Responsive Scrollable Menu

चैटबॉक्स पर उठ रहे सवालों पर एलन मस्क बोले, ग्रोक नाबालिगों की आपत्तिजनक तस्वीरें नहीं बनाता

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। टेस्ला के सीईओ और एआई कंपनी एक्सएआई के फाउंडर एलन मस्क ने कहा है कि उन्हें ऐसी किसी भी घटना की जानकारी नहीं है, जिसमें एक्सएआई के चैटबॉट ग्रोक ने नाबालिगों की आपत्तिजनक या गलत तस्वीरें बनाई हों।

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि मुझे ग्रोक द्वारा बनाई गई किसी भी नग्न तस्वीर के बारे में जानकारी नहीं है। जाहिर है, ग्रोक अपने आप कोई तस्वीर नहीं बनाता, बल्कि वह केवल यूजर्स के अनुरोध पर ही काम करता है।

एलन मस्क का यह बयान उन खबरों के बाद आया है जिनमें कहा गया था कि ग्रोक ने असली लोगों की तस्वीरों को डिजिटल रूप से गलत तरीके से बदल दिया, जिनमें कुछ मामले नाबालिगों से जुड़े बताए गए थे। इन खबरों के बाद नियामक संस्थाओं ने इस पर ध्यान दिया था।

मस्क ने कहा कि ग्रोक को इस तरह बनाया गया है कि वह किसी भी देश या राज्य के कानूनों का पालन करता है। अगर उससे कोई गैरकानूनी काम करने को कहा जाता है, तो वह उसे करने से मना कर देता है।

एलन मस्क ने यह भी कहा कि कभी-कभी तकनीकी छेड़छाड़ के कारण कोई अनचाही गलती हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो कंपनी उस गलती को तुरंत ठीक कर देती है।

इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने ग्रोक से जुड़े कुछ नए प्रतिबंध लागू किए, जिसके तहत अब ग्रोक असली लोगों की तस्वीरों को आपत्तिजनक तरीके से नहीं बदल सकता। साथ ही, ग्रोक से तस्वीर बनाने और बदलने की सुविधा केवल भुगतान करने वाले यूजर्स तक सीमित कर दी गई है।

एलन मस्क एक ऐसे थ्रेड का जवाब दे रहे थे, जिसमें दावा किया गया था कि केवल कुछ खास राजनीतिक विचारधारा से जुड़े लोगों को ही ऐसी तस्वीरें दिखीं। मस्क ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि ग्रोक अपने आप कोई गलत कंटेंट नहीं बनाता।

इससे पहले इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक्स कॉर्प के खिलाफ कार्रवाई की थी। मंत्रालय ने कहा था कि प्लेटफॉर्म पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट फैलने से रोकने में कंपनी नाकाम रही है।

सरकार ने एक्स कॉर्प को निर्देश दिया था कि वह तुरंत की गई कार्रवाई की रिपोर्ट (एटीआर) सौंपे और यह बताए कि कंपनी ने ग्रोक और एक्सएआई की अन्य एआई-आधारित सेवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए क्या कदम उठाए हैं। इसमें अश्लील, नग्न, अभद्र और स्पष्ट कंटेंट को होस्ट, जनरेट, प्रकाशित या प्रसारित, शेयर या अपलोड करने को रोकने पर जोर दिया गया था।

--आईएएनएस

डीबीपी/वीसी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

T20 World Cup 2026 में इस रंग में जलवा बिखेरेगी ये टीम, जानिए किन 2 देशों की जर्सी अब तक आई सामने

T20 World Cup 2026: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अपनी जर्सी लॉन्च कर दी है. जर्सी लॉन्च कार्यक्रम के दौरान टीम के कप्तान दासुन शनाका मौजूद रहे, जिन्होंने जर्सी को पहनकर वॉक किया और क्रिकेट के इस महाकुंभ में इस्तेमाल होने वाली जर्सी को फैंस के सामने लाया. श्रीलंका की जर्सी येलो और ब्लू कलर की है. इस बार टी-शर्ट को लगभग पूरा येलो रखा गया है, जबकि शोल्डर्स पर ब्लू कलर का इस्तेमाल किया गया है. श्रीलंका की जर्सी देखने में काफी आकर्षक लग रही है. 

श्रीलंका क्रिकेट ने पोस्ट कर दी जानकारी 

इस जर्सी के लॉन्च के मौके पर श्रीलंका क्रिकेट ने पोस्ट कर लिखा, 'मूस क्लोथिंग ने आज श्रीलंका टीम की जर्सी लॉन्च की, जिसमें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए मॉडर्न परफॉर्मेंस इनोवेशन के साथ श्रीलंका की वर्ल्ड-क्लास एथिकल कपड़ों की विरासत को मिलाया गया है'.

इस नई जर्सी में श्रीलंका क्रिकेट का आइकॉनिक पीला रंग है, जिसे गहरे नीले रंग के एक्सेंट के साथ जोड़ा गया है, जो एनर्जी, एकता और कॉन्फिडेंस दिखाता है. मॉडर्न नाम और नंबरिंग स्टाइल एक कंटेंपरेरी इंटरनेशनल फिनिश देता है, जबकि कंधों पर खास नीली पाइपिंग देश की पहचान को सम्मान देती है.

हवादार फैब्रिक से बनी श्रीलंका की जर्सी 

इस जर्सी में हल्के, हवादार फैब्रिक का इस्तेमाल करके बनाई गई है, जिसमें साइड मेश पैनल हैं जो एयरफ्लो को ऑप्टिमाइज करते हैं, जिससे अलग-अलग खेलने की कंडीशन में आराम, ड्यूरेबिलिटी और पीक परफॉर्मेंस सुनिश्चित होती है. यह लेटेस्ट लॉन्च श्रीलंका क्रिकेट और मूस के बीच जारी पार्टनरशिप को दिखाता है, जो 2023 में शुरू हुई थी, जिसमें मूस श्रीलंका क्रिकेट का ऑफिशियल क्रिकेट क्लोदिंग पार्टनर है.

नई जर्सी की लॉन्चिंग के दौरान श्रीलंका के कैप्टन दासुन शनाका के साथ मूस क्लोदिंग कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मिस्टर हसीब उमर ने श्रीलंका क्रिकेट के प्रेसिडेंट मिस्टर शम्मी सिल्वा को सौंपा. इस मौके पर श्रीलंका क्रिकेट के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मिस्टर एश्ले डी सिल्वा भी मौजूद थे. 

भारतीय क्रिकेट टीम भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी जर्सी लॉन्च कर चुकी है. श्रीलंका दूसरा देश बना गया है, जिसने वर्ल्ड कप के लिए अपनी जर्सी लॉन्च कर दी है.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2026: बांग्लादेश क्रिकेट में नहीं थम रहा ड्रामा, अब खिलाड़ियों और बोर्ड में बीच हुई तकरार

Continue reading on the app

  Sports

साल 2026 में शुक्र दो बार करेंगे तुला राशि में गोचर, इन 3 राशियों को होगा लाभ, बरसेगा पैसा

ज्योतिष शास्त्र में असुरों के गुरु शुक्र (Shukra) को वृषभ और तुला राशि का स्वामी माना जाता है। यह ग्रह हर 26 दिन में गोचर करता है। इस साल असुराचार्य दो बार तुला राशि में प्रवेश करेंगे। पहला गोचर 2 सितंबर को होगा। वहीं 22 नवंबर को शुक्र इसी राशि में दोबारा प्रवेश करेंगे। जिसका … Fri, 16 Jan 2026 00:12:29 GMT

  Videos
See all

Mumbai BMC Elections 2026 Results Live: Mumbai Civic Elections 2026 | Vote Counting | Latest News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T01:09:54+00:00

ईरान में फंसे भारतीय छात्रों को भारत लाया जाएगा | #iranamericawar #iranprotests #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T01:14:49+00:00

Mayawati Breaking: अकेले चुनाव लड़ेंगी मायावती, ब्राह्मण-क्षत्रिय विधायकों पर क्या कहा? | BSP | BJP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T01:00:52+00:00

BMC Elections 2026 Results Counting Live: Mumbai Civic Elections 2026 | BMC Results | Mahayuti #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T01:11:59+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers