Delhi Airport पर Air India के A350 विमान के दाहिने इंजन को नुकसान पहुंचा
दिल्ली हवाई अड्डा पर बृहस्पतिवार सुबह घने कोहरे के बीच, कार्गो कंटेनर के टकराने से एअर इंडिया के एक ए350 विमान का दाहिना इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
एयरलाइन ने कहा कि विमान को विस्तृत जांच के लिए उड़ान सेवा से अस्थायी रूप से हटा दिया गया है और ए350 विमान की उड़ान वाले कुछ मार्गों पर संभवत: व्यवधान आ सकता है।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘एअर इंडिया ने पुष्टि की है कि दिल्ली से न्यूयॉर्क (जेएफके) जाने वाली उड़ान एआई101 को ईरान के हवाई क्षेत्र के अप्रत्याशित रूप से बंद होने के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद, दिल्ली लौटना पड़ा, जिससे उसका निर्धारित मार्ग प्रभावित हुआ। दिल्ली में उतरने पर, घने कोहरे के बीच, विमान को टर्मिनल तक ले जाने के दौरान यह एक वस्तु से टकरा गया, जिसके परिणामस्वरूप उसके दाहिने इंजन को नुकसान पहुंचा।’’
बयान के अनुसार, ‘‘विमान को निर्धारित पार्किंग स्थल पर सुरक्षित रूप से खड़ा कर दिया गया, जिससे विमान में सवार सभी यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित हुई।
सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लैंडिंग के बाद, विमान के दाहिने इंजन से कार्गो कंटेनर टकरा गया, जिससे इंजन को काफी नुकसान हुआ। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए, एयरलाइन ने कहा कि वह उनकी प्राथमिकता के अनुसार वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था और टिकट की रकम वापस करने के अलावा उनकी सहायता करने के लिए तत्परता से कदम उठा रही है।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में लगेगा झांसी का ट्रांफॉर्मर, सेमी-हाईस्पीड तकनीक को मिलेगी नई ताकत
Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन परियोजना को बड़ी मजबूती मिली है. बीएचईएल ने अपने झांसी संयंत्र से ‘अंडरस्लंग ट्रैक्शन ट्रांसफॉर्मर’ की आपूर्ति शुरू कर दी है, जो ‘मेक इन इंडिया’ पहल की दिशा में अहम कदम है. यह परियोजना बीएचईएल के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम द्वारा चलाई जा रही है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की परिचालन गति 160 किमी प्रति घंटा और डिजाइन गति 180 किमी प्रति घंटा होगी, जिससे लंबी दूरी की यात्रा और अधिक तेज व आरामदायक बनेगी.
The post वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में लगेगा झांसी का ट्रांफॉर्मर, सेमी-हाईस्पीड तकनीक को मिलेगी नई ताकत appeared first on Prabhat Khabar.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
prabhasakshi
IBC24





















