Responsive Scrollable Menu

ईरान में प्रदर्शन कर रहे 26 साल के सुल्तानी को नहीं दी जाएगी मौत की सजा, ट्रंप का आया रिएक्शन

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। ईरान में बीते कई दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान हजारों लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही दस हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच जानकारी सामने आई थी कि खामेनेई सरकार के खिलाफ आवाज उठाने की वजह से 26 साल के सुल्तानी को फांसी पर लटकाया जाएगा। हालांकि, अब इस मामले में ताजा अपडेट सामने आया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट टैग करते हुए लिखा, राष्ट्रपति ट्रंप की चेतावनी के बाद ईरानी प्रदर्शनकारी को अब मौत की सजा नहीं दी जाएगी। दूसरों को भी ऐसा ही लगेगा। यह अच्छी खबर है। उम्मीद है, यह जारी रहेगा।

पहले की रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इरफान सुल्तानी का केस बिना फेयर ट्रायल के कुछ ही दिनों में आगे बढ़ गया। उन्हें गिरफ्तारी से लेकर सजा सुनाए जाने तक अपनी पसंद का वकील और दूसरे कानूनी अधिकार नहीं दिए गए।

सुल्तानी को विरोध प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तार किया गया था, जिसके बारे में एक्टिविस्ट्स ने चेतावनी दी थी कि उसे जल्द ही फांसी दी जाएगी। कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि उसे मौत की सजा नहीं दी गई है और न ही उस पर ऐसे आरोप हैं जिनसे मौत की सजा का खतरा हो।

इरफान सुल्तानी की गिरफ्तारी के बाद उन्हें तेहरान के बाहर करज में कैद किया गया और उन पर ईरान के इस्लामिक सिस्टम के खिलाफ प्रोपेगैंडा और नेशनल सिक्योरिटी के खिलाफ काम करने के आरोप हैं।

इसमें आगे कहा गया कि उसे मौत की सजा नहीं दी गई है और अगर वह दोषी पाया जाता है तो कानून के मुताबिक, सजा में जेल होगी, क्योंकि ऐसे आरोपों के लिए मौत की सजा का कोई प्रावधान नहीं है।

पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि 26 साल के सुल्तानी को 8 जनवरी को फार्डिस में उसके घर से गिरफ्तार किया गया था और इसके एक हफ्ते से भी कम समय बाद बुधवार को फांसी दी जाएगी।

--आईएएनएस

केके/डीकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

MI vs UP Warriorz WPL 2026: यूपी वॉरियर्स को मिली इस सीजन की पहली जीत, मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया

MI vs UP Warriorz WPL 2026: यूपी वॉरियर्स लगातार 3 हार के बाद वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 में अपनी जीत हासिल किया है. यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया है. एमआई के दिए 162 रनों लक्ष्य को यूपी की टीम ने 11 गेंद शेष रहते 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. यूपी वॉरियर्स के लिए हरलीन देयोल 64 रनों की नाबाद पारी खेलीं. 

मैग लैनिंग 25 रन बनाकर आउट

मुंबई इंडियंस के दिए 162 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम ने 45 रन के स्कोर पर 2 विकेट जल्दी गंवा दिए. पहले कप्तान मैग लैनिंग 26 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हो गईं. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद किरण नवगिरे 12 गेंद पर चलती बनीं.

इसके बाद फोबे लिचफील्ड और हरलीन देयोल ने पारी को संभाला और आगे बढ़ाया. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई और यूपी की जीत की उम्मीद भी बरकरार रही. इसके बाद फोबे लिचफील्ड 22 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन हरलीन देयोल मैच जिताकर नाबाद लौंटी. 

हरलीन देयोल ने लगाया शानदार अर्धशतक

हरलीन देयोल ने 39 गेंदों पर 65 रनों की नाबाद पारी खेलीं. इस दौरान उनके बल्ले 12 चौके निकले. वहीं क्लो ट्रायॉन ने 11 गेंदों पर 27 रनों की नाबाद तूफानी खेलीं. उन्होंने 4 चौके और 1 छक्के लगाए. 

ऐसी रही मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट पर 161 रन बनाए. एमआई के लिए नेट साइवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा 43 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 9 चौका और एक छक्का लगाया. वहीं अमनजोत कौर 33 गेंद पर 38 रन बनाईं. जबकि निकोला कैरी 20 गेंद पर 32 रन बनाईं. इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 16 रनों का योगदान दिया. वहीं यूपी वॉरियर्स के लिए दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, सोफी एक्लेस्टोन और आशा शोभना ने 1-1 विकेट लिया. 

यह भी पढ़ें: Team India का अभेद किला है इंदौर का होल्कर स्टेडियम, यहां बड़ी-बड़ी टीमों को धूल चटा चुका है भारत

Continue reading on the app

  Sports

धूम मचा ले... अब बाइक नहीं बाइसिकल दौड़ाएंगे धोनी, पहाड़ों में 437 किमी की लड़ाई

MS Dhoni Bajaj Pune grand tour: महेंद्र सिंह धोनी पुणे ग्रैंड टूर के दूत बने, जिसमें 35 देशों की 29 टीमों के 171 राइडर 437 किमी की चुनौतीपूर्ण रेस में हिस्सा लेंगे. स्पेन की बर्गोस बर्पेलेट प्रमुख टीम है. Fri, 16 Jan 2026 11:15:42 +0530

  Videos
See all

BMC Election Result 2026: BJP ने बनाई बढ़त, अंतिम परिणाम का इंतज़ार | Shiv Sena | Breaking News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T06:09:01+00:00

BMC Election Result 2026 Live : बीएमसी चुनाव रिजल्ट 2026 से जुड़ी बड़ी खबर | Maharashtra | Mahayuti #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T06:04:58+00:00

BMC Election Results Updates LIVE: BMC चुनाव में बड़ा उलटफेर | Vote Counting | MVA | Mahayuti | BJP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T06:08:31+00:00

BMC Election Breaking News LIVE: Uddhav Thackeray के साथ बड़ा खेला | BJP Vs UBT | Republic Bharat #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T06:12:40+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers