Kolkata के बड़ाबाजार में एक रासायनिक गोदाम में आग लगी
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बड़ाबाजार इलाके में बृहस्पतिवार दोपहर बाद एक रासायनिक गोदाम में आग लग गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब 2.45 बजे बॉनफील्ड रोड के पास स्थित गोदाम से घना काला धुआं उठता हुआ देखा गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। उन्होंने कहा कि अंदर बड़ी मात्रा में रसायनों का भंडार होने के कारण आग तेजी से फैल गई।
अधिकारी ने बताया, शुरुआत में दो दमकल गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगाई गईं। बाद में, आग तेज होने पर सात गाड़ियों को तैनात किया गया। उन्होंने कहा, गोदाम में रासायनिक पदार्थ होने के कारण आग बुझाने के लिए पानी के बजाय फोम का इस्तेमाल किया जा रहा है।
यह गोदाम घनी आबादी वाले इलाके में स्थित है और एहतियात के तौर पर आसपास के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
Delhi Airport पर Air India के A350 विमान के दाहिने इंजन को नुकसान पहुंचा
दिल्ली हवाई अड्डा पर बृहस्पतिवार सुबह घने कोहरे के बीच, कार्गो कंटेनर के टकराने से एअर इंडिया के एक ए350 विमान का दाहिना इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
एयरलाइन ने कहा कि विमान को विस्तृत जांच के लिए उड़ान सेवा से अस्थायी रूप से हटा दिया गया है और ए350 विमान की उड़ान वाले कुछ मार्गों पर संभवत: व्यवधान आ सकता है।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘एअर इंडिया ने पुष्टि की है कि दिल्ली से न्यूयॉर्क (जेएफके) जाने वाली उड़ान एआई101 को ईरान के हवाई क्षेत्र के अप्रत्याशित रूप से बंद होने के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद, दिल्ली लौटना पड़ा, जिससे उसका निर्धारित मार्ग प्रभावित हुआ। दिल्ली में उतरने पर, घने कोहरे के बीच, विमान को टर्मिनल तक ले जाने के दौरान यह एक वस्तु से टकरा गया, जिसके परिणामस्वरूप उसके दाहिने इंजन को नुकसान पहुंचा।’’
बयान के अनुसार, ‘‘विमान को निर्धारित पार्किंग स्थल पर सुरक्षित रूप से खड़ा कर दिया गया, जिससे विमान में सवार सभी यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित हुई।
सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लैंडिंग के बाद, विमान के दाहिने इंजन से कार्गो कंटेनर टकरा गया, जिससे इंजन को काफी नुकसान हुआ। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए, एयरलाइन ने कहा कि वह उनकी प्राथमिकता के अनुसार वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था और टिकट की रकम वापस करने के अलावा उनकी सहायता करने के लिए तत्परता से कदम उठा रही है।
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi


















