Responsive Scrollable Menu

कस्टम अधिकारी रहीं साध्वी माघ मेला पहुंचीं:हेमा मालिनी के गांव की रहने वालीं; सतुआ बाबा की अब मर्सिडीज सामने आई

प्रयागराज माघ मेले में साधु-संतों के अलग-अलग अंदाज श्रद्धालुओं को खूब भा रहे हैं। सतुआ बाबा की लैंड रोवर डिफेंडर और पोर्श 911 टर्बो के बाद अब डेढ़ करोड़ की मर्सिडीज-बेंज (GLS 450) सामने आई है। मेले में तमिलनाडु से साध्वी कृष्णा माता भी पहुंचीं। उनका दावा है कि वे चेन्नई में कस्टम विभाग में ग्रेड-वन अधिकारी थीं। सिविल सेवा से चयन के बाद उन्होंने 13 साल नौकरी की, फिर इस्तीफा देकर संन्यास ले लिया। कृष्णा माता ने बताया- मैं तिरुचिरापल्ली के श्रीरंगापुरम की रहने वाली हूं। यही गांव अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी का भी है। साध्वी कृष्ण माता का असली नाम राध्येय कृष्णा है। माघ मेले में अरैल घाट पर उनका शिविर है। कृष्णा माता का दावा है कि वे एक समय फल और एक समय जल का सेवन करती हैं। जगद्गुरु शांडिल्य महाराज ने पीएम मोदी और सीएम योगी के पोस्टरों को गंगाजल से स्नान कराया। मेले में हेलिकॉप्टर राइड भी शुरू हो गई है। श्रद्धालु 400 मीटर की ऊंचाई से मेला देख सकते हैं। किराया प्रति व्यक्ति 4,200 रुपए रखा गया है। इधर, माघ मेले में मुजफ्फरनगर के डीएम उमेश मिश्रा के दूर के रिश्तेदार 22 साल के मानस मिश्रा की आग में झुलसकर मौत हो गई। तस्वीरें देखिए... माघ मेला में क्या चल रहा है। हर अपडेट जानने के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए...

Continue reading on the app

गोल्डन टेंपल के पवित्र सरोवर में कुल्ला किया:पानी मुंह में लेकर वहीं थूका, मुस्लिम शेर लिख VIDEO वायरल की; SGPC बोली- जांच करेंगे

पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में एक युवक के पवित्र सरोवर में कुल्ला करते हुए रील बनाई गई। वीडियो को 'मुस्लिम शेर' लिखकर सोशल मीडिया पर डाला गया है। जो युवक कुल्ला करता दिखाई दे रहा है, उसे मुस्लिम टोपी पहनी हुई है। ये वीडियो सामने आने के बाद इसका विरोध शुरू हो गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मनन ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि वीडियो की जांच होगी। अगर यह ओरिजिनल है तो फिर उस वक्त सेवादार कहां थे, इसकी जांच की जाएगी। बता दें कि SGPC की तरफ से पहले ही धार्मिक भावनाओं को देखते हुए गोल्डन टेंपल परिसर में रील बनाने को लेकर रोक लगाई गई है। इसके लिए वहां सेवादारों की ड्यूटी लगाई गई है कि वे किसी को वहां इस तरह का आपत्तिजनक वीडियो न बनाने दें। युवक की रील से जुड़ी 2 PHOTOS... जानिए, रील में क्या दिख रहा इस संबंध में 13 सेकेंड की रील वायरल हो रही है। इसमें दिख रहा है कि गोल्डन टेंपल के सरोवर में एक युवक पैर डालकर बैठा है और मुंह धो रहा है। इस दौरान वह 3 बार मुंह में पानी भरकर कुल्ला करता है और एक बार उस पानी को दोबारा सरोवर में ही थूक देता है। इसके बाद वह मुंह धोता है और फिर अंगुलियों से सामने गोल्डन टेंपल को भी दिखाता है। युवक ने काले रंग की जैकेट और जींस पहनी है और सिर पर काले रंग की मुस्लिम टोपी पहनी हुई है। SGPC प्रधान बोले- मर्यादा के विपरीत SGPC के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि सचखंड श्री हरिमंदर साहिब के पावन सरोवर में युवक की तरफ से की गई हरकत मर्यादा के विपरीत है। गोल्डन टेंपल सिख धर्म का सर्वोच्च और अत्यंत पवित्र धार्मिक स्थल है। इस तरह की घटनाओं से सिखों की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचती है। उन्होंने कहा कि श्री हरिमंदर साहिब सिर्फ सिखों ही नहीं बल्कि पूरी मानवता के लिए आस्था का प्रतीक है। यहां मर्यादा, परंपरा और नियमों का पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए। पहले योगा करने पर विवाद हो चुका इससे पहले, गोल्डन टेंपल में गुजरात की एक युवती के योगा करने पर विवाद हो चुका है। 2 साल पहले इंटरनेशनल योग दिवस पर अर्चना मकवाना नाम की युवती ने गोल्डन टेंपल में योग कर उसकी फोटो शेयर की थीं। इसमें वह ध्यान और शीर्ष आसन करती नजर आई। यह योगासन उसने गोल्डन टेंपल के परिक्रमा मार्ग पर किए। इसके बाद उसने खुद ही यह फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि वह वाहेगुरू जी का शुक्रिया करती है कि उसे उनके स्थान से योगा की पावर को फैलाने में मदद मिली। फोटो सामने आने के बाद SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा था कि गोल्डन टेंपल में इस तरह के काम करना सिख मर्यादा के खिलाफ है। इस मामले में SGPC ने युवती के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई थी। -------------------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... गोल्डन टेंपल में योग पर विवाद बढ़ा, युवती बोली- रेप-हत्या की धमकियां मिल रहीं अर्चना मकवाना ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो जारी कर कहा- 'मैं एक बार फिर माफी मांगती हूं। मेरा किसी को हर्ट करने का इंटेंशन नहीं था। मुझे मारने और रेप करने की धमकियां दी जा रही हैं।(पढ़ें पूरी खबर)

Continue reading on the app

  Sports

31 जनवरी 2026 को शुक्र का धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर, ज्योतिष में जानें मंगल-शुक्र के इस संयोग का क्या है अर्थ

नई दिल्ली: ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, 31 जनवरी 2026 को शुक्र ग्रह का एक महत्वपूर्ण गोचर होने जा रहा है। इस दिन शुक्र, मंगल के आधिपत्य वाले धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष शास्त्र में इस घटना को केवल एक खगोलीय परिवर्तन के रूप में नहीं, बल्कि ऊर्जाओं के एक विशेष संयोग के तौर पर … Sun, 18 Jan 2026 00:30:05 GMT

  Videos
See all

Iran America Conflict: 2 बजते ही ईरान पर अमेरिका का बहुत बड़ा फैसला? Khamenei PM Modi | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T20:30:06+00:00

Indian Students Rescued from Iran: भारतीयों की सुरक्षित 'घर वापसी', PM Modi को कहा धन्यवाद! Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T22:00:05+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha : मोदी-फडणवीस ने महाराष्ट्र में कैसे 'चमत्कार' कर दिया? | BMC #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T20:42:15+00:00

Iran America War Update: 3 बजते ही खामेनेई का हो गया तख्तापलट! Khameni Trump | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T21:30:01+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers