आज का पंचांग, 17 जनवरी 2026: माघ चतुर्दशी तिथि, शनिवार व्रत, व्याघात योग, शनिदेव पूजा से मिटेंगे कष्ट! देखें मुहूर्त, भद्रा, अशुभ समय
Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 17 January 2026: आज माघ कृष्ण चतुर्दशी तिथि, मूल नक्षत्र, विष्टि करण, व्याघात योग बना है. आज के दिन शनिवार व्रत और शनिदेव की पूजा है. व्याघात योग में कोई भी शुभ काम नहीं करते हैं. भद्रा सुबह में लग रही है. आइए पंचांग से जानते हैं आज के मुहूर्त, अशुभ समय आदि.
‘मर्दानी 3' में रानी मुखर्जी की लड़ाई सबसे ज्यादा खतरनाक:शातिर महिला विलेन से होगा मुकाबला, बोलीं- काली-दुर्गा से किरदार निभाने की ताकत मिलती है
'राजा की आएगी बारात' से लेकर 'मर्दानी' तक रानी मुखर्जी ने हमेशा समाज को झकझोरने वाली कहानियां चुनीं। इस बार रानी मुखर्जी की लड़ाई फिल्म ‘मर्दानी 3' में सबसे ज्यादा खतरनाक होने वाली है। यह फिल्म 30 जनवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी। हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि ऐसे किरदार निभाने की हिम्मत काली और दुर्गा से मिलती है। ‘मर्दानी’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है रानी मुखर्जी कहती हैं- ‘मर्दानी’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है, ये एक जिम्मेदारी है। शिवानी शिवाजी रॉय लोगों के दिलों में बस चुकी है। हर बार जब मैं इस किरदार में लौटती हूं, तो दबाव होता है कि पहले से ज्यादा सच्चाई और ताकत के साथ आऊं। इस बार लड़ाई और भी खतरनाक है, विषय और भी डरावना है। लेकिन ऐसी कहानियां बार-बार कही जानी चाहिए, क्योंकि जब तक दर्शक इन्हें देखेंगे नहीं, तब तक ऐसी फिल्में बनती नहीं रहेंगी। दुर्गा-काली की कहानियां सुनकर बड़े हुए हैं रानी मुखर्जी ने 'राजा की आएगी बारात' से लेकर 'मर्दानी 3' तक ऐसे मुश्किल टॉपिक्स चुने हैं, जो समाज को झकझोर कर रख देते हैं। रानी मुखर्जी कहती हैं- ऐसे किरदार निभाने की हिम्मत मम्मी और काली- दुर्गा से मिलती है। हम लोग बचपन से काली और दुर्गा को पूजते आए हैं। दुर्गा-काली की कहानियां सुनकर बड़े हुए हैं। जिन्होंने देवताओं की मदद की और असुरों का संहार किया। हम बंगालियों में यह अंदरूनी शक्ति अवचेतन अवस्था में बचपन से ही बसी रहती है। इस बार सामना शातिर महिला विलेन से मर्दानी 3 यश राज फिल्म्स की सफल फ्रैंचाइजी का तीसरा भाग है, जिसमें रानी मुखर्जी एक बार फिर निडर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के रोल में लौटी हैं। जो देश की कई लापता लड़कियों को बचाने के मिशन में जुटी हैं। इस बार शिवानी का सामना एक निर्दयी, शक्तिशाली और शातिर महिला विलेन से होगा, जिसके खिलाफ वह मासूम जिंदगियों के लिए एक हिंसक और बेरहम लड़ाई लड़ती नजर आएंगी। दर्शकों की सपोर्ट से सच्ची कहानियां लाने की हिम्मत होती है रानी मुखर्जी कहती हैं- मेरे जैसे आर्टिस्ट तभी ताकतवर बन पाते हैं जब फिल्में चलती हैं। इसलिए जब भी मैं ऐसी सच्ची कहानियां लेकर आती हूं, दर्शकों को इन्हें सराहना होगा और सुपरहिट बनाना होगा। तभी मैं अगली फिल्म ला पाऊंगी। मैं इसी लिए समाज के सच्चे मुद्दों, जैसे मानव तस्करी, महिला सुरक्षा और अपराध पर आधारित कठिन कहानियां चुन पाती हूं। जब दर्शकों का सपोर्ट मिलता है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18




















