TV और OTT पर धमाल मचाने आ रहे अक्षय कुमार, इस शो से फैंस को करेंगे फुल एंटरटेन
Akshay Kumar New Show Wheel Of Fortune: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी दमदार एक्टिंग और अलग अंदाज से हमेशा दर्शकों का दिल जीता है. बड़े पर्दे पर लगातार हिट फिल्में देने के बाद अब अक्षय कुमार सालों बाद टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं. जी हां, एक्टर जल्द ही एक नए रियलिटी शो को होस्ट करते नजर आएंगे, जिसका प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो चुका है.
इस शो के जरिए वापसी कर रहे हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार जिस रियलिटी शो के जरिए टीवी पर वापसी कर रहे हैं, उसका नाम ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून इंडिया’ (Wheel Of Fortune India) है. यह शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. खास बात यह है कि शो की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है.
शो का प्रोमो वीडियो
रिलीज हुए प्रोमो वीडियो में अक्षय कुमार कंटेस्टेंट्स के साथ गेम खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रोमो से साफ है कि यह शो रोमांच और मनोरंजन से भरपूर होने वाला है. हालांकि, कंटेस्टेंट्स की किस्मत उनका कितना साथ देगी, यह देखना दिलचस्प रहेगा. प्रोमो के मुताबिक, ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून इंडिया’ 27 जनवरी से सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी और सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा. इसके अलावा दर्शक इस शो को ओटीटी प्ले प्रीमियम पर भी देख सकेंगे.
बेहद एक्साइटेड हैं फैंस
गौरतलब है कि ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून इंडिया’ मशहूर अमेरिकी शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ से प्रेरित है. इस गेम शो में कंटेस्टेंट्स एक बड़े व्हील घुमाकर पजल सुलझाते हैं और इसके जरिए इनाम राशि जीतने का मौका पाते हैं. इस शो के साथ अक्षय कुमार ने लंबे समय बाद टीवी होस्ट के रूप में वापसी की है. इससे पहले वह ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 1’ और ‘मास्टरशेफ इंडिया सीजन 1’ को होस्ट कर चुके हैं. ऐसे में फैंस उन्हें एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर देखने को लेकर काफी उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें: Exclusive Interview: 'फुकरे' से कितनी अलग है पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की 'Rahu Ketu', एक्टर ने खुद बताया
बांग्लादेश में नहीं थम रही हिंसा, फिर हिंदू शिक्षक के घर में लगाई आग, जान बचाकर भागते हुए परिवार का वीडियो वायरल
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला बांग्लादेश के सिलहट जिला अंतर्गत गोवाइंगहाट उप जिला का है, जहां एक हिंदू शिक्षक के घर को आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना के बाद स्थानीय हिंदू समुदाय में डर और असुरक्षा का माहौल बन गया है.
पीड़ित शिक्षक का नाम बीरेंद्र कुमार डे बताया जा रहा है, जो पेशे से शिक्षक हैं और स्थानीय लोग उन्हें झुनू सर के नाम से जानते हैं. जानकारी के अनुसार, देर रात अज्ञात लोगों ने उनके घर में आग लगा दी, जिससे पूरा मकान धू-धूकर जल गया.
आग से घर का सारा सामान जलकर खाक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. फर्नीचर, जरूरी दस्तावेज, कपड़े और घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो गए. राहत की बात यह रही कि समय रहते परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर निकलने में सफल रहे और इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग जानबूझकर लगाई गई या इसके पीछे कोई अन्य कारण था. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह दुर्घटना थी या साजिश के तहत की गई घटना.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जले हुए घर और आग के बाद की भयावह स्थिति देखी जा सकती है. वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं.
अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमलों से चिंता
पिछले कुछ महीनों से बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. बीते साल भी कई इलाकों में हिंदुओं के घरों और मंदिरों को निशाना बनाया गया था. इन घटनाओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ा दी है.
लगातार हो रही इन घटनाओं पर भारत ने भी कड़ा विरोध जताया है और बांग्लादेश सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.
पुलिस जांच जारी
बांग्लादेश पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. आग लगने के कारणों, संदिग्धों और संभावित साजिश के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Much like how Hindu homes were earmarked and selectively targeted in West Bengal’s Murshidabad, another chilling, targeted attack on a Hindu family has taken place in Bangladesh.
— Amit Malviya (@amitmalviya) January 16, 2026
The house of teacher Birendra Kumar Dey (“Jhunu Sir”) in Gowainghat, Sylhet has been set on fire,… pic.twitter.com/iYcZNGJk0s
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में नहीं थम रही अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा, हिंदू टीचर के घर को किया आग के हवाले
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation





















