Responsive Scrollable Menu

Yes Milord: Romeo & Juliet क्लॉज़ क्या है? POCSO Act इससे हो जाएगा कमजोर

विलियम शेक्सपियर के मशहूर नाटक रोमियो एंड जूलियट की कहानी तो आपने सुनी ही होगी। वे दो ऐसे स्टार क्रॉस प्रेमी थे जिनके परिवार एक दूसरे के कट्टर दुश्मन थे। मोहब्बत सच्ची थी लेकिन परिवारों के बीच ऐसी दुश्मनी थी कि आखिर में दोनों प्रेमी मौत को गले लगा लेते हैं। आज सदियों बाद भारत की सबसे बड़ी अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट के गलियारों में फिर से रोमियो एंड जूलियट का नाम गूंज रहा है। कारण इलाहाबाद हाईकोर्ट का एक फैसला जिसमें यौन शोषण से जुड़े एक मामले में अदालत ने लड़के को रिहा कर दिया क्योंकि लड़की की ओर से बताई जा रही उम्र और उसके स्कूल के सर्टिफिकेट में काफी अंतर था। यह फैसला यूपी सरकार को ठीक नहीं लगा। उसे लगा कि मामला पोक्सो एक्ट का है और इसी के तहत फैसला सुनाया जाना चाहिए था। ऐसे में यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील की। जिसे सुनते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिए। समाज की सच्चाई और कागजों की सच्चाई में फर्क को समझा और क्लॉज़ इंट्रोड्यूस किया रोमियो जूलियट क्लॉज़। यह रोमियो जूलियट क्लॉज़ की जरूरत क्या है? और यह है क्या? यह किस तरह काम करेगा? पोक्सो एक्ट पहले कैसा था? अब इस क्लॉज़ के जुड़ने के बाद कैसा हो जाएगा? 

क्या है पूरा मामला

पूरी कहानी उत्तर प्रदेश के शामली के एक मामले से शुरू होती है। आरोप था कि नाबालिक लड़की से एक शख्स ने कई बार रेप किया और कट्टे के दम पर उसके अश्लील वीडियो बना लिए जिसके जरिए वो लड़की को ब्लैकमेल भी करता था। इस ब्लैकमेलिंग के दम पर वो 6 महीने तक नाबालिक लड़की से रेप करता रहा। 2 दिसंबर 204 को मामले में एफआईआर लिखी गई। मामला सेशन कोर्ट में गया जहां आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी गई। मगर अप्रैल 2025 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कुछ तर्कों के साथ आरोपी को जमानत दे दी। जैसे लड़की की उम्र कंफर्म नहीं थी। माने वो 18 साल से ज्यादा हो सकती थी। यानी पॉक्सो एक्ट नहीं लगता। हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि पॉक्सो एक्ट के हर केस में जांच की शुरुआत में ही पीड़ित का मेडिकल एज डिटरमिनेशन टेस्ट यानी उम्र तय करने वाली डॉक्टरी जांच अनिवार्य रूप से कराई जाए और उसकी रिपोर्ट बेल की सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश की जाए। यूपी सरकार इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चली गई। 

इसे भी पढ़ें: Suvendu Adhikari ने Mamata Banerjee पर ठोका 100 करोड़ का मानहानि केस कोयला घोटाले के आरोपों पर छिड़ी कानूनी जंग

सुप्रीम कोर्ट बोला- किशोरों की भलाई के लिए कदम

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इन कानूनों का इस्तेमाल केवल बच्चों को यौन शोषण से बचाने के लिए ही नहीं किया जा रहा है, बल्कि किशोरों के बीच वास्तविक सहमति से बने संबंधों के मामलों में भी इनका प्रयोग किया जा रहा है। कोर्ट ने यह भी कहा कि परिवार अक्सर इन संबंधों का विरोध करते हैं और कई मामलों में किशोरों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज कराते हैं।

सुरक्षा बनाम व्यक्तिगत स्वतंत्रता

पीओसीएसओ अधिनियम के तहत, 18 वर्ष से कम आयु के किसी भी व्यक्ति को बच्चा माना जाता है। यह अधिनियम यौन कृत्यों के लिए नाबालिग की सहमति को मान्यता नहीं देता है। इसलिए, 18 वर्ष से कम आयु के किसी भी व्यक्ति से संबंधित कोई भी यौन गतिविधि स्वतः ही अपराध मानी जाती है, चाहे वह सहमति से हो या शोषणकारी न हो। अपने फैसले में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि पीओसीएसओ न्याय का एक गंभीर निरूपण है, लेकिन इसके दुरुपयोग ने "समाज में एक गंभीर खाई पैदा कर दी है। न्यायालय ने बताया कि इस अधिनियम का अक्सर परिवारों द्वारा युवाओं के बीच संबंधों का विरोध करने के लिए उपयोग किया जाता है। 

