Responsive Scrollable Menu

Numerology : मूलांक 1- 9 वालों के लिए कैसा रहेगा 17 जनवरी का दिन? पढ़ें विस्तृत अंकराशि भविष्यफल

Numerology Horoscope 17 January 2026: ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। आइए जानते हैं, 17 जनवरी का दिन आपके लिए कैसा रहेगा…

Continue reading on the app

1 फरवरी को रविवार होने के बावजूद शेयर बाजार खुलेगा:बजट 2026 के चलते BSE-NSE ने फैसला लिया; सुबह 9:15 से दोपहर 3:30 बजे तक ट्रेडिंग होगी

हर साल की तरह इस बार भी 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया जाएगा। हालांकि, इस साल 1 फरवरी को रविवार है, लेकिन इसके बावजूद शेयर बाजार में सामान्य दिनों की तरह कामकाज होगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने शुक्रवार को सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी है। एक्सचेंज के मुताबिक, बजट के दिन निवेशक और ट्रेडर्स बाजार की प्रतिक्रिया देख सकें, इसलिए रविवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन रखने का फैसला किया गया है। सुबह 9:15 बजे से ट्रेडिंग शुरू होगी, दोपहर 3:30 बजे तक चलेगी BSE और NSE द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक, रविवार 1 फरवरी को बाजार की टाइमिंग वैसी ही रहेगी जैसी वर्किंग डेज (सोमवार से शुक्रवार) में होती है। सुबह 9:00 बजे से 9:08 बजे तक प्री-ओपन सेशन होगा। इसके बाद सुबह 9:15 बजे से नॉर्मल ट्रेडिंग शुरू होगी, जो दोपहर 3:30 बजे तक चलेगी। इक्विटी के साथ-साथ डेरिवेटिव्स (FO) सेगमेंट में भी इसी समय पर कारोबार होगा। बजट के दौरान उतार-चढ़ाव को संभालने की तैयारी आमतौर पर बजट के दिन शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव (वॉलेटिलिटी) देखने को मिलती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे बजट भाषण शुरू करेंगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बजट में होने वाले बड़े ऐलानों पर निवेशक तुरंत रिएक्ट करते हैं। अगर रविवार को बाजार बंद रहता, तो सोमवार को बाजार खुलने पर बहुत बड़ा गैप-अप या गैप-डाउन देखने को मिल सकता था। रविवार को बाजार खुला रहने से निवेशकों को अपनी पोजीशन मैनेज करने का मौका मिलेगा। रविवार को बाजार खुलना ऐतिहासिक घटना भारत के संसदीय इतिहास में यह एक दुर्लभ मौका है जब बजट रविवार को पेश हो रहा है और बाजार भी खुला है। इससे पहले 2025 और 2015 में बजट शनिवार को पेश हुआ था, तब भी बाजारों में विशेष सत्र का आयोजन किया गया था। साल 1999 में तत्कालीन वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने बजट पेश करने का समय शाम 5 बजे से बदलकर सुबह 11 बजे किया था, तब से यही परंपरा चली आ रही है। T+0 सेटलमेंट और ऑक्शन नहीं होगा एक्सचेंज ने साफ किया है कि रविवार को बाजार जरूर खुलेगा, लेकिन कुछ सर्विसेज बंद रहेंगी। सर्कुलर के मुताबिक, 1 फरवरी को 'T+0 सेटलमेंट' (उसी दिन शेयर सेटल होना) और 'ऑक्शन सेशन' आयोजित नहीं किया जाएगा। चूंकि बैंकों में रविवार की छुट्टी हो सकती है, इसलिए फंड के सेटलमेंट की प्रोसेस अगले वर्किंग डे पर पूरी की जाएगी। निर्मला सीतारमण का 9वां बजट होगा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस साल अपना लगातार 9वां बजट पेश करेंगी। वह पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के 10 बजट पेश करने के रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच जाएंगी। इस बार के बजट से मिडिल क्लास को टैक्स स्लैब में बदलाव और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए बड़े आवंटन की उम्मीदें हैं। ये खबर भी पढ़ें... सेंसेक्स 187 अंक चढ़कर 83,570 पर बंद: निफ्टी भी 28 अंक चढ़ा, IT सेक्टर के शेयर्स सबसे ज्यादा चढ़े शेयर बाजार में आज यानी 16 जनवरी को तेजी रही। सेंसेक्स 187 अंक चढ़कर 83,570 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 28 अंक चढ़ा, ये 25,694 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 में तेजी और 18 में गिरावट रही। IT और बैंकिंग शेयर में तेजी देखने को मिली। पूरी खबर पढ़ें...

Continue reading on the app

  Sports

गौतम गंभीर के तीन फरमान... कराह रहा हिंदुस्तान, टीम इंडिया को बर्बाद करके छोड़ेगी हेड कोच की मनमानी

IND vs NZ Series: टीम इंडिया खराब खेलने की वजह से नहीं बल्कि खराब सिलेक्शन की वजह से मैच हार रही है. अब मामला सिर्फ मैच तक ही सीमित नहीं रह गया, बल्कि खामियाजा सीरीज गंवाकर चुकाना पड़ रहा है. सिर्फ खेल और प्लानिंग ही नहीं बल्कि खराब कोच सिलेक्शन भी टीम की सेहत पर भारी पड़ती नजर आ रही है. Mon, 19 Jan 2026 14:57:51 +0530

  Videos
See all

वो तोड़ेंगे मंदिर मूर्तियां हम निभाएंगे भाईचारा ? Bangladesh Elections l Aurangzeb l Vote Jihad #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T09:38:14+00:00

BJP मुख्यालय पहुंचे JP Nadda #bjp #aajtak #shorts #hindinews #delhi #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T09:30:28+00:00

बांद्रा में स्पॉट हुए PULKIT SAMRAT #pulkitsamrat #shorts #aajtak #ententment #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T09:30:37+00:00

Kuldeep Sengar Breaking News: 3 बजते ही कुलदीप सेंगर को बड़ा झटका | Delhi High Court | Latest #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-19T09:30:29+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers