Responsive Scrollable Menu

UPW vs MI WPL 2026: मेग लेनिंग और लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी, यूपी ने मुंबई को दिया 188 का लक्ष्य

UPW vs MI WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 का 10वां मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई की कप्तानी हरमनप्रीत कौर ने यूपी की कैप्टन मेग लेनिंग को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया और खुद गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में यूपी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान मेग लेनिंग और पीवी लिचफील्ड ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलीं. 

यूपी वॉरियर्स की खराब रही शुरुआत

इस मैच में यूपी वॉरियर्स के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए मेग लेनिंग और किरण नवगिरे आईं. टीम की शुरुआत खराब रही और नवगिर पारी की चौथी ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गईं. इसके बाद क्रीज पर आईं पीवी लिचफील्ड ने कप्तान मेग लेनिंग के साथ मिलकर पारी को 124 तक पहुंचाया. इन दोनों ने टीम के लिए अर्धशतकीय पारियां खेलीं. 

लेनिंग और लिचफील्ड ने जड़े अर्धशतक

पीवी लिचफील्ड ने 37 बॉल में 7 चौके और 3 छक्कों के साथ 164.86 की स्ट्राइक रेट के साथ 61 रनों की पारी खेली. लिचफील्ड को अमनजोत कौर ने आउट किया. टीम के लिए मेग लेनिंग ने 45 बॉल में 11 चौके और 2 छक्कों के साथ 70 रनों की पारी खेली. लेनिंग को हेली मैथ्यूज ने अमनजोत कौर के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन की रहा दिखाई. 

नेट और कर ने चटकाए 2-2 विकेट

इन दोनों के अलावा टीम के लिए हरलीन देओल ने 25 रनों का योगदान दिया, जबकि क्लो ट्रायोन ने 21 रनों की पारी खेली. मुंबई की ओर से नेट साइवर ब्रंट ने 2 और अमेलिया कर ने 3 विकेट अपने नाम किए. नेट ने 19वें ओवर में दो बॉल पर दो विकेट अपने नाम किए, जबकि अमेलिया कर ने 20वें ओवर में 3 विकेट हासिल किए. इन दोनों गेंदबाजों ने यूपी को 200 से नीचे रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस 

ये भी पढ़ें : WPL 2026: नए रंग में दिखेगी यूपी वॉरियर्स, आज लड़कियों की शिक्षा के प्रति बढ़ाएगी जागरूकता

Continue reading on the app

ईरान में बढ़ती हिंसा के बीच युद्ध की आहट, अमेरिकी स्ट्राइक की आशंका, भारत ने शुरू किया रेस्क्यू मिशन

ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों ने पूरे मध्य पूर्व में तनाव बढ़ा दिया है. इजराइली अधिकारियों के हवाले से दावा किया गया है कि अगर प्रदर्शनकारियों की हत्याएं जारी रहीं तो मिलिट्री एक्शन संभव है. सूत्रों के अनुसार United States आने वाले दिनों में ईरान पर स्ट्राइक कर सकता है. इसी कारण अमेरिका और Israel दोनों अपनी सैन्य तैयारियों को मजबूत कर रहे हैं.

मिसाइल डिफेंस सिस्टम पर सवाल

इजराइल का आयरन डोम सिस्टम छोटी दूरी के रॉकेट्स को रोकने में सक्षम है, लेकिन ईरान की बैलिस्टिक और हाइपरसोनिक मिसाइलें बड़ी चुनौती बनी हुई हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि जब मैक 15 की रफ्तार से मिसाइलें एक साथ दागी जाती हैं, तो इजराइल के एरो-3 और अमेरिका के THAAD जैसे एडवांस सिस्टम के लिए भी उन्हें पूरी तरह इंटरसेप्ट करना कठिन हो जाता है.

हिंसा में फंसे भारतीयीयों का रेस्क्यू मिशन

ईरान में बढ़ती अशांति का सीधा असर वहां रह रहे विदेशी नागरिकों पर पड़. भारत सरकार ने हालात को देखते हुए तुरंत रेस्क्यू मिशन शुरू किया. India के विदेश मंत्रालय और तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय छात्रों, तीर्थ यात्रियों और कारोबारियों को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास तेज किए.

ईरान से लौटे भारतीयों ने बताया कि हिंसा, इंटरनेट बंदी और फ्लाइट कैंसिल होने के कारण हालात बेहद कठिन थे. कई दिनों तक परिवार से संपर्क नहीं हो सका. इसके बावजूद दूतावास और भारत सरकार की मदद से वे सुरक्षित स्वदेश लौट पाए.

ईरान में भारतीयों की क्या है स्थिति?

हिंसा से पहले के आंकड़ों के अनुसार ईरान की आबादी करीब 9 करोड़ है और वहां 10,700 से अधिक भारतीय रहते हैं. इनमें लगभग 3000 भारतीय छात्र हैं, जिनमें बड़ी संख्या कश्मीर के छात्रों की है. ये छात्र मुख्य रूप से तेहरान, मशहद, कुम और शिराज जैसे शहरों में मेडिकल और धार्मिक शिक्षा के लिए रह रहे थे.

नागरिकों का धन्यवाद

स्वदेश लौटे भारतीय नागरिकों ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री Narendra Modi का आभार जताया. नागरिकों ने कहा कि संकट के समय सरकार ने तेज कार्रवाई करते हुए फ्लाइट्स की व्यवस्था की और सभी को सुरक्षित वापस लाया.

हेल्पलाइन नंबर जारी

भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि ईरान में बदलते हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है. भारतीय दूतावास ने आपात स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं और 24 घंटे सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. सरकार का संदेश साफ है कि दुनिया के किसी भी कोने में संकट में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाना उसकी प्राथमिकता है.

ये भी पढ़ें- अमेरिका ने कूटनीति और सैन्य कदमों के जरिए दुनिया की राजनीति की दिशा बदली : ट्रंप

Continue reading on the app

  Sports

गुजरात की कमजोर गेंदबाजी का मुकाबला बेंगलुरु की धाकड़ बैटिंग से, वडोदरा में बड़ी टक्कर

GG vs RCB Women: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 4 में से चार जीत के साथ विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे लेग के लिए वडोदरा पहुंचीं है। वहीं, गुजरात जायंट्स की मिडिल और डेथ ओवर गेंदबाजी बड़ी चिंता है। Mon, 19 Jan 2026 13:14:28 +0530

  Videos
See all

Farooq Abdullah का महात्मा गांधी पर बड़ा बयान #shorts #viral #timesnownavbharat #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T07:12:10+00:00

Kishtwar Encounter News Live : Jammu Kashnir के किश्तवाड़ में एनकाउंटर ! | Breaking News |Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T07:10:44+00:00

राम मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब #rammandir #ayodhya #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T07:13:23+00:00

Mulayam के बेटे Prateek Yadav का Divorce ऐलान | Aparna Yadav से अलग होने का फैसला #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T07:12:33+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers