Responsive Scrollable Menu

मूडीज रेटिंग्स ने अदाणी पोर्ट्स, एटीएसओएल और एईएमएल पर आउटलुक को अपग्रेड किया, रेटिंग्स को बरकरार रखा

अहमदाबाद, 15 जनवरी (आईएएनएस)। मूडीज रेटिंग्स ने गुरुवार को अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) पर आउटलुक को अपग्रेड करके नेगेटिव से स्टेबल कर दिया है। साथ ही इन्वेस्टमेंट ग्रेड रेटिंग को बीएए3 पर बरकरार रखा है। यह दिखाता एपीएसईजेड की मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है।

मूडीज रेटिंग्स ने अदाणी ट्रांसमिशन स्टेप-वन लिमिटेड (एटीएसओएल) और अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (एईएमएल) के लिए बीएए3 सीनियर सिक्योर्ड रेटिंग्स को बरकरार रखा है। इसके अलावा, एईएमएल के लिए (पी) बीएए3 सीनियर सिक्योर्ड एमटीएन प्रोग्राम रेटिंग्स को भी बरकरार रखा गया है।

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि एपीएसईजेड अगले 12-18 महीनों में तरलता तक मजबूत पहुंच और अपनी बीएए3 रेटिंग के अनुरूप क्रेडिट प्रोफाइल बनाए रखेगा।

रेटिंग एजेंसी ने कहा, एपीएसईजेड की मजबूत वित्तीय स्थिति को विकास और वित्तपोषण तक पहुंच के लिए नियोजित पूंजीगत व्यय की विवेकाधीन प्रकृति द्वारा समर्थित किया गया है।

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि उसने सभी रेटिंग्स पर अपना आउटलुक नकारात्मक से बदलकर स्थिर कर दिया है।

फाउंडेशन ने अपने नोट में कहा, आउटलुक को स्थिर करने का यह निर्णय हमारी इस अपेक्षा को दर्शाता है कि एटीएसएल और एईएमएल अगले 12-18 महीनों में तरलता और अपनी निवेश-योग्य रेटिंग के अनुरूप क्रेडिट प्रोफाइल बनाए रखेंगे।

रेटिंग अपग्रेड के पीछे के तर्क को समझाते हुए, ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि एटीएसएल की सीनियर सिक्योर्ड बॉन्ड रेटिंग की पुष्टि कंपनी के अपने पूर्ण स्वामित्व वाली मूल कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) के साथ मजबूत क्रेडिट संबंधों को दर्शाती है, क्योंकि एईएसएल द्वारा रेटेड बॉन्ड पर गारंटी दी गई है और एईएसएल के दिवालियापन से जुड़े डिफॉल्ट प्रावधानों का पालन किया जा सकता है।

इसमें कहा गया, एईएसएल की क्रेडिट प्रोफाइल गुणवत्तापूर्ण ट्रांसमिशन और वितरण परिसंपत्तियों के इसके विविध पोर्टफोलियो को दर्शाती है, जिन्हें सहायक नियामक व्यवस्थाओं या निश्चित टैरिफ वाले दीर्घकालिक अनुबंधों से लाभ मिलता है।

मूडीज रेटिंग्स ने कहा, “अगले एक से दो वर्षों में, हम उम्मीद करते हैं कि एईएसएल का परिचालन से प्राप्त धन (एफएफओ)/शुद्ध ऋण अनुपात न्यूनतम सहनशीलता स्तर 7.5 प्रतिशत से थोड़ा ऊपर रहेगा, क्योंकि इसके बड़े पूंजीगत व्यय को पूरा करने के लिए अतिरिक्त ऋण की आवश्यकता होगी। एईएसएल के मापदंडों की दिशा पूंजीगत व्यय के वास्तविक समय और उससे जुड़े ऋण अधिग्रहण पर भी निर्भर करेगी।”

ब्रोकरेज फर्म ने आगे कहा कि एईएमएल की सीनियर सिक्योर्ड बॉन्ड रेटिंग की पुष्टि मुंबई में उसके विनियमित यूटिलिटी कारोबार से होने वाले अनुमानित राजस्व को दर्शाती है।

नोट में कहा गया है, हम उम्मीद करते हैं कि एईएमएल अगले एक से दो वर्षों में परिचालन से नकदी प्रवाह (सीएफओ) के आधार पर कार्यशील पूंजी/ऋण से पहले 10.5 प्रतिशत से 11.5 प्रतिशत तक का आंकड़ा हासिल कर पाएगी।

--आईएएनएस

एबीएस/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

Sawal Hai Bawal Hai: Election आते ही ED का Action,Kanchana Yadav ने जमकर धोया

Sawal Hai Bawal Hai: गुरुवार 15 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने अहम टिप्पणी की है कि ईडी के मामले में दखल नहीं दिया जा सकता है. दरअसल ईडी ने पश्चिम बंगाल में बीते दिनों आईपैक संस्था पर रेड की थी.  ऐसे में बंगाल सरकार ने ईडी पर आरोप लगाया कि उसने पार्टी के जरूरी दस्तावेज चुरा लिए. वहीं ईडी ने अपने काम में दखल देने और अहम दस्तावेजों को ले जाने का पश्चिम बंगाल की सीएम पर आरोप लगाया. मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है और कोर्ट ने इसमें की अहम टिप्पणियां की हैं. कुछ ऐसा ही मामला झारखंड में भी देखने को मिला है. इन दोनों की मामलों ने इस वक्त तूल पकड़ा हुआ है. सवाल उठता है क्या सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद ममता बनर्जी बैकफुट पर आ गई है? क्या झारखंड में ईडी वर्सेस पुलिस राज्य बनाम  केंद्र सरकार की लड़ाई का हिस्सा बन गया है?

भ्रष्टाचार के खिलाफ ईडी के एक्शन पर राजनीति क्यों होनी चाहिए? ईडी का इस्तेमाल चुनावी राज्यों में विपक्ष को क्या डराने के लिए किया जाता है? जो अमूमन विपक्ष का यह आरोप रहता है. इन्हीं सब सवालों पर बात करने के लिए बहुत ही खास पैनल न्यूज़ स्टेशन के मंच पर जुड़ा. आरएलडी से मलूक नागर साहब, कांग्रेस पार्टी से अबू शर्मा साहब और विजय शर्मा साहब भारतीय जनता पार्टी से जुड़े. देखिए अहम विषय पर चर्चा. 

Continue reading on the app

  Sports

24 घंटे में लिया अपमान का बदला! जिसे बीच मैच से कोच ने वापस बुलाया, उसने मुंबई के खिलाफ दिलाई जीत

mi vs upw:रिटायर्ड आउट विवाद के 24 घंटे बाद हरलीन देओल ने यूपी वॉरियर्स के लिए मैच जिताऊ अर्धशतक लगाया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 64 रन बनाकर यूपी की टीम को सीजन की पहली जीत दिलाई। Fri, 16 Jan 2026 10:00:05 +0530

  Videos
See all

BMC Election Result Live Updates: BMC चुनाव नतीजों के बीच Rahul Gandhi ने लगाया बड़ा आरोप | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T05:39:29+00:00

BMC Election Result 2026: इस सीट पर BJP से आगे निकली Congress | Top News | Breaking | Aaj Tak News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T05:37:51+00:00

मुंबई बीजेपी दफ्तर पर जश्न की तैयारी | Maharashtra BMC Election Counting | N18V #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T05:37:51+00:00

BMC चुनाव में बीजेपी की लहर! | BMC Election | Maharashtra | Big Breaking | News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T05:46:43+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers