Delhi court ने आप के पूर्व विधायक नितिन त्यागी के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया
दिल्ली की एक अदालत ने 2019 में एक निजी निर्माण कंपनी के कर्मचारियों को परेशान करने के मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नितिन त्यागी के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया है।
त्यागी और उनके साथियों पर आरोप है कि उन्होंने 29 नवंबर, 2019 को यमुना के डूब क्षेत्र की बहाली और पुनरुद्धार के लिए काम पर लगाए गए कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी।
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा मित्तल ने 13 जनवरी के आदेश में पूर्व विधायक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 427 (50 रुपये या उससे अधिक का नुकसान करने वाला शरारती कृत्य), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 186 (सार्वजनिक कार्य में बाधा डालना) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत आरोप तय करने का आदेश दिया। हालांकि, अदालत ने उन्हें किसी भी सरकारी अधिकारी को चोट पहुंचाने, हमला करने या आपराधिक बल प्रयोग करने से संबंधित अपराधों से मुक्त कर दिया।
Kashmir: पुंछ और सांबा में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास ड्रोन देखे गए
जम्मू कश्मीर के पुंछ और सांबा जिलों में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास पड़ोसी देश के ड्रोन मंडराते हुए देखे गए, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार रात प्रभावी ढंग से जवाब देने के लिए अपनी ड्रोन रोधी प्रणाली (यूएएस) को सक्रिय कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि ड्रोन, पुंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर के पास मंडराते हुए देखे गए। सूत्रों के अनुसार, पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास चौकियों के नजदीक एक ड्रोन देखा गया, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने ड्रोन रोधी प्रणाली का उपयोग किया।
इसी तरह रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास भी एक और ड्रोन देखा गया। इस बीच, पाकिस्तान के साथ सीमा पर सेना ‘हाई अलर्ट’ पर है। राजौरी जिले में मंगलवार रात एलओसी के उस पार से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले कई संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोनों को रोकने के लिए सेना के जवानों ने गोलीबारी की।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi




















