किशोर कुमार का 53 साल पुराना गाना, अरिजीत सिंह ने 'जेनजी' के लिए किया रीक्रिएट, धर्मेंद्र के प्यार में हीरोइन हुई थी 'ब्लैकमेल'!
नई दिल्ली: विजय आनंद की अंडर-रेटेड फिल्म 'ब्लैकमेल' का रोमांटिक गाना आज भी बहुत पॉपुलर है. 53 साल पुराने गाने को जब अरिजीत सिंह ने युवाओं के लिए रीक्रिएट किया, जो बहुत पसंद किया गया था. मूल गाने को किशोर कुमार ने गाया था, जिसमें धर्मेंद्र और राखी गुलजार रोमांस करते नजर आए थे. संगीत कल्याणजी-आनंदजी ने बनाया था. अरिजीत सिंह के गाए रीक्रिएटेड वर्जन के बोल राजेंद्र कृष्णा ने लिखे थे और संगीत अभिजीत वघानी ने तैयार किया था.
अनुराधा पौडवाल का रोमांटिक गाना, 35 साल पहले जिसने मोहब्बत पर करना सिखाया यकीन, दिल को छू जाता है 5 मिनट का गीत
90 के दशक का रोमांटिक संगीत जब भी याद किया जाता है, ‘ओ मेरे सपनों के सौदागर’ का नाम जरूर लिया जाता है. यह गाना सिर्फ एक प्रेम गीत नहीं, बल्कि मासूम ख्वाहिशों, टूटते-जुड़ते रिश्तों और दिल की जिद का खूबसूरत एहसास है. पर्दे पर आमिर खान और पूजा भट्ट की केमिस्ट्री इस गीत को और भी खास बना देती है, जहां प्यार शिकायतों और मनुहार के बीच पनपता दिखाई देता है. इस गीत की सबसे बड़ी ताकत है अनुराधा पौडवाल की भावनाओं से भरी आवाज, जो हर शब्द को दिल तक पहुंचा देती है. गाने के बोल ऐसे हैं, जैसे कोई अपने सपनों से सीधे बात कर रहा हो. 5 मिनट के इस गाने के बोल सीधे दिल से बात करते हैं, जैसे कोई अपने सपनों से रू-ब-रू होकर इकरार कर रहा हो. यही वजह है कि वक्त के साथ इसकी मिठास कम नहीं हुई. यही वजह है कि तीन दशक बीत जाने के बावजूद यह गाना आज भी रेडियो, प्लेलिस्ट और यादों में जिंदा है. यह गीत साबित करता है कि सच्चा रोमांस कभी पुराना नहीं होता.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18




















