maharashtra bmc result 2026 किन-किन सीटों पर Thackeray Brothers पर भारी पड़ी BJP-Shinde की 'सेना'
महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद अहम है. 15 जनवरी को हुए स्थानीय निकाय चुनावों के बाद आज नतीजों की तस्वीर सामने आ रही है. सुबह 10:00 बजे से वोटों की गिनती जारी है. राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक 893 वार्डों की 2869 सीटों के लिए मतगणना हो रही है. शाम तक साफ हो जाएगा कि शहरों की सत्ता किसके हाथ में आएगी. सबसे ज्यादा चर्चा मुंबई की बीएमसी को लेकर है. इसके अलावा पुणे, ठाणे, नवी मुंबई और पिपरी, चिंचवट जैसे बड़े शहर भी सियासी ताकत का पैमाना बने हुए हैं. महाराष्ट्र की सबसे बड़ी सियासी जंग यानी बीएमसी चुनाव में अब वार्ड के हिसाब से विजेताओं की तस्वीर सामने आ रही है. शुरुआती रुझानों में बीएमसी को कई अहम वार्डों में बढ़त और जीत मिली है. वार्ड नंबर दो से तेजस्वी घोषालकर, वार्ड नंबर नौ से शिवा शेट्टी, वार्ड नंबर 19 से प्रकाश तावरे, वार्ड नंबर 20 से दीपक तावड़े, वार्ड नंबर 36 से सिद्धार्थ शर्मा, वार्ड नंबर 50 से विक्रम राजपूत, वार्ड नंबर 87 से कृष्णा पारकर, वार्ड नंबर 103 से हेतल गाला और वार्ड नंबर 107 से नील किरीट सुमैया बीजेपी के खाते में गए हैं.
TV और OTT पर धमाल मचाने आ रहे अक्षय कुमार, इस शो से फैंस को करेंगे फुल एंटरटेन
Akshay Kumar New Show Wheel Of Fortune: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी दमदार एक्टिंग और अलग अंदाज से हमेशा दर्शकों का दिल जीता है. बड़े पर्दे पर लगातार हिट फिल्में देने के बाद अब अक्षय कुमार सालों बाद टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं. जी हां, एक्टर जल्द ही एक नए रियलिटी शो को होस्ट करते नजर आएंगे, जिसका प्रोमो वीडियो भी रिलीज हो चुका है.
इस शो के जरिए वापसी कर रहे हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार जिस रियलिटी शो के जरिए टीवी पर वापसी कर रहे हैं, उसका नाम ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून इंडिया’ (Wheel Of Fortune India) है. यह शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. खास बात यह है कि शो की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है.
शो का प्रोमो वीडियो
रिलीज हुए प्रोमो वीडियो में अक्षय कुमार कंटेस्टेंट्स के साथ गेम खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रोमो से साफ है कि यह शो रोमांच और मनोरंजन से भरपूर होने वाला है. हालांकि, कंटेस्टेंट्स की किस्मत उनका कितना साथ देगी, यह देखना दिलचस्प रहेगा. प्रोमो के मुताबिक, ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून इंडिया’ 27 जनवरी से सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी और सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा. इसके अलावा दर्शक इस शो को ओटीटी प्ले प्रीमियम पर भी देख सकेंगे.
बेहद एक्साइटेड हैं फैंस
गौरतलब है कि ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून इंडिया’ मशहूर अमेरिकी शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ से प्रेरित है. इस गेम शो में कंटेस्टेंट्स एक बड़े व्हील घुमाकर पजल सुलझाते हैं और इसके जरिए इनाम राशि जीतने का मौका पाते हैं. इस शो के साथ अक्षय कुमार ने लंबे समय बाद टीवी होस्ट के रूप में वापसी की है. इससे पहले वह ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 1’ और ‘मास्टरशेफ इंडिया सीजन 1’ को होस्ट कर चुके हैं. ऐसे में फैंस उन्हें एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर देखने को लेकर काफी उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें: Exclusive Interview: 'फुकरे' से कितनी अलग है पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की 'Rahu Ketu', एक्टर ने खुद बताया
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation






















