Shivakumar ने दिल्ली और बेंगलुरु में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला देकर दावोस यात्रा रद्द की
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने नयी दिल्ली और बेंगलुरु में आधिकारिक कार्यक्रमों का हवाला देते हुए स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर दी है।
उनके कार्यालय ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘असम विधानसभा चुनाव के संबंध में उपमुख्यमंत्री की कांग्रेस के केंद्रीय स्तर के पदाधिकारियों के साथ कई बैठकें निर्धारित हैं और वह मनरेगा को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ अभियान का नेतृत्व भी कर रहे हैं, जिसके चलते कर्नाटक विधानसभा का पांच दिवसीय विशेष सत्र 22 जनवरी से निर्धारित किया गया है।’’
उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार, शिवकुमार असम विधानसभा चुनाव के संबंध में एक तैयारी बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली में थे और आज शाम उत्तरी कर्नाटक के बीदर जायेंगे। वह पूर्व मंत्री भीमन्ना खंड्रे के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे, जिनका कल देर रात बीदर में 102 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
बाद में, शिवकुमार रात में हैदराबाद होते हुए नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अठारह जनवरी से शुरू हो रहे दावोस शिखर सम्मेलन में भाग न लेने के फैसले और शिवकुमार की दिल्ली वापसी से मौजूदा नेतृत्व की स्थिरता के बारे में अटकलों को बल मिला है।
यह घटनाक्रम कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री शिवकुमार के साथ हुई संक्षिप्त बातचीत की पृष्ठभूमि में आया है, जिससे ये अफवाहें फैलने लगी हैं कि आलाकमान मौजूदा सत्ता संघर्ष पर ध्यान दे सकता है।
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के पांच वर्षीय कार्यकाल का आधा समय 20 नवंबर को पूरा होने के बाद सत्ताधारी पार्टी में नेतृत्व को लेकर खींचतान तेज हो गई है। वर्ष 2023 में सरकार के गठन के समय सिद्धरमैया और शिवकुमार के बीच कथित सत्ता-साझाकरण समझौते ने इस अटकलबाजी को और हवा दी है।
Kashmir में कड़ाके की ठंड जारी, अगले कुछ दिनों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान
कश्मीर में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से यहां ठंड का प्रकोप और बढ़ गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में विशेष रूप से घाटी के ऊपरी इलाकों में बारिश या बर्फबारी का अनुमान जताया है।
विभाग के अनुसार, श्रीनगर में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात दर्ज किए गए तापमान (शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे) की तुलना में कम है।
दक्षिण कश्मीर का शोपियां, घाटी का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां पारा गिरकर शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे तक पहुंच गया। वहीं, पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के तापमान के बराबर ही था। इसके अलावा, उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में तापमान शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा, जो पिछली रात के दर्ज तापमान(शून्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस नीचे) के मुकाबले कम था।
मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। शुक्रवार को यहां मध्यम बर्फबारी भी हुई थी।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घाटी के प्रवेश द्वार काजीगुंड में पारा शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। वहीं, कोकरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे और कुपवाड़ा में शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। कश्मीर घाटी में इस समय ‘चिल्ला-ए-कलां’ का दौर जारी है, जो 40 दिन की भीषण ठंड की अवधि होती है।
इस दौरान हिमपात की संभावना सबसे अधिक होती है इसके साथ ही रात का तापमान भी अक्सर हिमांक बिंदु के नीचे पहुंच जाता है। ‘चिल्ला-ए-कलां’ 21 दिसंबर को शुरू हुआ था और यह 30 जनवरी को समाप्त होगा। इसके बाद ‘चिल्ला-खुर्द’ और ‘चिल्लई-ए-बच्चा’ शुरू होगा।
मौसम विभाग ने कहा है कि एक के बाद एक आने वाले पश्चिमी विक्षोभ कश्मीर को प्रभावित करेंगे, जिसके कारण अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार और रविवार (17 और 18 जनवरी) को ऊंचाई वाले कुछ चुनिंदा इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है, जबकि 19 और 20 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने कहा है कि 21 जनवरी को ऊंचाई वाले कुछ छिटपुट इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है, जिसके बाद 25 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है। इसके साथ ही चेनाब घाटी, पीर-पंजाल श्रेणी और दक्षिण कश्मीर के कुछ जिलों में 23 से 24 जनवरी के बीच भारी बारिश या बर्फबारी होने के आसार हैं।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi

















