Responsive Scrollable Menu

राहुल गांधी के साथ मेरी मुलाकात को ज्यादा गंभीरता से न लें : DK Shivakumar

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ उनकी हालिया मुलाकात नियमित राजनीतिक बातचीत का हिस्सा थी और इसका कोई मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वह विभिन्न मुद्दों पर पार्टी नेतृत्व के साथ बातचीत जारी रखेंगे।

शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया था जिसमें लिखा था, “प्रयास विफल हो सकते हैं, लेकिन प्रार्थनाएं नहीं।” यह पोस्ट कावेरी विवाद में हुए घटनाक्रम से संबंधित था।

उन्होंने कहा, “मेरी अर्जी के कारण कावेरी मुद्दे ने अदालत में एक नया रूप ले लिया है। अदालत ने केंद्र सरकार से कहा है कि उसे मेकेदातु बैलेंसिंग जलाशय मुद्दे पर फैसला लेना होगा। इसलिए मैंने यह ट्वीट किया।”

शिवकुमार ने पत्रकारों द्वारा की जा रही अलग-अलग व्याख्याओं को खारिज कर दिया। उपमुख्यमंत्री ने तमिलनाडु रवाना होने से पहले मैसूरु के दौरे के दौरान मंगलवार को राहुल गांधी से हुई मुलाकात के बारे में कहा कि उन्होंने कांग्रेस नेता से बातचीत की।

शिवकुमार ने कहा, “मैं यह नहीं कहूंगा कि मैंने उनसे बात नहीं की। मैं यह खुलासा नहीं कर सकता कि हमारी क्या चर्चा हुई। यह मेरे और उनके बीच की बात है।” उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार को दिल्ली रवाना होंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, “मैं कल दिल्ली जा रहा हूं, जहां मैं उनसे (राहुल गांधी से) मिलूंगा। मेरी असम विधानसभा चुनावों पर उनसे बैठक है।”

शिवकुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से हुई मुलाकात के बारे में कहा कि पार्टी की राज्य इकाई का अध्यक्ष होने के नाते राष्ट्रीय अध्यक्ष का राज्य दौरे पर स्वागत करना पार्टी प्रोटोकॉल का हिस्सा है। उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद उनके समर्थकों में उमड़ी खुशी के बारे में पूछे गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें ऐसी प्रतिक्रियाओं की जानकारी नहीं है।

शिवकुमार ने कहा, ‘‘राहुल गांधी से मेरी मुलाकात कोई नई बात नहीं है। मुझे नहीं पता कि आपको यह किसने बताया। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य लोगों से मेरी मुलाकात ऐसी बात नहीं है, जिस पर सार्वजनिक रूप से चर्चा की जा सके।

Continue reading on the app

Jharkhand के गुमला में तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

झारखंड में शीत लहर को लेकर 13 जिलों में जारी अलर्ट के बीच, बृहस्पतिवार को गुमला जिले में न्यूनतम तापमान लुढ़क कर 0.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, लातेहार, रामगढ़, बोकारो, लोहरदगा, रांची, गुमला, खूंटी, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम के लिए शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक ठंड को लेकर येलो अलर्ट (सतर्क रहें) जारी किया गया है।

मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, बृहस्पतिवार को गुमला 0.8 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा। इसके बाद खूंटी में 2.7 डिग्री और डाल्टनगंज में 3.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

आईएमडी (भारत मौसम विज्ञान विभाग) के अनुसार, बोकारो और सिमडेगा में न्यूनतम तापमान क्रमशः 4.9 और 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लोहरदगा में पारा 6.0 डिग्री सेल्सियस के स्तर पर रहा।

बुलेटिन में बताया गया कि राज्य की राजधानी रांची में नौ डिग्री सेल्सियस और सरायकेला में 6.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार, झारखंड के निचले क्षोभमंडलीय स्तर में उत्तर-पश्चिमी से पश्चिमी हवाओं के चलने के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा, अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में किसी भी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद, तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

इस बीच, रांची प्रशासन ने एक परामर्श जारी कर लोगों से ठंड से सावधानी बरतने का आग्रह किया है। रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने एक बयान में कहा, ऐसी स्थिति में ठंड के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से खुद को बचाना बेहद जरूरी है।

Continue reading on the app

  Sports

पतंग काटी और मनाया जबरदस्त जश्न…ये जय शाह हैं या कोई और? देखें हैरतअंगेज Video

मकर संक्रांति से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने इस खास मौके पर अहमदाबाद में पतंग उड़ाई और जमकर जश्न मनाया. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. Thu, 15 Jan 2026 20:13:58 +0530

  Videos
See all

ChakraView | Sumit Awasthi: BMC चुनाव में स्याही पर बवाल क्यों मचा ? #shorts #ytshorts #bmcelection #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T14:41:14+00:00

ChakraView | Sumit Awasthi: ठाकरे ब्रदर्स के सवाल..राज्य चुनाव आयोग का जवाब! #shorts #bmcelection #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T14:43:49+00:00

साहित्य, सुर और शक्ति के संगम में मिलिए Pulkit Samrat से | Republic Bharat Sangam 2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T14:37:22+00:00

BMC Election Result Counting Live : इस बार बीएमसी में किसकी सरकार ? | MVA Vs Mahayuti | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T14:43:20+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers