Responsive Scrollable Menu

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका से टकराव के बाद तनाव बढ़ा, डेनमार्क में सैन्य अभ्यास की तैयारियां हुईं तेज

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका से टकराव ने तनाव बढ़ा दिया है. डेनमार्क ने आर्कटिक द्वीप पर अपनी सैन्य तैयारियों को तेज कर दिया है. शुक्रवार को डेनमार्क के दो F-35 फाइटर जेट ने फ्रांस के MRTT टैंकर एयरक्राफ्ट के साथ दक्षिण-पूर्वी ग्रीनलैंड के ऊपर उड़ान भरी. यह ट्रेनिंग मिशन उस समय पर हुआ, जब अमेरिकी धमकियों के बीच डेनमार्क के साथ कई यूरोपीय देशों के सैनिक ग्रीनलैंड में अभ्यास को लेकर पहुंचे. डेनिश आर्मी के अनुसार, फ्रांसीसी मल्टीरोल टैंकर ट्रांसपोर्ट के साथ ट्रेनिंग मिशन का उद्देश्य आर्कटिक की कठिन परिस्थितियों में हवाई रिफ्यूलिंग, लंबी दूरी की उड़ानों और सुरक्षा से जुड़े संयुक्त कार्रवाई का अभ्यास करना था

डेनमार्क की मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एयरक्राफ्ट स्काईडस्ट्रप से सीधे ग्रीनलैंड के पूर्वी तट पर कुलसुके करीब इलाके में गया. फ्रांसीसी टैंकर एयरक्राफ्ट ने ट्रेनिंग में हिस्सा लिया. 

ग्रीनलैंड पर ट्रंप की धमकी

ट्रंप लगातार ग्रीनलैंड को लेकर धमकी देते रहे हैं. इस लेकर वह एक कदम और आगे आ चुके हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने उन उन देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है जो ग्रीनलैंड पर अमेरिका के नियंत्रण का समर्थन नहीं करते हैं. वॉइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि अगर देश ग्रीनलैंड के केस में साथ नहीं देता हैं तो उन पर भारीभरकम टैरिफ लगाया जाएगा. हमें नेशनल सिक्योरिटी को लेकर ग्रीनलैंड की आवश्यकता है. 

इलाके में नियंत्रण जरूर होना चाहिए: ट्रंप 

ट्रंप बीते कई माह से यह रट लगाए ​हुए हैं कि अमेरिका का इस इलाके में नियंत्रण जरूर होना चाहिए. अब वे इस प्रस्ताव का समर्थन नहीं करने वाले देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी दे रहे हैं. ट्रंप की ताजा धमकी यूरोपीय देशों के ग्रीनलैंड में सैनिक भेजे जाने के एक दिन बाद आई. वहीं, डेनमार्क का कहना है कि वह द्वीप की सुरक्षा को लेकर अधिक स्थायी NATO मौजूदगी स्थापित करने की योजनाओं को   आगे बढ़ाने में लगे हैं. 

Continue reading on the app

भारत में बढ़ रहा सर्वाइकल कैंसर का खतरा, इन लक्षणों को अनदेखा न करें: डॉ. मीरा पाठक

नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। भारत में सर्वाइकल कैंसर का खतरा लगातार बढ़ रहा है और यह अब सिर्फ बड़ी उम्र की महिलाओं की बीमारी नहीं रही। भंगेल सीएचसी की सीनियर मेडिकल ऑफिसर और गायनेकोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. मीरा पाठक के अनुसार, हर आठ मिनट में एक महिला की मौत सिर्फ इस कैंसर की वजह से होती है। यह आंकड़ा बहुत चिंताजनक है और अब इस बारे में गंभीरता से सोचने की जरूरत है।

आईएएनएस से खास बातचीत में डॉ. मीरा पाठक ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर का मुख्य कारण एचपीवी वायरस (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) है, खासकर इसके हाई-रिस्क स्ट्रेन्स जैसे टाइप 16 और 18। यह वायरस सेक्स के जरिए फैलता है और इसके करीब 200 प्रकार होते हैं। इनमें से कुछ ही कैंसर पैदा करते हैं। डॉ. पाठक बताती हैं कि लगभग 95 प्रतिशत सर्वाइकल कैंसर के मामले लंबे समय तक एचपीवी इंफेक्शन के कारण होते हैं।

