आज आदिवासी संगठनों का झारखंड बंद:सड़कों पर उतरे संगठन के लोग, टायर जला कर किया विरोध, गाड़ियों की संख्या हुई कम
खूंटी में पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में आज आदिवासी संगठनों ने झारखंड बंद बुलाया है। इस बंद को 16 आदिवासी संगठनों ने समर्थन दिया है। हांलाकि बंद का व्यापक अवसर को देखने को नहीं मिल रहा है। खूंटी, सिमडेगा और आसपास के इलाकों में सड़कों पर गाड़ियों की संख्या कम दिख रही है। खूंटी से सटे इलाके में सड़क पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। रामगढ़, चाईबासा, जमशेदपुर जैसे जिलों में बंद का असर काफी कम दिख रहा है। खूंटी में सुरक्षा के हैं विशेष इंतजाम दरअसल, आज के बंद का केंद्र खूंटी है इस वजह से यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बंद के मद्देनजर जिला प्रशासन ने खूंटी जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में कुल 42 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। एसडीओ कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार खूंटी सदर प्रखंड के हुटार, बिरहू, पिपराटोली, शिम्बुकेल, सेरेंगडीह, बस स्टैंड, उपर चौक, नीचे चौक, तमाड़ मोड़, बगडू चौक, कर्रा रोड, चुकरु मोड़ और चलांगी स्थित श्राद्ध कार्यक्रम स्थल पर दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। जामताड़ा में भी दिख रहा झारखंड बंद का असर आदिवासी नेता और पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में आदिवासी समाज ने जामताड़ा जिले के गोविंदपुर साहिबगंज नेशनल हाईवे में पोसोई मोड़ पर विभिन्न आदिवासी समाज संगठनों के द्वारा हाईवे को जाम किया गया। इस दौरान हाइवे पर बड़ी-बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गई। कई किलोमीटर दूर तक गाड़ियां खड़ी हैं। मौके पर जामताड़ा पुलिस प्रशासन पहुंची है। गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा में सड़क पर उतरे समर्थक सुबह से गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा जिला में परिवहन चालू रहा। दुकानें भी खुली लेकिन दोपहर के करीब गुमला के टावर चौक के पास आदिवासी संघर्ष समिति के देवेंद्र लाल उरांव के नेतृत्व में सड़क पर उतरकर टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं कामडारा प्रखंड व सिसई में भी सड़क में उतरकर जगह-जगह पर वाहनों के परिचालन को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। सिमडेगा में भी कुछ देर के सड़क पर उतरकर प्रदर्शनकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इन संगठनों ने दिया समर्थन इस बंद को आदिवासी महासभा, आदिवासी जनपरिषद, आदिवासी समन्वय समिति, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, केंद्रीय सरना समिति, संपूर्ण आदिवासी समाज, सोगोम तमाड़ समिति, एदेश सांगा पड़हा संयुक्त बाइस पड़हा मुंडा, राजी पड़हा समिति, जिला परिषद अध्यक्ष मसीही गुड़िया, पड़हा समिति, आदिवासी अधिकार समिति, झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा, केंद्रीय महिला सरना समिति, आमया संगठन ने समर्थन दिया है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी और झारखंड छात्र संघ ने भी बंद को समर्थन देने की घोषणा की है। मशाल जुलूस निकाल किया विरोध बंद की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को आदिवासी संगठनों ने रांची के जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अल्बर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला। लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील की। आदिवासी जनपरिषद के अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा ने कहा कि सोमा मुंडा समाजसेवी के साथ 56 गांवों के पारंपरिक ‘एदेल संगा पड़हा राजा’ थे। उन्होंने जल-जंगल, जमीन की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। सात जनवरी को भू-माफिया ने उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, पर मुख्य साजिशकर्ता, शूटर और भू-माफिया अभी भी फरार है। यह आदिवासी समाज के लिए गंभीर चुनौती है। इसीलिए इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए झारखंड बंद का आह्वान किया गया है। रांची शहर के अधिकतर स्कूल बंद झारखंड बंद को देखते हुए राजधानी के अधिकतर स्कूलों में आज छुट्टी है। शहर के प्रमुख स्कूल सरला बिरला पब्लिक स्कूल, केरली धुर्वा, संत कोलंबस स्कूल, जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल, लोयला कॉन्वेंट, बिशप वेस्टकॉट स्कूल, ब्रिजफोर्ड स्कूल, टेंडर हार्ट स्कूल सेक्रेड हार्ट स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल, संत जेवियर्स स्कूल और आचार्यकुलम स्कूल समेत कई स्कूलों ने अभिभावकों को एसएमएस के माध्यम से स्कूलों में छुट्टी की सूचना दे दी है। इसके अलावा कई अन्य स्कूलों ने भी बंद रखने की घोषणा की है।
बीजेपी बोली-₹10 हजार में बांग्लादेशियों-रोहिग्याओं को नागरिकता दे रहीं ममता:इसीलिए ED के छापे से घबरा गईं, वो बंगाल को बांटकर जीत नहीं सकतीं
भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ममता बनर्जी 10 हजार रुपए में बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को नागरिकता दे रही हैं। उन्होंने कहा कि वो भारत के करोड़ों रुपए केवल इसी में खर्च कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि इसी वजह से I-PAC के दफ्तर पर ED के छापे से घबरा गईं और फाइलें छीन कर ले गईं। पात्रा ने कहा- मैं ममता बनर्जी को चेतावनी देना चाहता हूं कि वे बंगाल को बांटकर चुनाव नहीं जीत सकतीं। मुर्शीदाबाद में प्रदर्शन मामले पर संबित ने कहा कि NH-12 को ब्लॉक कर दिया गया है, और सभी रेल सेवाएं रोक दी गई हैं। क्या यह भारत का हिस्सा नहीं है? जब ट्रेनें जलाई जा रही हैं, तो ममता बनर्जी इसे अल्पसंख्यकों का गुस्सा बताकर सही ठहरा रही हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें…
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 





















