Responsive Scrollable Menu

DGCA की सख्ती का असर, IndiGo देगा यात्रियों को पूरा Refund और 10,000 रुपये का मुआवजा

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह 3 से 5 दिसंबर, 2025 के बीच परिचालन संबंधी गंभीर व्यवधानों से प्रभावित यात्रियों को मुआवज़ा देने के संबंध में इंडिगो एयरलाइंस के साथ सक्रिय रूप से बातचीत कर रहा है। DGCA की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इंडिगो ने पुष्टि की है कि निर्धारित अवधि के दौरान रद्द हुई उड़ानों के लिए सभी रिफंड पूरी तरह से संसाधित कर दिए गए हैं और मूल भुगतान विधि में वापस कर दिए गए हैं।
 

इसे भी पढ़ें: बाल-बाल बची इंडिगो की उड़ान! ईरान द्वारा एयरस्पेस बंद करने से ठीक पहले बाहर निकला दिल्ली आ रहा विमान


प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यात्री DGCA नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं (CAR) के खंड 3, श्रृंखला M, भाग IV के तहत मुआवज़े के हकदार हैं, जो बोर्डिंग से इनकार, रद्द होने और देरी से प्रभावित यात्रियों के लिए सुविधाओं का प्रावधान करता है। जिन यात्रियों की उड़ानें निर्धारित प्रस्थान के 24 घंटे के भीतर रद्द हो गईं, वे लागू होने की स्थिति में, एयरलाइन द्वारा प्रदान किए गए एक विशेष लिंक के माध्यम से अतिरिक्त मुआवज़े का दावा कर सकते हैं।
 

इसे भी पढ़ें: पायलट प्रशिक्षण में कथित खामियों के लिए DGCA के जुर्माने के खिलाफ IndiGo की अपील खारिज


प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि अतिरिक्त सहायता उपाय के रूप में, इंडिगो ने प्रभावित यात्रियों के लिए "देखभाल का प्रतीक" (जीओसी) शुरू किया है, जिसके तहत 5,000 रुपये के दो यात्रा वाउचर (कुल 10,000 रुपये मूल्य के) प्रदान किए जा रहे हैं, जिनकी वैधता 12 महीने है। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह उन यात्रियों पर लागू होता है जिनकी उड़ानें प्रभावित अवधि के दौरान रद्द हुईं या तीन घंटे से अधिक विलंबित हुईं। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यात्री इंडिगो वेबसाइट पर दिए गए विशेष लिंक के माध्यम से अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं और इन वाउचर के लिए अपना विवरण जमा कर सकते हैं।

Continue reading on the app

RJD में 'गिद्ध' कौन? Rohini Acharya के X पोस्ट से भूचाल, Tejashwi पर सीधा वार?

शुक्रवार को बिहार की राजनीति में विरोधाभासी गतिविधियां देखने को मिलीं, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी 'समृद्धि यात्रा' शुरू की, वहीं विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक आवास पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की कोर कमेटी की बैठक बुलाई। राजनीतिक दांव-पेच के बीच, आरजेडी और लालू प्रसाद परिवार से खुद को अलग कर चुकी रोहिणी आचार्य ने किसी का नाम लिए बिना, एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पार्टी नेतृत्व की तीखी आलोचना की। उन्होंने विपक्षी नेताओं की बैठक को दिखावा बताया और नेताओं से आत्मचिंतन और जवाबदेही पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।
 

इसे भी पढ़ें: सत्य की हुई जीत, Bengal सरकार पर बरसे Tarun Chugh, बोले- Mamata Banerjee को SC की फटकार


रोहिणी आचार्य ने लिखा कि समीक्षा का दिखावा करने से ज्यादा जरूरी 'खुद' आत्म - मंथन ' करने और जिम्मेदारी लेने की है , 'अपने' इर्द - गिर्द कब्ज़ा जमाए बैठे चिन्हित 'गिद्धों' को ठिकाने लगाने का साहस दिखाने के बाद ही किसी भी प्रकार की समीक्षा की सार्थकता साबित होगी... बाकी तो ये जो पब्लिक है न , वो सब जानती - समझती ही है ..। इससे पहले सोशल मीडिया पर एक कड़े शब्दों वाले पोस्ट में उन्होंने लिखा कि किसी "महान विरासत" को नष्ट करने के लिए बाहरी लोगों की ज़रूरत नहीं है, अपने ही लोग काफी हैं। उनके शब्दों से संकेत मिलता है कि अहंकार और गलत सलाह परिवार के कुछ सदस्यों को उस पहचान को मिटाने के लिए प्रेरित कर रही है जिसने उन्हें पहचान दिलाई।

रोहिणी आचार्य ने एक्स पर लिखा कि बड़ी शिद्दत से बनायी और खड़ी की गयी "बड़ी विरासत" को तहस - नहस करने के लिए परायों की जरूरत नहीं होती, अपने और अपनों के चंद षड्यंत्रकारी "नए बने अपने" ही काफी होते हैं। हैरानी तो तब होती है , जब "जिसकी" वजह से पहचान होती है , जिसकी वजह से वजूद होता है , उस पहचान, उस वजूद के निशान को बहकावे में आ कर मिटाने और हटाने पर "अपने" ही आमादा हो जाते हैं।
 

इसे भी पढ़ें: Bihar में Congress का होगा सफाया? JDU के संपर्क में सभी 6 MLAs, पार्टी में टूट की अटकलें तेज


आचार्य ने कहा कि जब विवेक पर पर्दा पड़ जाता है, अहंकार सिर पर चढ़ जाता है। तब "विनाशक" ही आँख - नाक और कान बन बुद्धि - विवेक हर लेता है। आरजेडी को चुनावी क्षेत्र में मिली करारी हार के बाद यह विवाद सामने आया है। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने भारी बहुमत से जीत हासिल की, जबकि आरजेडी 140 से अधिक सीटों में से केवल 25 सीटें ही जीत पाई। भाजपा और जेडीयू को क्रमशः 89 और 85 सीटें मिलीं, वहीं एनडीए गठबंधन ने 243 सदस्यीय विधानसभा में 200 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया।

Continue reading on the app

  Sports

छक्के के लिए जा रही थी गेंद, बाउंड्री पर खड़े वैभव सूर्यवंशी ने कर दिया करिश्मा, अविश्वसनीय कैच से चौंकाया

Vaibhav Suryavanshi Catch Viral Video: भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला तो बोला ही, लेकिन उनके एक कैच की हर तरफ चर्चा हो रही है. वैभव ने छक्के के लिए जा रही गेंद को अद्भुत तरीके से लपककर हर किसी को हैरान कर दिया. वैभव के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला हुआ है. Sat, 17 Jan 2026 23:40:49 +0530

  Videos
See all

Cab Driver Murder Case Solved After 13 Months | कैब मालिक का कत्ल: 13 महीने बाद खुला खौफनाक राज! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T20:00:41+00:00

Iran America War Update: 3 बजते ही खामेनेई का हो गया तख्तापलट! Khameni Trump | Top News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T21:30:01+00:00

Iran America Conflict: 2 बजते ही ईरान पर अमेरिका का बहुत बड़ा फैसला? Khamenei PM Modi | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T20:30:06+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha : मोदी-फडणवीस ने महाराष्ट्र में कैसे 'चमत्कार' कर दिया? | BMC #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-17T20:42:15+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers