BMC Election: ये कैसा चुनाव, सैनिटाइजर से मिट जा रही वोट वाली स्याही? VIDEO वायरल के बाद भड़के राज ठाकरे ने उठाए सवाल
मुंबई में गुरुवार को बीएमसी चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इस बीच मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि निकाय चुनावों के दौरान मतदाताओं की उंगलियों पर लगी पक्की (इंडेलिबल) स्याही के निशान मिट जा रहे हैं।
दिल्ली में एअर इंडिया का विमान बैगेज कंटेनर से टकराया:इंजन को नुकसान, पार्किंग के लिए ले जाते समय कोहरे के कारण हादसा, यात्री और क्रू सुरक्षित
दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह एअर इंडिया का विमान बैगेज कंटेनर से टकरा गया। इससे विमान के इंजन को नुकसान पहुंचा है। एयरलाइन ने बताया कि घने कोहरे में एयरबस A350 विमान को पार्किंग के लिए ले जाया जा रहा था (टैक्सींग) तभी यह घटना हुई। विमान में सवार सभी पैसेंजर और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट AI101 को ईरानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण अपना मार्ग बदलना पड़ा और वह वापस दिल्ली लौट आई थी। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि फ्लाइट AI101 दिल्ली में लैंडिंग के बाद, घने कोहरे में टैक्सींग करते समय विमान किसी बाहरी वस्तु से टकरा गया, जिससे दाहिने इंजन को नुकसान पहुंचा। सभी पैसेंजर और क्रू मेंबर्स सुरक्षित एयरलाइन के अनुसार, घटना के बाद विमान को सुरक्षित रूप से निर्धारित पार्किंग स्थान पर खड़ा कर दिया गया। सभी पैसेंजर और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। एयर इंडिया ने बताया कि विमान को विस्तृत जांच और जरूरी मरम्मत के लिए ग्राउंड कर दिया गया है। एयरलाइन ने चेतावनी दी है कि इससे कुछ A350 रूट्स पर उड़ानों में बाधा आ सकती है। साथ ही, प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था और रिफंड पर काम किया जा रहा है। एयर इंडिया ने कहा, हम पैसेंजर्स को उनकी पसंद के अनुसार वैकल्पिक यात्रा या रिफंड दिलाने में मदद कर रहे हैं। सुरक्षा एयर इंडिया की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दौरान पैसेंजर्स को पूरा सहयोग दिया जाएगा। ये खबर भी पढ़ें : प्लेन उड़ाने से पहले एअर इंडिया पायलट ने शराब पी:टेस्ट में फेल, कनाडा से दिल्ली आने वाली फ्लाइट से उतारा; ड्यूटी से हटाया गया कनाडा के वैंकूवर से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट के पायलट को विमान से उतार दिया गया। पायलट पर शराब पीने का आरोप था। मामला 23 दिसंबर का है, एयर इंडिया की फ्लाइट AI186 टेक-ऑफ करने वाली थी। तभी वैंकूवर एयरपोर्ट के एक स्टाफ ने पायलट को वाइन पीते हुए देखा। पढ़ें पूरी खबर…
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Republic Bharat














/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)






