Responsive Scrollable Menu

इंदौर में दूषित पेयजल पीड़ितों से मिलेंगे राहुल गांधी, सम्मेलन को प्रशासन की ‘ना’ : कांग्रेस

इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पेयजल से उल्टी-दस्त प्रकोप के कारण कई लोगों की मौत के बाद लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को शहर के पीड़ित परिवारों और मरीजों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि भागीरथपुरा में दूषित पेयजल से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि आठ से 10 मरीजों की हालत बेहद गंभीर है।

इसे भी पढ़ें: Lakkundi की धरती उगलेगी सोना! Karnataka सरकार की Mega Treasure Hunt, क्या बदलेगी किस्मत?

उन्होंने बताया कि गांधी शनिवार को इंदौर पहुंचकर निजी क्षेत्र के बॉम्बे हॉस्पिटल जाएंगे और उल्टी-दस्त के प्रकोप के कारण भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हालजानेंगे। पटवारी ने बताया कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भागीरथपुरा भी पहुंचेंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करके उनके प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम दूषित पेयजल की समस्या के समाधान पर सकारात्मक चर्चा के लिए गांधी की मौजूदगी में बुद्धिजीवियों, पर्यावरणविदों और राज्य भर के नगर निगम पार्षदों का एक सम्मेलन आयोजित करना चाहते थे, लेकिन हमें प्रशासन ने इस आयोजन की अनुमति नहीं दी। इसलिए हम बाद में यह सम्मेलन आयोजित करेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: ED का बड़ा खुलासा: PNB Scam में Mehul Choksi का बेटा Rohan भी था शामिल, मनी लॉन्ड्रिंग का संगीन आरोप

 

पटवारी ने दावा किया कि पूरे प्रदेश में 70 प्रतिशत पानी दूषित होने के कारण पीने योग्य नहीं है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने दूषित पेयजल को ‘धीमा जहर’ करार देते हुए दावा किया कि इससे लोगों की किडनी और अन्य अंगों को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है। पटवारी ने संस्कृत की मशहूर कहावत ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’ का हवाला देते हुए प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधा और कहा, इंदौर में दूषित पेयजल से कई लोगों की मौत के बावजूद राज्य के मंत्री भव्य आयोजनों में व्यस्त हैं और वे हमें गालियां देकर कह रहे हैं कि हम इस घटना को लेकर सवाल क्यों उठा रहे हैं? शहर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पेयजल से लोगों के बीमार पड़ने का सिलसिला दिसंबर के आखिर में शुरू हुआ था।

स्थानीय नागरिकों ने इस प्रकोप में अब तक 24 लोगों के दम तोड़ने का दावा किया है। मृतकों के आंकड़े को लेकर विरोधाभासी दावों के बीच राज्य सरकार ने मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ में बृहस्पतिवार को पेश स्थिति रिपोर्ट में भागीरथपुरा में उल्टी-दस्त प्रकोप के दौरान पांच माह के बालक समेत सात लोगों की मौत का जिक्र किया है। इस बीच, शहर के शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय की एक समिति के किए गए डेथ ऑडिट की रिपोर्ट में संकेत दिया गया है कि भागीरथपुरा के 15 लोगों की मौत इस प्रकोप से किसी न किसी तरह जुड़ी हो सकती है।

Continue reading on the app

Lakkundi की धरती उगलेगी सोना! Karnataka सरकार की Mega Treasure Hunt, क्या बदलेगी किस्मत?

कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को गडग जिले के ऐतिहासिक गांव लक्कुंडी में एक घर के निर्माण के दौरान सोने के आभूषण मिलने के बाद खजाने की खोज शुरू की, जो अपनी स्थापत्य विरासत के लिए प्रसिद्ध है। सरकार ने गांव में स्थित कोटे वीरभद्रेश्वर मंदिर परिसर में बड़े पैमाने पर खुदाई करने का फैसला किया है। पर्यटन विभाग, पुरातत्व विभाग, संग्रहालय एवं विरासत विभाग, लक्कंडी विरासत विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से खजाने की खोज का आयोजन किया जाएगा। अधिकारियों ने मंदिर परिसर में खुदाई के लिए जेसीबी, ट्रक और ट्रैक्टर मंगवाए हैं। बताया जा रहा है कि इस प्रक्रिया के लिए 10 मीटर गुणा 10 मीटर का क्षेत्र निर्धारित किया गया है। इस विशेष क्षेत्र को खुदाई के लिए अधिसूचित कर दिया गया है। इस कार्य में लगे एक अधिकारी ने कहा, हमने इस काम के लिए 15 महिलाओं और पांच पुरुषों को नियुक्त किया है।

इसे भी पढ़ें: Pakistan के कराची में हिंदू मंदिर से आभूषणों की चोरी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

लक्कुंडी में चालुक्य, राष्ट्रकूट, होयसला, कलचुरी और विजयनगर जैसे शासकों की विरासतें मौजूद हैं। इसके अलावा, यह गांव प्रसिद्ध परोपकारी दानाचिंतामणि अत्तिमब्बे से भी जुड़ा हुआ है। समाचार एजेंसी ने पुरातत्व विभाग के सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि प्राचीन काल में लक्कुंडी में सोने के सिक्के ढाले जाते थे। 470 ग्राम सोने के आभूषणों से भरे एक छोटे तांबे के बर्तन की खोज के बाद खुदाई शुरू करने का निर्णय लिया गया। ये आभूषण एक लड़के को मिले थे, जो कथित तौर पर 300 से 400 वर्ष पुराने हैं। लड़के ने खोजे गए खजाने को जिला प्रशासन को सौंप दिया, जिसके लिए उसे सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi का बड़ा आरोप, बोले- Hyderabad में 'संघ परिवार' फैला रहा सांप्रदायिक अशांति

अधिकारियों ने यह भी बताया कि माना जाता है कि इस क्षेत्र में सोने, चांदी, हीरे, मोती, मूंगा और खूंटी जैसे कीमती पत्थरों सहित प्रचुर मात्रा में दबे हुए खजाने मौजूद हैं। इस कार्य में शामिल सूत्रों के हवाले से कहा गया लक्कंडी ऐतिहासिक रूप से एक समृद्ध केंद्र रहा है, और साक्ष्य बताते हैं कि अपार भौतिक संपदा अभी भी जमीन के नीचे छिपी हो सकती है। 

Continue reading on the app

  Sports

RCB ने जिसे 30 लाख में खरीदा, वो U19 वर्ल्ड कप में बना भारत का ट्रंप कार्ड, करियर में पहली बार किया ऐसा

IND vs BAN, U19 World Cup 2026: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने 18 रन जीत दर्ज की. उसकी उस जीत में उस खिलाड़ी का बड़ा हाथ रहा, जिसे IPL 2026 के ऑक्शन में RCB ने 30 लाख रुपये में खरीदा है. Sun, 18 Jan 2026 10:19:28 +0530

  Videos
See all

ED Raids IPAC in Kolkata: ममता बनर्जी को लेकर आई बड़ी खबर! | Mamata Banerjee | Breaking News | Top #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T06:15:00+00:00

Haridwar में जिहादियों का व्यापार जिहाद, हिंदू बेबस | Business Jihad | Muslim | Uttarakhand #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T06:11:33+00:00

Iran America War News: ईरान में बिगड़ते हालात के बीच खामेनेई की धमकी | Breaking | #shortvideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T06:12:28+00:00

Iran America War News: ईरान में 3 हफ्तों से सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी | Breaking | #shortvideo #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-18T06:13:12+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers