Responsive Scrollable Menu

पति मुफ्ती अनस ने किया था Sana Khan का ब्रेनवॉश? अब एक्ट्रेस ने इसे लेकर बताया पूरा सच, खोले कई राज

Sana Khan on Husband Mufti Anas: पॉपुलर फिल्म और टीवी एक्ट्रेस सना खान ने साल 2020 में अचानक शोबिज छोड़कर आध्यात्म का रास्ता अपनाया था, जिससे उनके फैंस और इंडस्ट्री हैरान रह गई थी. इसके बाद उन्होंने इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती अनस सईद से निकाह किया. उस समय यह दावा किया गया था कि सना ने यह फैसला किसी के प्रभाव में आकर लिया है. ऐसे में अब सना खान ने इन सभी दावों पर खुलकर बात की है.

‘ब्रेनवॉश’ के आरोपों पर सना ने रखा अपना पक्ष

जी हां, हाल ही में रश्मि देसाई के पॉडकास्ट में सना खान ने शोबिज छोड़ने, शादी और ‘ब्रेनवॉश’ के आरोपों पर अपना पक्ष रखा. सना खान ने बताया कि उन्होंने अपना निकाह पूरी तरह गुप्त रखा था. उन्होंने कहा, “जब हमारी शादी तय हुई थी, तब यह बात सिर्फ मेरे पैरेंट्स को पता थी. दूल्हे का नाम तक किसी को नहीं मालूम था. जब मैं मेहंदी लगवा रही थी, तो मेहंदी लगाने वाली ने मुझसे दूल्हे का नाम पूछा. मैंने उससे कहा कि इसे खाली छोड़ दो, बाद में लिख लेंगे.”

क्यों छोड़ी शोबिज इंडस्ट्री?

सना ने साफ किया कि इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला उनकी अपनी सोच और आत्मिक बदलाव का नतीजा था. उन्होंने कहा, “मेरी जिंदगी में उस वक्त बड़े बदलाव आ रहे थे. मैं अंदर से एक अलग इंसान बन रही थी. यह फैसला मेरे पति की वजह से नहीं था, बल्कि मेरी अपनी इच्छा थी. उन्होंने सिर्फ मुझे सही दिशा दिखाने में मदद की.”

‘ब्रेनवॉश’ के आरोपों पर क्या बोलीं सना?

सना खान ने उन रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया यूजर्स को भी जवाब दिया, जो कहते हैं कि मुफ्ती अनस सईद ने उनका ब्रेनवॉश किया. सना ने कहा, “कोई भी किसी का ब्रेनवॉश नहीं कर सकता. मैं शांति चाहती थी. पैसा, शोहरत और नाम मिलने के बाद भी इंसान अंदरुनी सुकून ढूंढता है. समय के साथ मैंने बहुत कुछ सीखा और इसलिए अपने रिश्ते को इतनी अहमियत देती हूं. मैं अक्सर अपने पति से कहती हूं कि मुझे उनसे बेहतर इंसान नहीं मिल सकता था. यह फैसला मुश्किल जरूर था, लेकिन मैंने इसे दिल से अपनाया.”

सना खान का करियर

सना खान ने अपने करियर में कई फिल्मों और शोज में काम किया. वह सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’, ‘वजह तुम हो’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ और वेब सीरीज ‘स्पेशल Ops’ में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस 6’ की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. बता दें कि सना खान ने 21 नवंबर 2020 को कोविड काल के दौरान सूरत में मुफ्ती अनस सईद से निकाह किया था. फिलहाल वह दो बेटों की मां हैं और पूरी तरह पारिवारिक और आध्यात्मिक जीवन जी रही हैं.

मुफ्ती अनस सईद का बिजनेस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुफ्ती अनस सईद इस्लामिक स्कॉलर होने के साथ-साथ बिजनेसमैन भी हैं. कहा जाता है कि उनका डायमंड बिजनेस है और वो गुजरात से जुड़े हुए हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी संपत्ति और कारोबार को लेकर बड़े आंकड़े बताए गए हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 

ये भी पढ़ें: बी प्राक को मिली जान से मारने की धमकी, मांगी 10 करोड़ की फिरौती, मैसेज में कहा- 'मिट्टी में मिला दिया जाएगा',

Continue reading on the app

WPL 2026: नए रंग में दिखेगी यूपी वॉरियर्स, आज लड़कियों की शिक्षा के प्रति बढ़ाएगी जागरूकता

WPL 2026:  महिला प्रीमियर लीग 2026 का 10वां मैच यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच नवी मुंबई में दोपहर 3:00 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच में यूपी की टीम नए रंग में नजर आने वाली है. मेग लेनिंग की कप्तानी वाली यूपी वॉरियर्स लड़कियों की शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्पेशल जर्सी पहनकर इस मैच में उतरने वाली है. ये जर्सी देखने में काफी आकर्षक लग रही है, जो कि पिंक और येलो कलर का कॉम्बिनेशन है. 

लड़कियों की शिक्षा के लिए यूवी वॉरियर्स की खास पहल

यूपी वॉरियर्स ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'समृद्धि की बातें उत्तर प्रदेश की हर लड़की के सपने को दिखाती हैं. Educate_Girls के साथ हमारी पार्टनरशिप के जरिए हम इन सपनों को हकीकत में बदल रहे हैं. 17 जनवरी को हमारे साथ जुड़ें, जब हम उनके सीखने और लीड करने के अधिकार को सपोर्ट करने के लिए एक खास मैच के लिए मैदान में उतरेंगे'.

यूपी ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, 'दो जर्सी, एक वाइब्रेंट शेड, और लाखों सपने. हमें जापान की नेशनल टीम की जर्सी का रंग बहुत पसंद है. यह हमें याद दिलाता है कि हम कल अपनी स्पेशल पिंक जर्सी क्यों पहन रहे हैं. यह हर लड़की के लिए शिक्षा के लाइफलॉन्ग वादे को सपोर्ट करने के लिए है'.

 

अब तक डब्ल्यूपीएल में यूपी वॉरियर्स ने 4 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 3 मैचों में हार मिली है. यूपी अपना सिर्फ 1 मैच जीत पाई है. वो प्वाइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. जबकि मुंबई की टीम 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार के साथ 4 अंक लेकर दूसरे स्थान पर मौजूद है.

 

ये भी पढ़ें : RCB vs GG WPL 2026: श्रेयंका पाटिल ने गेंद से मचाया धमाल, आरसीबी ने गुजरात को 32 रनों से दी मात

Continue reading on the app

  Sports

बाबर आजम के बाद मोहम्मद रिजवान की भी बीबीएल में बेइज्जती, मुंह दिखाने लायक नहीं बचा पाकिस्तानी

Mohammad Rizwan BBL 2025-26: बिग बैश लीग 2025-26 में पाकिस्तानी प्लेयर्स अपनी टीमों के लिए सिरदर्द बन गए हैं. खास तौर से मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की टूर्नामेंट में खूब बेइज्जती हो रही है. स्टीव स्मिथ और बाबर आजम के बीच हुए स्ट्राइक विवाद के बाद अब मोहम्मद रिजवान ने भी धीमी पारी खेलकर अपनी नाक टकवाई है. बीबीएल में रिजवान मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेल रहे हैं. Sat, 17 Jan 2026 13:39:09 +0530

  Videos
See all

Delhi के कर्तव्य पथ पर Republic Day Parade की रिहर्सल जारी। #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T08:34:42+00:00

BMC Election Result Big Breaking Live : बीएमसी रिजल्ट आने के बाद टेंशन में Thackeray Brothers! | MVA #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T08:40:09+00:00

BMC Election में BJP की जीत को लेकर Asaduddin Owaisi ने दिया बड़ा बयान | Top News | BJP Win | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T08:45:08+00:00

Singer B Praak Death Threat: लॉरेंस के टारगेट पर बी-प्राक ! | Lawrence Bishnoi | Breaking News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T08:39:31+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers