Responsive Scrollable Menu

लोकतंत्र को लेकर भारत ने दुनिया को गलत साबित किया, CSPOC में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत हर वैश्विक मंच पर वैश्विक दक्षिण के हितों की पुरजोर वकालत कर रहा है, और वैश्विक एजेंडा के केंद्र में इस क्षेत्र की चिंताओं को लगातार प्राथमिकता देने के अपने दृष्टिकोण को रेखांकित किया। संसद भवन में राष्ट्रमंडल अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन (सीएसपीओसी), 2026 में अपने संबोधन के दौरान, प्रधानमंत्री ने वैश्विक दक्षिण के एजेंडे को आगे बढ़ाने में भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि उसके नवाचारों से पूरे वैश्विक दक्षिण और राष्ट्रमंडल देशों को लाभ मिले, और साथ ही सहयोगी देशों के लिए ओपन-सोर्स प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म विकसित करने के लिए भी प्रतिबद्ध है ताकि वे भारत में लागू की जा रही प्रणालियों के समान प्रणालियाँ विकसित कर सकें।

इसे भी पढ़ें: Prime Minister Modi ने पवन कल्याण को केंजुत्सु में औपचारिक दीक्षा लेने के लिये बधाई दी

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत हर वैश्विक मंच पर वैश्विक दक्षिण के हितों की पुरजोर वकालत कर रहा है। जी20 की अध्यक्षता के दौरान भी भारत ने वैश्विक एजेंडा के केंद्र में वैश्विक दक्षिण की चिंताओं को रखा है। भारत का निरंतर प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि हम जो भी नवाचार करें, उससे पूरे वैश्विक दक्षिण और राष्ट्रमंडल देशों को लाभ मिले। हम ओपन-सोर्स तकनीकी प्लेटफॉर्म भी बना रहे हैं ताकि वैश्विक दक्षिण में हमारे सहयोगी देश भी भारत जैसी प्रणालियाँ विकसित कर सकें। प्रधानमंत्री ने भारतीय लोकतंत्र के समावेशी स्वरूप पर जोर देते हुए कहा कि इसकी पहचान अंतिम छोर तक लाभ पहुंचाने की प्रतिबद्धता से होती है।

इसे भी पढ़ें: Army Day 2026 | सेना दिवस पर PM मोदी का सलाम! दुर्गम स्थलों से लेकर बर्फीली चोटियों तक सेना का शौर्य अतुलनीय

जन कल्याण की भावना से प्रेरित होकर, हम समावेशी रूप से काम कर रहे हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि कोई भी पीछे न छूटे। इसी प्रतिबद्धता के कारण भारत ने हाल के वर्षों में लगभग 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। भारत में लोकतंत्र वास्तव में परिणाम देता है। भारत में लोकतंत्र का अर्थ है अंतिम छोर तक लाभ पहुंचाना। उन्होंने आगे कहा, हम बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। और जन कल्याण की इसी भावना के कारण पिछले कुछ वर्षों में भारत में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।

Continue reading on the app

क्या पुरुष प्रेग्नेंट हो सकते हैं? अमेरिकी सीनेटर और भारतीय मूल की डॉक्टर में छिड़ी बहस

क्या एक पुरुष गर्भवती हो सकता है? इस सवाल को लेकर एक अमेरिकी रिपब्लिकन सीनेटर और भारतीय मूल की डॉक्टर के बीच में जमकर बहस हो गई। दरअसल, डर्कसेन सीनेट कार्यालय भवन में महिलाओं की सुरक्षा: रासायनिक गर्भपात दवाओं के खतरों को उजागर करना शीर्षक वाली समिति की सुनवाई के दौरान रिपब्लिकन अमेरिकी सीनेटर जोश हॉली और भारतीय अमेरिकी प्रसूति-स्त्री रोग विशेषज्ञ (OB-GYN) डॉ. निशा वर्मा के बीच एक बहस छिड़ गई।  प्रजनन स्वास्थ्य के लिए चिकित्सकों की वरिष्ठ सलाहकार एर्मा को सीनेट समिति द्वारा सुनवाई के लिए बुलाया गया था, जहां उन्होंने गर्भपात की दवाओं पर प्रतिबंधों के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने सांसदों से कहा दवाओं द्वारा गर्भपात का गहन अध्ययन किया गया है और 100 से अधिक उच्च-स्तरीय पीयर-रिव्यूड अध्ययनों में रिसर्च हो चुकी है और यह सुरक्षित व प्रभावी साबित हुई है।

इसे भी पढ़ें: मिस्टर ट्रंप #@%*$!...ग्रीनलैंड को हथियाने चला अमेरिका, लेकिन डेनमार्क का ये जवाब आग बबूला कर देगा

सुनवाई के दौरान माहौल उस वक्त गर्मा गया जब रिपब्लिकन सीनेटर जोश हॉली ने डॉ वर्मा से सीधा सवाल पूछा, क्या पुरुष प्रेग्नेंट हो सकते हैं? वर्मा हिचकिचाईं और जवाब दिया कि वह विभिन्न लैंगिक पहचान वाले मरीजों का इलाज करती हैं। उन्होंने हां या ना में जवाब देने से बचते हुए कहा, मैं उन लोगों की भी देखभाल करती हूं जो खुद को महिला के रूप में नहीं पहचानते। हॉली ने बार-बार उनसे सीधे जवाब देने का आग्रह किया और जोर देकर कहा कि यह प्रश्न राजनीति के बजाय जीव विज्ञान से संबंधित है।

इसे भी पढ़ें: जंग से पहले आखिरी कॉल, अचानक ईरान के विदेश मंत्री ने भारत आने का क्यों लिया फैसला?

प्रजनन स्वास्थ्य सलाहकार और फिजिशियंस फॉर रिप्रोडक्टिव हेल्थ से जुड़ी एक वरिष्ठ हस्ती डॉ. वर्मा ने अपने शुरुआती भाषण में दवाइयों से होने वाले गर्भपात का बचाव किया। उन्होंने सांसदों को बताया कि इन दवाइयों पर व्यापक शोध किया गया है और दशकों से इन्हें सुरक्षित रूप से निर्धारित किया जा रहा है। उन्होंने तर्क दिया कि राजनीतिक कारणों से लगाए गए प्रतिबंध मरीजों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा लक्ष्य एक जैविक वास्तविकता स्थापित करना है। यह विज्ञान और प्रमाणों के बारे में है और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह एक चिकित्सा पेशेवर के रूप में उनकी विश्वसनीयता का परीक्षण कर रहे थे।

Continue reading on the app

  Sports

साल 2026 में शुक्र दो बार करेंगे तुला राशि में गोचर, इन 3 राशियों को होगा लाभ, बरसेगा पैसा

ज्योतिष शास्त्र में असुरों के गुरु शुक्र (Shukra) को वृषभ और तुला राशि का स्वामी माना जाता है। यह ग्रह हर 26 दिन में गोचर करता है। इस साल असुराचार्य दो बार तुला राशि में प्रवेश करेंगे। पहला गोचर 2 सितंबर को होगा। वहीं 22 नवंबर को शुक्र इसी राशि में दोबारा प्रवेश करेंगे। जिसका … Fri, 16 Jan 2026 00:12:29 GMT

  Videos
See all

US To Attack Iran: Trump की Khamenei को आखिरी चेतावनी! | New War Warning | Top News | Breaking News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T20:00:07+00:00

News Ki Pathshala | Sushant Sinha: PM मोदी का मिशन Bengal पूरा होनेवाला है? | Mamata Banerjee #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T19:39:07+00:00

Robert Jenrick joins Reform UK after being sacked by Conservatives | BBC News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T19:30:19+00:00

What we know about rift at top of the Taliban | Global News Podcast #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T20:07:48+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers