Responsive Scrollable Menu

मिजोरम में अफ्रीकन स्वाइन फीवर के प्रकोप से 2025 में 115 करोड़ रुपए का नुकसान

आइजोल, 16 जनवरी (आईएएनएस)। मार्च से दिसंबर 2025 के बीच अफ्रीकन स्वाइन फीवर (एएसएफ) के प्रकोप के कारण मिजोरम को लगभग 115 करोड़ रुपए का वित्तीय नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मिजोरम के पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग (एएचवीडी) के एक अधिकारी ने बताया कि मार्च से दिसंबर 2025 के बीच एएसएफ से 9,710 से अधिक सूअरों की मृत्यु हो गई, जबकि इस अत्यधिक संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए इसी अवधि में 3,620 से अधिक सूअरों को मार दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि इन मौतों और सूअरों को मारने के कारण राज्य के किसानों को 115 करोड़ रुपए का वित्तीय नुकसान हुआ है।

शीतकालीन मौसम को देखते हुए मिजोरम में एएसएफ के प्रकोप की तीव्रता में फिलहाल काफी कमी आई है।

अधिकारी के अनुसार, एएसएफ का प्रकोप सबसे पहले 21 मार्च, 2021 को दक्षिणी मिजोरम के लुंगलेई जिले के लुंगसेन गांव में बांग्लादेश सीमा के पास से सामने आया था।

मार्च 2021 से अब तक एएसएफ के कारण 72,000 से अधिक सूअरों की मौत हो चुकी है, जिससे 12,500 से अधिक सूअर पालक परिवार प्रभावित हुए हैं और पिछले लगभग पांच वर्षों में कुल मिलाकर 1,011.27 करोड़ रुपए का वित्तीय नुकसान हुआ है।

अधिकारी ने बताया कि बीमारी को और फैलने से रोकने के लिए 2021 से अब तक कुल 52,980 सूअरों को मारा जा चुका है।

केंद्र सरकार ने अब तक प्रभावित सूअर पालकों को 14.51 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया है, जबकि राज्य सरकार ने केंद्र को 24.94 करोड़ रुपए के मुआवजे का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है।

राज्य सरकार ने भी प्रभावित परिवारों को अपनी ओर से मुआवजा दिया है।

2024 में मिजोरम में एएसएफ से सबसे अधिक नुकसान हुआ, जहां सूअर पालकों को अनुमानित 336.40 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। इसके बाद 2021 में 334.14 करोड़ रुपए और 2022 में 210.32 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

2025 में, दक्षिणी मिजोरम का सियाहा जिला सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां 45 गांवों और इलाकों से 3,645 से अधिक सूअरों की मौत की सूचना मिली, जिससे लगभग 1,370 परिवार प्रभावित हुए। संक्रमण को फैलने से रोकने के उपाय के तौर पर जिले में लगभग 970 सूअरों को भी मारा गया है।

सियाहा के अलावा, अन्य प्रमुख प्रभावित जिलों में लॉंग्टलाई, खॉजॉल, हनथियाल, लुंगलेई, ऐजॉल, मामित और चम्फाई शामिल हैं।

मिजोरम सरकार किसानों से सतर्क रहने और एएसएफ के प्रसार को रोकने के प्रयासों में एएचवीडी अधिकारियों के साथ सहयोग करने का आग्रह कर रही है।

राज्य में सूअरों की आबादी के लिए यह अत्यधिक संक्रामक वायरस एक गंभीर खतरा बना हुआ है, इसलिए अधिकारियों के लिए निवारक उपाय सर्वोच्च प्राथमिकता बने हुए हैं। कई एएचवीडी टीमें स्थिति पर बारीकी से नजर रखने और बीमारी को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए नियमित रूप से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि एएसएफ एक अत्यंत खतरनाक और आसानी से फैलने वाली बीमारी है, जिसकी मृत्यु दर बहुत अधिक है और संक्रमित जानवरों में 100 प्रतिशत तक मृत्यु हो सकती है। यह घरेलू सूअरों और जंगली सूअरों को प्रभावित करती है, और इस बीमारी की रोकथाम या नियंत्रण के लिए कोई उपचार या टीका उपलब्ध नहीं है।

हालांकि, एएसएफ मनुष्यों को प्रभावित नहीं करता है।

--आईएएनएस

एमएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

प्रभास की ‘स्पिरिट’ की रिलीज डेट का ऐलान, जानिए कब थिएटर्स में देगी दस्तक?

Spirit Release Date: डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्पिरिट’ लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. अब आखिरकार मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. प्रभास और तृप्ति डिमरी स्टारर ये फिल्म 5 मार्च 2027 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.‘स्पिरिट’ में प्रभास और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएंगे. शुरुआत में फिल्म में दीपिका पादुकोण को कास्ट किया गया था, लेकिन मेकर्स के साथ मतभेद के चलते उन्होंने प्रोजेक्ट छोड़ दिया. इसके बाद तृप्ति डिमरी को फिल्म में साइन किया गया, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई.

फिल्म का पहला पोस्टर 

नए साल के मौके पर मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया था, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त हलचल मचा दी थी. पोस्टर में प्रभास जख्मी हालत में दिखाई दिए थे. उनके शरीर पर कई बैंडेज और गहरे घाव नजर आ रहे थे. वहीं तृप्ति डिमरी प्रभास के मुंह में लगी सिगरेट जलाती दिखीं. इसी पोस्टर के बाद से फैंस फिल्म की रिलीज डेट जानने को लेकर बेसब्र थे.

बजट और कमाई को लेकर संदीप रेड्डी वांगा का बड़ा दावा

‘स्पिरिट’ का निर्देशन खुद संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं, जबकि फिल्म को भूषण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा, कृष्ण कुमार और प्रभाकर रेड्डी वांगा प्रोड्यूस कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में संदीप रेड्डी वांगा ने खुलासा किया था कि फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रुपये है. साथ ही उन्होंने दावा किया था कि ‘स्पिरिट’ ओपनिंग डे पर 100 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है.

कैसे आया ‘स्पिरिट’ का आइडिया

‘इंडिया टुडे’ की 2024 की एक रिपोर्ट के अनुसार, संदीप रेड्डी वांगा ने बताया था कि उन्हें ‘स्पिरिट’ का आइडिया ‘एनिमल’ के स्क्रीनप्ले के दौरान आया. उन्होंने कहा था कि ‘एनिमल’ से पहले उन्हें प्रभास के साथ एक हॉलीवुड रीमेक करने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने ओरिजनल कहानी मिलने तक इंतजार करने का फैसला किया. जैसे ही उन्हें नया आइडिया मिला, उन्होंने प्रभास को स्क्रिप्ट सुनाई, जिसे अभिनेता ने तुरंत हरी झंडी दे दी.

ये भी पढ़ें: Rahu Ketu Movie Review: हंसी, मैजिक और Fukrey Boys, परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर है 'राहु केतु', यहां पढ़ें रिव्यू

Continue reading on the app

  Sports

क्या है डकवर्थ लुईस नियम...वीजेडी मैथड से कितना अलग है, क्रिकेट मैच के दौरान दोनों रूल कब होते हैं लागू

Difference between DLS and VJD Method: क्रिकेट मैच में बारिश या खराब रोशनी के कारण होने वाली बाधाओं से निपटने के लिए डकवर्थ-लुईस और वीजेडी मेथड दो प्रमुख फॉर्मूले इस्तेमाल किएए जाते हैं. जहां डीएलएस नियम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा वैश्विक स्तर पर मान्य है और 'ओवर व विकेट' पर आधारित है, वहीं वीजेडी मैथड को भारतीय इंजीनियर वी. जयदेवन ने तैयार किया है. ये नियम मुख्य रूप से तभी लागू किए जाते हैं जब सीमित ओवरों के मैच में खेल बाधित हो और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए नया लक्ष्य निर्धारित करना अनिवार्य हो जाए. इस लेख में विस्तार से समझें इन दोनों नियमों की बारीकियां और इनके लागू होने की शर्तें. Sat, 17 Jan 2026 05:16:03 +0530

  Videos
See all

Malavika Mohanan डैशिंग लुक में नज़र आईं #shortsvideo #aajtak #malavikamohanan #bollywoodnews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T00:00:46+00:00

Gujarat के Bhavnagar में ₹150 Crore से ज्यादा की Projects का उद्घाटन | CM Bhupendra Patel #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T23:46:36+00:00

Viral Video: इस 'चमत्कारी' कुत्ते को देखने उमड़ा जनसैलाब, बदल गई गांव की तस्वीर! Top News | Breaking #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T00:01:17+00:00

How are Cubans reacting to a ‘new era’ in Venezuela? #Venezuela #Cuba #BBCNews #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T23:30:20+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers