Responsive Scrollable Menu

शी चिनफिंग ने कनाडा के प्रधानमंत्री से भेंट की

बीजिंग, 16 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग में यात्रा पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाकात की।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन-कनाडा संबंध का स्वस्थ व स्थिर विकास दोनों देशों के मूल हित में है और विश्व शांति, स्थिरता विकास व समृद्धि के लिए लाभदायक भी है। दोनों पक्षों को इतिहास, जनता और विश्व के लिए जिम्मेदाराना रुख अपनाकर चीन-कनाडा नई किस्म वाली रणनीतिक साझेदारी की स्थापना कर द्विपक्षीय संंबंध को स्वस्थ, स्थिर और सतत विकास की पटरी पर बढ़ाना चाहिए ताकि दोनों देशों की जनता को अधिक कल्याण मिले।

शी चिनफिंग ने चीन-कनाडा संबंध पर चार सूत्रीय सुझाव पेश किए। पहला, पारस्परिक सम्मान करने का साझेदार बनना चाहिए। दूसरा, समान विकास का साझेदार बनना चाहिए। तीसरा, विश्वसनीय साझेदार बनना चाहिए। चौथा, पारस्परिक समन्वय करने वाले साझेदार बनना चाहिए। एक विभाजित दुनिया मनुष्यों के सामने आने वाली समान चुनौतियों का सामना नहीं कर सकती है, जिसका मार्ग सच्चे बहुपक्षवाद को लागू करना और मानवता के लिए एक साझा भविष्य के साथ एक समुदाय का निर्माण करना है।

कार्नी ने कहा कि चीन और कनाडा के बीच बड़ी आर्थिक अनुपूरकताएं मौजूद हैं। दोनों के व्यापक समान हित और अवसर हैं। कनाडा चीन के साथ मजबूत और सतत नई किस्म वाली रणनीतिक साझेदारी की स्थापना करने को तैयार है। बहुपक्षवाद विश्व सुरक्षा और स्थिरता की नींव है। कनाडा चीन के साथ बहुपक्षीय समन्वय घनिष्ठ बनाकर बहुपक्षवाद और यूएन की प्रतिष्ठा की सुरक्षा करने और एक साथ विश्व शांति व स्थिरता बनाए रखने को तैयार है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

शालीमार बाग में मकान तोड़ने की कार्रवाई पर AAP का विरोध, संजीव झा ने प्रभावित परिवारों से की मुलाकात

Delhi News: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्वाचन क्षेत्र शालीमार बाग में गरीब परिवारों के मकान तोड़े जाने की कार्रवाई का सख्त विरोध किया है. गुरुवार को AAP के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने शालीमार बाग का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि पार्टी उनके साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने देगी.

गरीब वर्ग के साथ ऐसी कार्रवाई अन्याय समान

संजीव झा ने कहा कि कड़ाके की सर्दी के बीच इस तरह की कार्रवाई बेहद अमानवीय है. जब दिल्ली का तापमान बेहद नीचे है, ऐसे समय में लोगों को बेघर करना गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में हो रही यह कार्रवाई गरीब और कमजोर वर्ग के साथ अन्याय के समान है.

जनता का विश्वास बड़ी ताकत

 यह भी कहा कि सत्ता स्थायी नहीं होती, लेकिन जनता का विश्वास सबसे बड़ी ताकत होता है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने कार्यकाल में दिल्लीवासियों को बेहतर सड़कें, सरकारी स्कूलों में सुधार, मोहल्ला क्लीनिक जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं और बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराया. जनता की उम्मीद हमेशा यही रहती है कि चुनी हुई सरकार उनके हितों की रक्षा करेगी.

सरकार से सुरक्षा व्यवस्था करने की अपील

संजीव झा ने कहा कि मुख्यमंत्री के लिए यह एक बड़ा अवसर था कि वे अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को समझें और उनका समाधान करें. उन्होंने अपील की कि सरकार को चाहिए कि वह गरीब परिवारों के घर तोड़ने के बजाय उनके पुनर्वास और सुरक्षा की व्यवस्था करे.

AAP हर स्तर पर इस मुद्दे को उठाएगी

मौके पर मौजूद लोगों को आश्वासन देते हुए संजीव झा ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को हर स्तर पर उठाएगी. उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में वे सदन के भीतर भी इस विषय को उठाएंगे और जरूरत पड़ी तो सड़क पर उतरकर भी लोगों की आवाज बनेंगे. पार्टी का स्पष्ट संदेश है कि जनता के हक और सम्मान की लड़ाई में वह अंतिम सांस तक साथ खड़ी रहेगी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में वायु गुणवत्ता में गिरावट, सीएक्यूएम ने ग्रैप-3 लागू किया

Continue reading on the app

  Sports

रोहित-विराट पर सवाल उठाने वालों को आकाश चोपड़ा का करारा जवाब

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारतीय बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा के मौजूदा वनडे फॉर्म की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कोहली शायद अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ वनडे फॉर्म में हैं और उन्होंने रविवार को इंदौर में भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के निर्णायक मैच में रोहित को शतक बनाते देखने की इच्छा जताई. एएनआई से बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा के शतक और ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद दक्षिण अफ्रीका सीरीज में उनके अर्धशतकों की सराहना की और कहा कि न्यूजीलैंड सीरीज में क्रीज पर रहते हुए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है Sat, 17 Jan 2026 00:05:53 +0530

  Videos
See all

Why is Jenrick joining Reform UK? | BBC Newscast #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T20:00:33+00:00

Troops and vessels from European Nato allies arrive in Greenland | BBC News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T20:45:03+00:00

BMC Election Result: जीत के बाद Devendra Fadnavis ने किसे फोन किया ? #devendrafadanvis #bmc #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T20:37:03+00:00

BMC Election Result: अन्नामलाई ने दिखा दी राज ठाकरे को हैसियत! #rajthackeray #annamalai #bmc #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T20:05:59+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers