Laikey Laika First Poster: 'लाइकी लाइका' का पोस्टर हुआ रिलीज, अभय वर्मा-राशा थडानी की फ्रेश जोड़ी मचाएगी धमाल
Laikey Laika First Poster: राशा थडानी और अभय वर्मा की आने वाली फिल्म लाइकी लाइका के पोस्टर्स ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। इन पोस्टर्स में इस फ्रेश जोड़ी की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है।
मुंबई BMC चुनाव में वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंचे ये बॉलीवुड सितारे, इन मुद्दों पर की बात
BMC Election 2026: चाहे अक्षय कुमार हो, हेमा मालिनी, सचिन तेंदुलकर, राकेश रोशन, अमिताभ बच्चन, गुलजार, भाग्यश्री, दिव्य दत्ता या फिर शर्लिन चोपड़ा. आज मुंबई में हो रहे BMC चुनाव में वोट डालने के लिए ये तम्माम सितारे अपने अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे. तो चलिए जानते हैं इस दौरान किसने क्या कुछ कहा?
मुंबई में डेवलपमेंट की बात
भले ही बीती कुछ दिनों से चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों ने हिंदुत्व, जिहाद, बुर्के वाली मेयर या फिर मुस्लिम मेयर के मुद्दों पर एक दूसरे पर जमकर वार-पलटवार किया पर जनता ने अपने मन में तय कर लिया है की उनके मुद्दे क्या होंगे. चाहे आम जानता हो या फिर बॉलीवुड सितारे हर कोई बस मुंबई में डेवलपमेंट की बात कर रहा है और उनका कहना है कि उन्होंने आज जो वोट डाला है वो सिर्फ मुंबई को प्रगति की राह पर आगे लेकर जाने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर वोट डाला है.
हेमा मालिनी ने कही ये बात
बीएमसी चुनाव में वोट डालने के लिए बीजेपी नेता और अभिनेत्री हेमा मालिनी भी अपने पोलिंग बूथ पर पहुंची थी. हेमा मालिनी ने मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए मुंबई के लोगों से घर से निकलकर वोट डालने की अपील की. हेमा मालिनी ने कहा की मुंबई में अगर हमें अच्छी सड़क, अच्छी हवा, गद्दा मुक्त रास्ते चाहिए तो हमें जिम्मेदारी लेनी होगी और वोट डालना होगा. मुंबई दुनिया की सबसे खूबसूरत शहर है और इसे और खूबसूरत बनाने के लिए हमें घर से निकलकर वोट डालना होगा.
शरलिन चोपड़ा का मुद्दा
बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल में मतदान करने पहुंची थी. शर्लिन चोपड़ा ने न्यूज़ नेशन से बात करते हुए बताया की उनके लिए चुनावी मुद्दा हिंदू या मुसलमान का नहीं है. उन्होंने कहा की उन्हें भी वही सब दिक्कत होती है जो किसी भी आम इंसान को होती है. उनके लिए मुद्दा पार्किंग की समस्या का है. मुंबई की सड़कों का है. उनका मुद्दा प्रदूषण है और यही सब सोचकर उन्होंने अपना वोट डाला एक ऐसी पार्टी के लिए जो मुंबई की ट्रैफिक की समस्या को दूर कर सके इसे एक इको फ़्रेंडली शहर बना सके.
एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने कहा की हिंदू मुस्लिम या जात धर्म की राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्हें नहीं फरक पड़ता की मुंबई का मेयर पूजा करता है या नमाज़ पढ़ता है ये जरूरी मुद्दे नहीं हैं. उनके हिसाब से मेयर वो होना चाहिए जो मुंबई की समस्या को ठीक कर सके. इसके साथ ही शर्लिन चोपड़ा ने लोगों से अपील की और कहा की मतदान का दिन छुट्टी का फिन नहीं होता ये दिन अपना कर्तव्य निभाने का होता है और बाकी काम उसके बाद करना चाहिए. अगर आप अपना कर्तव्य नहीं निभा रहे हैं तो आपको फिर शिकायत का भी अधिकार नहीं है.
ट्रैफिक एक बड़ी समस्या
इसी तरह अभिनेत्री भाग्यश्री भी जमनाबाई नरसी स्कूल में अपना वोट डालने पहुंची थी और उन्होंने कहा की नागरिक का काम सिर्फ शिकायत करना नहीं है बल्कि सही इंसान को वोट देकर उसको चुनना भी है. भाग्यश्री ने कहा की मुंबई की ट्रैफिक एक बड़ी समस्या है और बहुत हादसे होते हैं जिसको ठीक करने की जरूरत है. वहीं भाग्यश्री ने आगे कहा की पॉलिटिशियन आरोप प्रत्यारोप करते रहते हैं लेकिन हमारी अपेक्षा है की मुंबई शहर को सुंदर बनाया जाए.
ये भी पढ़ें: 'अब बहुत देर हो गई', Yami Gautam करना चाहती थीं इस दिवंगत एक्टर के साथ फिल्म, लेकिन अधूरी रह गई इच्छा
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Moneycontrol
News Nation





















