Erfan Soltani: ईरान में नहीं दी जाएगी इरफान सुल्तानी को फांसी, कोर्ट ने प्रदर्शनकारी को नहीं सुनाई मौत की सजा
Erfan Soltani: ईरान के प्रदर्शनकारी इरफान सुल्तानी को फांसी नहीं दी जाएगी. ईरान की न्यायपालिका ने गुरुवार को इसे लेकर साफ कहा कि इस महीने की शुरुआत में हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी इरफान सुल्तानी को मौत की सजा नहीं सुनाई गई है. न्यायपालिका ने सुल्तानी के परिवार के उन दावों को खारिज कर दिया, जिनमें मौत की सजा सुनाए जाने की बात कही गई थी.
कराज शहर की जेल में बंद हैं सुल्तानी
न्यायपालिका ने कहा कि इरफान सुल्तानी को कराज शहर की केंद्रीय जेल में रखा गया है. न्यायपालिका ने बताया कि सुल्तानी पर औपचारिक रूप से आंतरिक सुरक्षा के खिलाफ साजिश और व्यवस्था के खिलाफ प्रचार गतिविधियों का आरोप लगा है. ईरान की सरकारी मीडिया के अनुसार, न्यायपालिका ने यह भी कहा कि उन्हें मौत की सजा नहीं सुनाई गई है और ईरानी कानून के तहत इन आरोपों पर मृत्युदंड लागू नहीं होता है.
इरफान सुल्तानी को कितनी हो सकती है सजा?
इसके साथ ही न्यायपालिका ने साफ किया कि अगर अभियोजकों द्वारा इरफान सुल्तानी पर लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं. तो उन्हें अदालत कानूनी फैसला सुनाएगी. ऐसे में कानून के अनुसार उन्हों कारावास की सजा हो सकती है. बता दें कि इससे पहले सुल्तानी के परिवार ने कहा था कि उन्हें मौत की सजा सुनाई गई है, जिससे देश भर में अशांति पैदा हो गई और प्रदर्शनकारियों पर व्यापक कार्रवाई के बीच कार्यकर्ताओं में चिंता बढ़ गई. बता दें कि ईरान पहले भी विरोध प्रदर्शन से संबंधित मामलों में मोहारेबेह जैसे अधिक गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसका मतलब "ईश्वर के विरुद्ध युद्ध छेड़ना" है. जो इस्लामी गणराज्य की दंड संहिता के तहत मृत्युदंड की सजा पा सकता है.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
Asianetnews
News Nation






















