Responsive Scrollable Menu

Erfan Soltani: ईरान में नहीं दी जाएगी इरफान सुल्तानी को फांसी, कोर्ट ने प्रदर्शनकारी को नहीं सुनाई मौत की सजा

Erfan Soltani: ईरान के प्रदर्शनकारी इरफान सुल्तानी को फांसी नहीं दी जाएगी. ईरान की न्यायपालिका ने गुरुवार को इसे लेकर साफ कहा कि इस महीने की शुरुआत में हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी इरफान सुल्तानी को मौत की सजा नहीं सुनाई गई है. न्यायपालिका ने सुल्तानी के परिवार के उन दावों को खारिज कर दिया, जिनमें मौत की सजा सुनाए जाने की बात कही गई थी.

कराज शहर की जेल में बंद हैं सुल्तानी

न्यायपालिका ने कहा कि इरफान सुल्तानी को कराज शहर की केंद्रीय जेल में रखा गया है. न्यायपालिका ने बताया कि सुल्तानी पर औपचारिक रूप से आंतरिक सुरक्षा के खिलाफ साजिश और व्यवस्था के खिलाफ प्रचार गतिविधियों का आरोप लगा है. ईरान की सरकारी मीडिया के अनुसार, न्यायपालिका ने यह भी कहा कि उन्हें मौत की सजा नहीं सुनाई गई है और ईरानी कानून के तहत इन आरोपों पर मृत्युदंड लागू नहीं होता है.

इरफान सुल्तानी को कितनी हो सकती है सजा?

इसके साथ ही न्यायपालिका ने साफ किया कि अगर अभियोजकों द्वारा इरफान सुल्तानी पर लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं. तो उन्हें अदालत कानूनी फैसला सुनाएगी. ऐसे में कानून के अनुसार उन्हों कारावास की सजा हो सकती है. बता दें कि इससे पहले सुल्तानी के परिवार ने कहा था कि उन्हें मौत की सजा सुनाई गई है, जिससे देश भर में अशांति पैदा हो गई और प्रदर्शनकारियों पर व्यापक कार्रवाई के बीच कार्यकर्ताओं में चिंता बढ़ गई. बता दें कि ईरान पहले भी विरोध प्रदर्शन से संबंधित मामलों में मोहारेबेह जैसे अधिक गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसका मतलब "ईश्वर के विरुद्ध युद्ध छेड़ना" है. जो इस्लामी गणराज्य की दंड संहिता के तहत मृत्युदंड की सजा पा सकता है.

Continue reading on the app

राशा थडानी की 'लाइकी लाइका' से धनुष की 'करा' तक, मकर संक्रांति पर इन अपकमिंग फिल्मों के पोस्टर हुए रिलीज

Upcoming Movie Poster Out: देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. ये दिन नई शुरुआत के लिए काफी शुभ माना जाता है. ऐसे में इस मौके पर बॉलीवुड की कई बड़ी अपकमिंग फिल्मों के पोस्टर जारी किए गए हैं. इनमें राशा थडानी और अभय वर्मा की  'लाइकी लाइका' (Laikey Laika) से लेकर साउथ स्टार धनुष की 'करा' (Kara) तक का नाम शामिल है. चलिए जानते हैं, किन-किन फिल्मों के पोस्टर जारी किए गए और ये कब सिनेमाघरों में रिलीज की जाएंगी.

राशा और अभय की फिल्म का पोस्टर

इस लिस्ट में सबसे पहले रवीना टंडन की बेटी राशा (Rasha Thadani) की फिल्म 'लाइकी लाइका' (Laikey Laika) का नाम शामिल है. ‘लाइकी लाइका’ राशा थडानी की दूसरी फिल्म है. इसमें वे मुंजा एक्टर अभय वर्मा (Abhay Verma) के साथ नजर आने वाली हैं. फिल्म का पोस्टर काफी रहस्यों से भरा हुआ लग रहा है. इसमें दोनों एक्टर्स के चेहरों पर खून के छीटे लगे हुए हैं. पोस्टर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहानी में रोमांस, एक्शन के साथ सस्पेंश देखने को मिल सकता है. इस फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है.

करा से धनुष का धांसू लुक आउट

मकर संक्रांति और पोंगल के मौके पर  धनुष (Dhanush) की  अगली फिल्म का पोस्टर भी जारी किया गया है. इस फिल्म को पहले डी54 कहा जा रहा था. लेकिन अब रिवील हो गया है कि फिल्म का नाम करा (Kara) है. पोस्ट में धनुष  इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. पोस्टर पर लिखा है, 'डी 54 अब करा हैप्पी पोंगल.' इस फिल्म की भी रिलीज डेट सामने नहीं आई है. हालांकि ये इसी सालसमर 2026 में रिलीज होगी.

आमिर के बेटे की फिल्म का पोस्टर जारी

अपकमिंग फिल्मों के पोस्टर में आमिर खान के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) और साउथ एक्ट्रेस  साई पल्लवी (Sai Pallavi) की फिल्म  'एक दिन' (Ek Din) भी शामिल है. फिल्म के पोस्टर में दोनों  भरी बर्फबारी में आइसस्क्रिम का लुफ्त उठाते दिख रहे हैं. इसी के साथ मेकर्स ने बताया है कि 16 जनवरी को फिल्म का टीजर जारी किया जाएगा. साथ ही ये भी बताया कि ये फिल्म 1 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- वीर पहाड़िया ने तारा सुतारिया संग कंफर्म किया ब्रेकअप? पोस्ट देख लोगो बोले- 'हिम्मत रख भाई'

Continue reading on the app

  Sports

कौन हैं नजमुल इस्लाम? जिसकी सनक के कारण क्रिकेटरों ने की हड़ताल, बांग्लादेश में खड़ा कर रखा बिजनेस अंपायर

Who is Najmul Islam: बांग्लादेश क्रिकेट टीम में इन दिनों भूचाल आ रखा है. हालात ऐसे हो गए हैं कि खिलाड़ियों ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के बीच में ही हड़ताल कर दिया. ये पूरा बवाल बांग्लादेश क्रिकेट के डायरेक्टर रहे नजमुल इस्लाम के कारण हुआ है. नमुल इस्लाम ने पूर्व क्रिकेटर तमीम इकबाल को भारत का एजेंट तक कह दिया था, जिसके कारण क्रिकेटरों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. Fri, 16 Jan 2026 09:31:58 +0530

  Videos
See all

कारगिल की सड़कों पर अयातुल्ला खामेनेई के समर्थन में जुटी भीड़ #jammukashmir #viralnews #kargil #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T04:13:07+00:00

Brij Bhushan Singh :राजा भैया से तुलना पर बोले Brij Bhushan ,राजा भैया मेरे छोटे भाई है | Top News | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T04:15:11+00:00

Mumbai BMC Elections Results 2026 Live: वोटों की गिनती शुरू | Mumbai Civic Elections | Latest News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T04:11:40+00:00

BMC में 20 साल बाद बदलेगा राज या नया सियासी हिसाब? Maharashtra Election | BMC Election | Hindi News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T04:12:37+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers