Noida Weather Today: नोएडा में आज कितनी ठंड पड़ेगी? जानिए 16 जनवरी का पूरा मौसम अपडेट
Noida Weather 16 January 2026: नोएडा में 16 जनवरी 2026 को कितनी ठंड रहेगी? क्या कोहरा और प्रदूषण बढ़ाएगा परेशानी? जानिए आज का पूरा मौसम अपडेट और जरूरी सावधानियां।
WPL 2026: यूपी वॉरियर्स से हारकर भी मुंबई इंडियंस नंबर-2 पर है काबिज, जानिए अंक तालिका का पूरा हाल
WPL 2026: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 का 8वां मैच मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया. हार की हैट्रिक लगाकर मैदान पर उतरी यूपी की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और मुंबई इंडियंस को हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के बावजूद अंक तालिका में यूपी स्थिति में बदलाव नहीं हुआ है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि अंक तालिका में अब कौन सी टीम कहां मौजूद है...
हारकर भी मुंबई इंडियंस नंबर-2 पर काबिज
गुरुवार की रात यूपी वॉरियर्स ने शानदार खेल दिखाते हुए मुंबई इंडियंस को धूल चटा दी. यूपी की टीम ने मुंबई को हराकर 2 अंक हासिल किए, मगर वह अभी भी अंक तालिका में आखिरी यानि 5वें पायदान पर है. उनका नेट रन रेट -0.906 है. वहीं, इस मैच को हारने वाली मुंबई इंडियंस की टीम को कुछ खास नुकसान नहीं हुआ और वह 4 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर ही बनी हुई है. उनका नेट रन रेट +0.469 है.
A clinical chase ????@UPWarriorz open their account in #TATAWPL 2026 with a 7⃣-wicket victory over #MI ????
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 15, 2026
Scorecard ▶️ https://t.co/UPFLXNFhTQ #KhelEmotionKa | #MIvUPW pic.twitter.com/GGv6bEH8Ld
नंबर-1 पर है RCB
WPL 2026 की अंक तालिका में 8 मैच खेले जा चुके हैं और 4 अंकों के साथ RCB नंबर-1 पर बनी हुई है. आरसीबी ने इस सीजन में अब तक 2 मैच खेले और दोनों में ही जीत दर्ज की. नतीजन, +1.964 नेट रन रेट के साथ वह पहले नंबर पर है. वहीं, गुजरात जायंट्स की टीम 4 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है और दिल्ली कैपिटल्स 2 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.
ऐसे यूपी ने जीता WPL 2026 का पहला मैच
That maiden win feeling ????????#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #MIvUPW | @UPWarriorz pic.twitter.com/7ivrzfEun7
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 15, 2026
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 161 रन बनाए और यूपी के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा. इस लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर उतरी यूपी की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और 3 विकेट के नुकसान पर 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की और मुंबई को हार का मुंह देखना पड़ा.
ये भी पढ़ें: MI vs UP Warriorz WPL 2026: यूपी वॉरियर्स को मिली इस सीजन की पहली जीत, मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Asianetnews
News Nation





















