स्पॉटिफाई पर 28 लाख फैंस वाली सोल सिंगर 'Sienna Rose' निकली पूरी फेक! AI ने कमाए रोज 2 लाख रुपये
Sienna Rose: सोशल मीडिया पर आज के समय में डीपफेक और एआई ने लोगों की मुसीबत बड़ा दी है. कई चीजें फेक होती है, जिस वजह से आम लोगों के साथ-साथ बड़े-बड़े सेलेब्स को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन क्या हो जब आपकी आइडेंटिटी ही फेक बताई जाए. जी हां, ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें स्पॉटिफाई की फेमस सोल सिंगर को पूरी तरह से फेक बताया जा रहा है. इस सिंगर के गाने लाखों लोग सुनते हैं, लेकिन अब कहा जा रहा है कि असल में वो एक्जिस्ट ही नहीं करती हैं.
कौन है सिएना रोज?
सिएना रोज एक सिंगर और सॉन्ग याइटर बताई जा रही हैं, जिनके गाने इन दिनों स्पॉटिफाई पर टॉप में ट्रेंड कर रहे हैं. गूगल में उनके नाम से करीब 25 गाने हैं, जो साल 2025 में रिलीज किए गए हैं. इनमें से 'Into The Blue', 'Softest Truth', 'Where Your Warmth Begins' स्पॉटिफाई पर टॉप पर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिएना रोज के गाने 2.8 मिलियन से ज्यादा लोग सुनते हैं और एक दिन में वो करीब 2.5 लाख रुपये कमा रही है. लेकिन अब खबर आ रही है कि सिएना रोज फेक है.
क्या फेक हैं सिएना रोज?
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सिएना रोज फेक है. कहा जा रहा है कि ये AI है और उनके नाम से कोई भी एक्जिस्ट नहीं करता हैं. अगर आप सोशल मीडिया इंस्टाग्राम या फिर एक्स पर भी सिएना को सर्च करेंगे तो उनके नाम से कोई भी आईडी नजर नहीं आ रही है. ऐसे में लोग सवाल कर रहे हैं कि वो सिंगर जिसके गाने दुनियाभर में लोग सुन रहे हैं वो सोशल मीडिया पर क्यों नहीं है. जिस वजह से उनकी पहचान को फेक बताया जा रहा है. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है इसे लेकर कोई भी ऑफिशियल खबर फिलहाल सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- Ek Din Teaser: साई पल्लवी के प्यार में डूबे दिखे आमिर खान के बेटे जुनैद, फ्रेश जोड़ी की फिल्म ‘एक दिन’ का टीजर रिलीज
MP ने नीति आयोग के EPI में लगाई बड़ी छलांग; Top 10 में शामिल, CM ने कहा- 'चैलेंजर' से 'लीडर' बनेगा मध्य प्रदेश
NITI Aayog EPI 2024: MP ने नीति आयोग के EPI में लगाई बड़ी छलांग; Top 10 में शामिल, CM ने कहा- 'चैलेंजर' से 'लीडर' बनेगा मध्य प्रदेश
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News Nation
NDTV
















.jpg)

