है. अभी तक इसे लेकर क्लियर नहीं हूं कि मुझे शादी करनी है या नहीं. अगर मेरी किस्मत में लिखी होगी, तो शादी होगी. मैं वो लड़की नहीं हूं, जो शादी के पीछे भागे. मेरा बचपन से कभी ये सपना नहीं रहा कि मेरा पति ऐसा होना चाहिए या फिर मेरी शादी ऐसी होनी चाहिए. लड़का गुड लुकिंग होना चाहिए होशियार हो उसके पास पैसा होना कम्युनिकेशन स्किल्स होने चाहिए मैं वो लड़की नहीं हूं जो झूठ बोले मुझे लड़के में ये सारी चीजें चाहिए आजकल मुझे कोरियन एक्टर्स पर बहुत क्रश हो रहा है मुझे वो पसंद आ रहे हैं.
'हिंदुस्तानी मर्द थोड़े अलग होते हैं'
एक्ट्रेस ने आगे इंडियन मर्द नहीं पसंद है इसको लेकर कहा कि, 'मेरी फॉरेनर के साथ अच्छी बॉन्डिंग होती है, क्योंकि हिंदुस्तानी मर्द थोड़े अलग होते हैं फॉरेनर के साथ सबसे अच्छी बात ये होती है कि वो पैदा कहीं होते हैं और रहते कहीं और हैं इससे उनकी सोच पर बहुत असर पड़ता है क्योंकि ट्रैवेल से आपकी सोच बदलती है. वो महिलाओं के साथ बहुत अच्छे से पेश से आते हैं. मुझे लगता है कि बहुत सारी भारतीय औरतें मेरी बात से सहमत होगीं'
ये भी पढ़ें: ‘मैं नहीं मानती कि वो आध्यात्मिक हैं’, कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल को लेकर दिया बड़ा बयान
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation






