उन्होंने बताया कि कुछ महिलाओं में इसकी संभावना ज्यादा होती है। उदाहरण के लिए, जिन महिलाओं में सेक्सुअल एक्टिविटी जल्दी शुरू होती है, जिनकी प्यूबर्टी जल्दी आती है या जिनकी मेनोपॉज (रजोनिवृत्ति) देर से होती है, उनमें यह बीमारी जल्दी हो सकती है। इसके अलावा, जिनके मल्टीपल सेक्सुअल पार्टनर्स हैं या जिनका हाई पेरेंटिटी, यानी कई बार बच्चा जन्म देने का इतिहास है, उनके लिए भी खतरा बढ़ जाता है।

जीवनशैली संबंधी कुछ आदतें भी इस रिस्क को बढ़ाती हैं। स्मोकिंग, शराब का सेवन, लंबे समय तक ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स का इस्तेमाल या कोई इम्यून सिस्टम कमजोर करने वाली बीमारी जैसे एचआईवी भी सर्वाइकल कैंसर के जोखिम को बढ़ाते हैं।

अब बात करें लक्षणों की। सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती संकेत कई महिलाओं द्वारा अनदेखा कर दिए जाते हैं। सबसे आम लक्षण है एबनॉर्मल वजाइनल ब्लीडिंग, जो सेक्स के बाद पीरियड्स के बीच या मेनोपॉज के बाद हो सकती है। दूसरा लक्षण है फाउल स्मेलिंग वॉटररी डिस्चार्ज, जो अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। वहीं, जैसे-जैसे कैंसर बढ़ता है, तो वजन घटना, पीठ या कमर में दर्द, यूरिन करने में परेशानी और कब्ज जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं।

डॉ. पाठक की सलाह है कि महिलाओं को अपने शरीर के संकेतों पर ध्यान देना चाहिए। कोई भी असामान्य ब्लीडिंग या डिस्चार्ज अनदेखा न करें। समय पर जांच और सावधानी ही इस जानलेवा बीमारी से बचाव का सबसे बड़ा तरीका है।

सर्वाइकल कैंसर से बचाव के दो मुख्य तरीके हैं। पहला है सक्रिय स्क्रीनिंग, जैसे पैप स्मीयर टेस्ट, जिससे शुरुआती बदलावों का पता लगाया जा सकता है। दूसरा है एचपीवी वैक्सीन, जो संक्रमण और कैंसर दोनों से बचाव करती है। डॉक्टर सुझाव देते हैं कि युवा और मध्य आयु वर्ग की महिलाएं इसे जरूर लगवाएं।

अगर स्क्रीनिंग में कोई एबनॉर्मलिटी आती है, तो आगे की जांच में कोलपोस्कोपी या सर्वाइकल बायोप्सी की जाती है। इसके बाद अगर कैंसर पाया जाता है तो उसकी स्टेजिंग की जाती है। शुरुआती स्टेज में केवल सर्जरी (हिस्ट्रेक्टोमी) की जा सकती है, जबकि एडवांस्ड स्टेज में सर्जरी के साथ रेडिएशन या कीमोथेरेपी दी जाती है। स्टेजिंग के आधार पर डॉक्टर सबसे सही इलाज तय करते हैं।

डॉ. पाठक कहती हैं कि जागरूकता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। कई महिलाएं शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज कर देती हैं और यही देर उन्हें जानलेवा साबित कर सकती है। इसलिए अगर किसी महिला को ब्लीडिंग, अजीब डिस्चार्ज, बैक पेन या वजन में अचानक कमी नजर आए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

--आईएएनएस

पीआईएम/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

  Sports

IND vs NZ 3rd ODI: टीम इंडिया का अभेद किला है इंदौर का होलकर स्टेडियम, निर्णायक मुकाबले से पहले जानें कितने जीते और हारे?

IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने यहां सात वनडे मैच खेला है। आइए जान लेते हैं टीम इंडिया का इंदौर में कैसा रिकॉर्ड रहा है। Sat, 17 Jan 2026 23:44:30 +0530

  Videos
See all

Cab Driver Murder Case Solved After 13 Months | कैब मालिक का कत्ल: 13 महीने बाद खुला खौफनाक राज! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T20:00:41+00:00

Iran America Conflict: 1 बजते ही ईरान के लिए भारत का बहुत बड़ा ऐलान! Khamenei PM Modi | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T19:30:16+00:00

Iran America Conflict: 2 बजते ही ईरान पर अमेरिका का बहुत बड़ा फैसला? Khamenei PM Modi | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T20:30:06+00:00

Bengal Politics News: अभी अभी ममता बनर्जी पर बहुत बड़ी खबर? | Mamata Banerjee | Breaking News | Top #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T19:45:01+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers