Chhattisgarh में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में शीर्ष उग्रवादी समेत दो नक्सली मारे गए
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में शीर्ष उग्रवादी दिलीप बेदजा समेत दो नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिले के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के पहाड़ी जंगलों में तड़के मुठभेड़ शुरू हो गई, जहां सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर नक्सल-विरोधी अभियान पर निकली थी।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस के विशेष कार्य बल और जिला रिजर्व गार्ड इकाइयों के जवान और सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) के जवान इस अभियान में शामिल थे, जिसे मंडलीय समिति के सदस्य बेदजा की क्षेत्र में उपस्थिति के बारे में मिली सूचना के आधार पर शुरू किया गया था।
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए एक अन्य नक्सली की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया, ‘‘अभी तक घटनास्थल से दो नक्सलियों के शव और एके-47 राइफल बरामद की गयी हैं।’’
उन्होंने बताया कि तलाश अभियान अभी जारी है। अधिकारी ने बताया कि बेदजा माओवादियों की राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र समिति में सक्रिय था और कई हमलों में शामिल रहा था।
तीन जनवरी को बीजापुर सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में दो मुठभेड़ों में 14 नक्सली मारे गए थे। पिछले साल छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 285 नक्सली मारे गए थे। केंद्र सरकार ने वामपंथी उग्रवाद को खत्म करने के लिए 31 मार्च की समय सीमा तय की है।
Himachal के मुख्यमंत्री ने केंद्र से व्यस्त सत्र में सेब आयात पर प्रतिबंध लगाने को कहा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नयी दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जुलाई से नवंबर तक सेब उत्पादन के महीनों में सेब के आयात पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया।
उन्होंने शुक्रवार देर शाम हुई इस बैठक में गोयल से अन्य महीनों में सेब के आयात को हतोत्साहित करने के लिए इस पर शुल्क बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने का भी आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने सेब की खेती में लगे लगभग 2.5 लाख किसानों के हितों की रक्षा के लिए केंद्र से हस्तक्षेप का अनुरोध किया और कहा कि राज्य के कुल फल उत्पादन में सेब का योगदान 80 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि इससे 4,500 करोड़ रुपये की वार्षिक आय होती है। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने भी यह मामला उठाया और त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया।
सुक्खू ने फल पर आयात शुल्क में कमी के संबंध में राज्य के सेब उत्पादकों की चिंता से गोयल को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में सेब का आयात लगभग ढाई गुना बढ़ गया है और मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के कारण इसकी मात्रा और बढ़ेगी।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi



