इसे भी पढ़ें: Mukul Roy को Supreme Court से बड़ी राहत, Calcutta HC के अयोग्यता वाले फैसले पर रोक

परिवर्तन की मांग

कानून में संशोधन की मांग नई नहीं है, लेकिन यौन अपराधों के अभियोजन में महिलाओं के लिए सुरक्षा और बचाव से संबंधित सर्वोच्च न्यायालय में लंबित एक जनहित याचिका के कारण इसे बल मिला है। इस मामले में, न्यायालय की सहायक अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने सहमति की आयु को कम करने या अपवादों को शामिल करने की वकालत की है। पिछले वर्ष दायर अपनी लिखित दलीलों में जयसिंह ने तर्क दिया कि वर्तमान व्यापक अपराधीकरण संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 19 और 21 के तहत किशोरों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है। उन्होंने कहा कि 16 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों में अपनी यौन स्वायत्तता के संबंध में निर्णय लेने की "विकसित होती क्षमता" होती है। सामान्य कानून के परिपक्व नाबालिग सिद्धांत का हवाला देते हुए, उन्होंने तर्क दिया कि 18 वर्ष से कम आयु के सभी लोगों को सहमति देने में असमर्थ मानना ​​वैज्ञानिक वास्तविकता और यौवन की जैविक शुरुआत की अनदेखी है। जयसिंह ने आयु में निकट अपवाद का प्रस्ताव रखा। इस कानूनी व्यवस्था के तहत, यदि दोनों पक्ष किशोर हैं उदाहरण के लिए, एक 16 वर्षीय और एक 17 वर्षीय और यह कृत्य आपसी सहमति से हुआ है, तो इसे अपराध नहीं माना जाएगा। इससे बिना किसी दबाव के बने संबंधों के लिए युवा लड़कों को पीओसीएसओ अधिनियम के तहत कारावास से बचाया जा सकेगा।

सरकार का यथास्थिति बनाए रखने का रुख

केंद्र सरकार ने सहमति की आयु में किसी भी प्रकार की कमी या विधायी अपवादों के लागू होने का विरोध किया है। इस मामले में अदालत के समक्ष अपनी दलीलों में सरकार ने तर्क दिया कि 18 वर्ष की आयु एक "सोच-समझकर लिया गया" विधायी निर्णय है, जिसका उद्देश्य बच्चों के लिए एक अप्रतिबंधित सुरक्षा कवच बनाना है। सरकार का तर्क था कि नाबालिगों में सार्थक सहमति देने की कानूनी और विकासात्मक क्षमता नहीं होती। उसने कहा कि एक सख्त जवाबदेही ढांचा—जहां सहमति का कोई महत्व नहीं है, आवश्यक है, क्योंकि बच्चे भरोसेमंद पदों पर बैठे वयस्कों द्वारा हेरफेर और दबाव के शिकार हो सकते हैं। सरकार ने आशंका व्यक्त की कि अपवाद लागू करने या सहमति की उम्र कम करने से सहमतिपूर्ण संबंधों की आड़ में बाल शोषण और तस्करी के लिए रास्ते खुल सकते हैं। चूंकि यह अधिनियम बाल शोषण की विशिष्ट समस्या के निवारण के लिए बनाया गया था, इसलिए आयु सीमा को कम करने से वही समस्या फिर से उत्पन्न हो जाएगी जिसे हल करने का प्रयास इस कानून ने किया था।

Continue reading on the app

ईरान के 'चाबहार' से पीछे हटा भारत? विदेश मंत्रालय ने इस पर जो कहा, ट्रंप के उड़ जाएंगे होश!

ईरान के चाबहार बंदरगाह को लेकर भारत सरकार ने साफ किया है कि वह इस मुद्दे पर अमेरिका के लगातार संपर्क में है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि चाबहार से भारत के पीछे हटने की खबरें सही नहीं हैं। प्रवक्ता ने बताया कि 25 अक्टूबर 2005 को अमेरिका के ट्रेजरी विभाग ने ईरान से जुड़े कुछ प्रतिबंधों में छूट दी थी। यह छूट 26 अप्रैल 2026 तक वैध है।भारत इसी व्यवस्था के तहत अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रहा है। हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत ने चाबहार से साझेदारी खत्म कर दी है। रिपोर्ट के बाद विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाए थे। विदेश मंत्रालय ने कहा-चाबहार बंदरगाह भारत के लिए बेहद अहम है, क्योंकि इसके जरिए भारत को अफगानिस्तान और सेंट्रल एशिया तक सीधी कनेक्टिविटी मिलती है। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि भारत और ईरान के ऐतिहासिक संबंध रहे हैं और भारत वहां के हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।
भारत द्वारा अपने हितों की रक्षा के लिए उठाए गए कदम
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि भारत परियोजना में प्रत्यक्ष हिस्सेदारी कम करने के लिए अपने द्वारा प्रतिबद्ध 120 मिलियन डॉलर की राशि को स्थानांतरित करने सहित कई विकल्पों पर विचार कर रहा है। एक अन्य संभावना जिस पर चर्चा चल रही है, वह है चाबहार परियोजना के विकास को जारी रखने और भारतीय सरकार पर जोखिम को कम करने के लिए एक नई इकाई का गठन करना। इस परियोजना के रणनीतिक महत्व और भारत, ईरान, अफगानिस्तान, रूस, मध्य एशिया और यूरोप को जोड़ने वाले 7,200 किलोमीटर लंबे परिवहन नेटवर्क, अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे (INSTC) में इसकी संभावित भूमिका के कारण भारत इसके प्रति प्रतिबद्ध है।

इसे भी पढ़ें: 'ग्रीनलैंड पर जो देश बीच में आयेगा उस पर टैरिफ ठोंकेगे', यह साधारण बयान नहीं, दुनिया को ट्रंप की खुली धमकी है

भारत के लिए चाबहार पोर्ट कितना अहम है?

ईरान का चाबहार पोर्ट भारत के लिए बेहद अहम ट्रेड हब है। 2016 से भारत ने यहां पर निवेश किया है। इस पोर्ट को विकसित करने के लिए हमने 4,700 करोड़ रुपए का निवेश किया हुआ है। भारत पोर्ट्स ग्लोबल लिमिटेड के पास चाबहार के शाहिद टर्मिनल का संचालन है।चाबहार पोर्ट से भारत को पाकिस्तान को बाइपास कर अफगानिस्तान और सेंट्रल एशिया के गणराज्यों में पहुंच मिलती है। भारत को चाबहार पोर्ट से नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर के जरिए कनेक्टिविटी भी मिलती है। हाल में भारत ने उज्बेकिस्तान से चाबहार से ट्रेड की वार्ता की थी।

इसे भी पढ़ें: Trump Nobel Controversy: छिन जाएगा ट्रंप का नोबेल? पुरस्कार समिति ने किया साफ

चाबहार पोर्ट पर अब तक अमेरिका रवैया क्या रहा?

2018 में ट्रम्प ने ईरान पर प्रतिबंधों की घोषणा के बाद भी भारत को इस पोर्ट को विकसित करने पर कोई रोकटोक नहीं की थी। बाद में बाइडेन ने भी छूट जारी रखी। ट्रम्प ने 29 सितंबर को छूट हटाने के आदेश दिए फिर अक्टूबर में छूट को अप्रैल 2026 तक बढ़ा दिया।

Continue reading on the app

  Sports

IND vs NZ तीसरा वनडे: इंदौर में आज सीरीज पर कब्जे की जंग, होल्कर के अजेय किले पर टीम इंडिया की नजर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला आज (रविवार, 18 जनवरी) इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा। सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में यह मैच जीतने वाली टीम ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगी। भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला प्रतिष्ठा का … Sun, 18 Jan 2026 07:43:43 GMT

  Videos
See all

Rain Alert: 72 घंटों में होगी भयंकर बारिश, यूपी-दिल्ली में कैसा मौसम? | Delhi Weather | UP Weather #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T02:45:01+00:00

Mamata Banerjee पर Adhir Ranjan Chowdhury का हमला, प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर TMC को घेरा #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T02:35:52+00:00

Breaking News: दिल्ली में एक बार फिर AQI 400 के पार, Grap-4 की पाबंदी लागू | Delhi Pollution #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T02:37:15+00:00

Manikarnika Ghat Controversy | CM Yogi बोले– दुष्प्रचार और AI वीडियो से गुमराह किया जा रहा #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T02:39:43+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers