U-19 World Cup 2026: भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट के मैदान पर नहीं हुआ हैंडशेक, जानिए वजह
U-19 World Cup 2026: भारत अंंडर-19 और बांग्लादेश अंडर-19 के बीच आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में आज बुलावायो में 7वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने बांग्लादेश के उपकप्तान जवाद अबरार से हाथ मिलाने से मना कर दिया. ये सभी तब हुआ है, जब भारत और बांग्लादेश के बीच राजनैतिक रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं. इससे पहले भारत पाकिस्तान से भी नो हैंडशेक पॉलिस अपना चुका है.
आयुष ने नहीं मिलाया बांग्लादेशी कप्तान से हाथ
दरअसल, इस मैच से पहले बांग्लादेशी कप्तान मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम की तबीयत खराब थी, जिसके चलते वो टॉस के लिए मैदान पर नहीं आए. उनकी जगह पर उप-कप्तान जवाद अबरार टॉस के लिए आए. इस दौरान भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस का सिक्का उछाला और उनसे हाथ मिलाने से मना कर दिया.
Toss news ????️#TeamIndia will bat first in their second group game ???? Bangladesh!️#ICCMensU19WC | #INDvBAN ???? LIVE NOW ➡️ https://t.co/DGP23ftABG pic.twitter.com/5hZ9PFHbFL
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 17, 2026
आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच इन दिनों राजनैतिक रिश्ते ठीक नहीं हैं. इसका असर खेल के मैदान पर भी दिख रहा है. बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध भारत कर रहा है. इसी कड़ी में आईपीएल से बांग्लादेश के पेसर मुस्तफिजुर रहमान को बाहर कर दिया गया.
इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने मैच भारत में खेलने से मना कर दिया. बीसीबी चाहती है कि उसके मैच श्रीलंका में आयोजित कराए जाएं, जहां पहले से ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने मैच खेलने वाली है. अभी तक आईसीसी और बीसीबी के बीच इस मामले को लेकर तकरार जारी है, जबकि आईसीसी ऐसा करने से साफ मना कर चुका है.
खिलाड़ियों के बीच दिखा ऐसा माहौल
अब इस सब का असर आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच में देखने को मिला है. टॉस से लेकर नेशनल एंथम तक दोनों देशों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से बात करने और हाथ मिलाने से परहेज किया.
ये भी पढ़ें : वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के क्लब में मारी धमाकेदार एंट्री
UP News: सीएम योगी के क्षेत्र को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत, नए फ्लाईओवर पर मई से फर्राटा भरेंगे वाहन
UP News: योगी सरकार उत्तर प्रदेश के शहरों को जाम से निजात दिलाने के लिए लगातार नए फ्लाइओवरों का निर्माण करा रही है. अब सीएम योगी के क्षेत्र में एक और फ्लाईओवर बनने वाला है. जिससे लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. इस फ्लाईओवर पर इसी साल मई से वाहन फर्राटा भरने लगेंगे. दरअसल, गोरखपुर के पादरी बाजार फ्लाईओवर में 10 गर्डर की लांचिंग हो गई. जबकि शेष 25 गर्डर की लांचिंग के लिए भारी मशीनों के साथ श्रमिक दिन-रात काम कर रहे हैं.
98 करोड़ से ज्यादा की लगात से बनाया जा रहा फ्लाईओवर
इस फ्लाईओवर का निर्माण सेतु निगम द्वारा किया जा रहा है. सेतु निगम के मुताबिक, मार्च तक गर्डर लांचिंग और डेक यानी छत ढलाई एवं सड़क का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद इसी साल मई तक फ्लाईओवर का निर्माण पूरा हो जाएगा और फुर इस फ्लाईओवर पर वाहन दौड़ने लगेंगे. बता दें कि सेतु निगम के अंतर्गत पादरी बाजार में 98.34 करोड़ रुपये की लागत फ्लाईओवर बनाया जा रहा है.
इतनी होगी फ्लाईओवर की लंबाई
इस फ्लाईओवर की लंबाई 569.095 मीटर है. इसमें चौराहे पर लोहे के कंपोजिट गर्डर बनाए जाएंगे, जिसकी लंबाई 36 मीटर होगी. वहीं फोरलेन फ्लाईओवर में चौराहे के दोनों ओर 36-36 मीटर जगह दी जाएगी. वहीं अन्य गर्डर की लंबाई 24 मीटर होगी. जिसमें गर्डर लांचिंग के साथ ही डेक का काम चल रहा है. इस काम के पूरा होते ही एप्रोच मार्ग का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसके निर्माण में दोनों ओर लगे बिजली निगम के 39 पोल और तारों को शिफ्ट किया जाएगा. इस काम के लिए वेंडर की तलाश की जा रही है.
फ्लाईओवर को लेकर क्या बोले अधिकारी?
गोरखपुर के पादरी बाजार में बनाए जा रहे इस फ्लाईओवर को लेकर सेतु निगम के जीएम मिथिलेश कुमार ने बताया कि, पादरी बाजार फ्लाईओवर में गर्डर लांचिंग का कार्य शुरू हो गया है. गर्डर और डेक का कार्य पूरा होते ही एप्रोच और रेलिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा. इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य मई रखा गया है.
ये भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी ने मकर संक्रांति पर इस खास कैलेंडर का किया विमोचन, जानें क्या है इसकी खूबियां
गुलरिहा में बनाया जाएगा कॉम्प्लेक्स
इसके साथ ही गोरखपुर में थाने के पीछे नगर निगम कामर्शियल काम्प्लेक्स कम इंटरटेनमेंट जोन का भी निर्माण किया जाएगा. जहां करीब 5164 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बेसमेंट पार्किंग के साथ चार मंजिला काम्प्लेक्स का निर्माण होगा. जिसकी पार्किंग में 49 दो पहिया वाहन और 34 चार पहिया वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था होगी. जिसकी डिजायन उत्तर प्रदेश जल निगम की कंस्ट्रक्शन एण्ड डिजाइन सर्विसेज की यूनिट ने तैयार की है. इसके प्रस्ताव को राज्य स्तरीय तकनीकी कमेटी से स्वीकृत मिल गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही व्यय वित्त समिति से भी इसे स्वीकृति मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें: UP News: यूपी में की जाएगी 1000 ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर की स्थापना, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation


















