आयुर्वेद में भृंगराज को सदियों से बालों की समस्याओं का रामबाण माना जाता है। यह आज भी अपनी अद्भुत शक्तियों के लिए जाना जाता है। दादी-नानी के जमाने में लोग भृंगराज की पत्तियां तोड़कर लाते और उनसे तेल बनाते थे। लेकिन आज भी आप इसको आसानी से अपने घर के बगीचे में उगा सकती हैं।
बता दें कि भृंगराज तेल में मौजूद पोषक तत्व बालों को अंदर से मजबूत बनाने का काम करता है और बालों को झड़ने से रोकता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको घर पर भृंगराज तेल बनाने और इसके इस्तेमाल के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आप भी इसका इस्तेमाल करके अपने बालों को लंबा, घना और मजबूत बना सकते हैं।
जानिए भृंगराज तेल के फायदे
बालों को मजबूत बनाता है।
बालों को काला और चमकदार बनाता है।
बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है।
बालों का झड़ना रोकता है।
डैंड्रफ को दूर करता है।
स्कैल्प को क्लीन रखता है।
बालों को समय से पहले सफेद होने से बचाता है।
सामग्री
भृंगराज की पत्तियां- 50 ग्राम (ताजी या सूखी)
नारियल का तेल- 250 मिली लीटर
पानी- 1 कप
ऐसे बनाएं भृंगराज तेल
अगर आप ताजी पत्तियों का इस्तेमाल कर रही हैं, तो पहले इनको धोकर सुखा लें। आप चाहें तो सूखी पत्तियों का भी सीधे इस्तेमाल कर सकती हैं।
भृंगराज की पत्तियों को मिक्सर में पीसकर महीन पाउडर बना लें।
फिर पैन में नारियल तेल गर्म करें और इसमें भृंगराज पाउडर डालकर अच्छे मिलाएं।
अब इस मिश्रण में एक कप पानी डालें और धीमी आंच पर तब तक पकाएं, जब तक पानी आधा न रह जाए या फिर तेल का रंग गहरा न हो जाए।
जब यह ठंडा हो जाए, तो इसको छन्नी से छान लें और तेल को एक कांच की बोतल में भर लें।
ऐसे करें इस तेल का इस्तेमाल
रात को सोने से पहले बालों और स्कैल्प पर अच्छे से भृंगराज तेल बालों और स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथो से मसाज करें।
भृंगराज तेल को अंडे या दही के साथ मिलाकर हेयर मास्क के रूप में लगाएं।
आप अपने शैंपू में भी भृंगराज तेल को मिलाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।
Continue reading on the app
NABARD Development Assistant Grade-B Recruitment 2026 Author: Sarkari Exam Team Tag: Graduate Job Short Information : National Bank For Agriculture and Rural Development (NABARD) has released the notification for the post of Development Assistant Grade-B. This recruitment has been issued for 162 posts. Online applying process for NABARD Development Assistant Grade-B Recruitment 2026 has started ...
The post NABARD Development Assistant Grade-B Online Form 2026 appeared first on Sarkari Exam.
Continue reading on the app