RCB vs GG WPL 2026: श्रेयंका पाटिल ने गेंद से मचाया धमाल, आरसीबी ने गुजरात को 32 रनों से दी मात
RCB vs GG WPL 2026: डब्ल्यूपीएल 2026 के 9वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स को 32 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही आरसीबी ने टूर्नामेंट में तीसरे मैच में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली है. जबकि गुजरात की डब्ल्यूपीएल के चौथे संस्करण में दूसरी हार है. इस मैच में आरसीबी के लिए जीत की हीरो राधा यादव रहीं, जिन्होंने बल्ले के साथ अर्धशतकीय पारी खेली और टीम के लिए किफायती गेंदबाजी भी की.
आरसीबी ने चटाई गुजरात को धूल
इस मैच में गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर ने टॉस जीता और आरसीबी की कप्तानी मंधाना को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. गुजरात की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.5 ओवर में 150 पर ऑलआउट हो गई और 32 रनों से मुकाबला हार गई. आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल ने 3.5 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट चटकाए.
गुजरात की शुरुआत रही खराब
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जीत के लिए मिले 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए गुजरात जायंट्स की ओर से बेथ मूनी और सोफी डिवाइन पारी की शुरुआत करने के लिए आईं. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 3.4 ओवर में 37 रन जोड़े. टीम को पहला झटका सोफी डिवाइन के रूप में लगा, जो 8 रन बनाकर अरुंधति रेड्डी का शिकार बनी. इसके बाद 27 रनों के निजी स्कोर पर बेथ मूनी श्रेयंका पाटिल को अपना विकेट थमा बैठी.
ये खिलाड़ी सस्ते में लौटे पवेलियन
इसके बाद कनिका आहूजा (16), एश्ले गार्डनर (3), जॉर्जिया बेरहम (13) और काश्वी गौतम (18) भी पवेलियन लौट गईं. टीम भारती फूलमाली ने शानदार खेल दिखाया और 30 बॉल में 3 चौके और 3 छक्कों के साथ 39 रनों की पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं. उन्हें लॉरेन बेल ने ग्रेस हैरिस के हाथों कैच आउट कराया. जीजी के लिए तनुजा कंवर ने 21 रनों का योगदान दिया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाईं. आरसीबी के लिए लॉरेन बेल ने 3 विकेट लिए.
राधा और ऋचा ने खेली बेहतरीन पारी
इससे पहले आरसीबी के लिए राधा यादव और ऋचा घोष ने शानदार पारियां खेलीं, जिसकी बदौलत टीम 182 के लक्ष्य तक पहुंच पाई. टीम के लिए ऋचा घोष ने 28 बॉल में 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 44 रनों की धमाकेदार पारी खेली. आरसीबी के लिए एकमात्र अर्धशतकीय पारी राधा यादव के बल्ले से आई. राधा ने 47 बॉल में 6 चौके और 3 छक्कों के साथ 66 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि गुजरात के लिए सोफी डिवाइन ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें : मातृत्व की मिसाल! बच्चा गोदी में लेकर रेसिंग ट्रैक पर दिखाया कमाल, जानिए कौन हैं सिमरन शर्मा?
रायपुर बस स्टैंड पर भीषण आग, जलकर खाक हुईं 5 लग्जरी बसें, साजिश की आशंका
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भाटागांव स्थित सुदामा नगर अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड (ISBT) पर देर रात आग का तांडव देखने को मिला. यहां खड़ी पांच लग्जरी स्लीपर बसें धू-धू कर जल गईं. आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटें काफी दूर से देखी जा सकती थीं. इस हादसे में बसों का सिर्फ लोहे का ढांचा ही बचा है, बाकी सब जलकर खाक हो गया.
शरारती तत्वों की हरकत या आपसी रंजिश?
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक पांच बसें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी थीं. पुलिस का कहना है कि शुरुआती तौर पर यह किसी शरारती तत्व की करतूत लग रही है. हालांकि, जांच का एक पहलू 'बस ऑपरेटरों के बीच आपसी विवाद' से भी जुड़ा है. पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है ताकि यह पता चल सके कि आग जानबूझकर लगाई गई थी या यह कोई हादसा था.
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे बड़े सवाल
रायपुर का यह बस स्टैंड एक सार्वजनिक स्थल है, जहां हर दिन हजारों यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों और दूसरे राज्यों के लिए यहां से बसें चलती हैं. इतने बड़े और व्यस्त इलाके में इतनी बड़ी आगजनी होना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है. यात्रियों की सुरक्षा और बसों की निगरानी को लेकर अब बस स्टैंड प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन को जवाब देना होगा. फिलहाल, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगाल रही है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation





















