Kanpur में नाबालिग लड़की के अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म मामले में उप्र के पुलिस प्रमुख को NHRC का नोटिस
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने कानपुर जिले में इस महीने की शुरुआत में एक नाबालिग लड़की का कथित अपहरण कर उससे सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की खबरें सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख को बृहस्पतिवार को नोटिस जारी किया है। आयोग ने यह जानकारी दी।
एनएचआरसी ने एक बयान में कहा, ‘‘खबरों के मुताबिक, आरोपियों में से एक उत्तर प्रदेश पुलिस का उप निरीक्षक है।’’ एनएचआरसी ने कहा है कि उसने ‘‘उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पांच जनवरी को 14 वर्षीय लड़की के अपहरण और उससे दुष्कर्म की घटना से संबंधित मीडिया पर खबर का स्वत: संज्ञान लिया है।’’
आयोग ने पाया है कि अगर खबर में निहित तथ्य सत्य हैं, तो इससे मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन का मुद्दा उठता है। अतः आयोग ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
मीडिया में 10 जनवरी को आयीं खबरों के अनुसार, लड़की को ‘‘पांच जनवरी की रात को उसके घर के पास से अगवा कर लिया गया था। उसे रेलवे लाइन के पास एक जगह पर ले जाया गया, जहां दो व्यक्तियों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया।
Madhya Pradesh के Kanha National Park में तेंदुए मृत मिला
मध्यप्रदेश के मंडला जिले स्थित कान्हा बाघ अभयारण्य में बृहस्पतिवार को एक मादा तेंदुए मृत मिला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि किसी बाघ के हमले में तेंदुए की मौत हुई है क्योंकि मृतक वन्य जीव के सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं।
कान्हा बाघ अभयारण्य के क्षेत्रीय निदेशक रविंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि किसली वन परिक्षेत्र के साजानाला क्षेत्र में आने वाले डिगडोला बीट में वनकर्मियों ने सबसे पहले मृत तेंदुए को देखा।
उन्होंने बताया कि आसपास बाघ के पदचिह्न और घसीटने के निशान भी पाए गए हैं, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि तेंदुए की मौत वन्यजीव द्वंद्व का नतीजा है। त्रिपाठी ने कहा कि घटनास्थल को सुरक्षित किया गया है और श्वान दस्ते की सहायता से आसपास छानबीन की जा रही है।
उन्होंने कहा कि निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में तेंदुए का अंतिम संस्कार किया। अधिकारी ने बताया कि मृत तेंदुए के सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं और उसके शरीर पर बाघ के दांत और चेहरे के पास खून के निशान पाए गए हैं।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi














/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)







