अचानक आई उदासी से कैसे निपटें? ऋतिक रोशन ने बताया 90 सेकंड का नियम
मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता ऋतिक रोशन सोशल मीडिया पर अक्सर खास पोस्ट कर फैंस के साथ रूबरू होते रहते हैं। लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने बताया कि अचानक आई उदासी को दूर कैसे करें। उन्होंने इससे निपटने का आसान उपाय भी बताया।
ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर एक गहन और विचारोत्तेजक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने सुबह की अचानक आई उदासी और भावनाओं के बारे में खुलकर बात की है। पोस्ट की शुरुआत उन्होंने मजाकिया अंदाज में कानूनी चेतावनी: बेमतलब की सुबह की बकवास लिखकर की।
ऋतिक ने लिखा कि अच्छा समय बीतने के बाद अचानक दुनिया की सारी बुराइयां सामने आ जाती हैं। अच्छी चीजें भी अपना दूसरा, नकारात्मक पहलू दिखाने लगती हैं और दिन तेजी से बीतता जाता है। उन्होंने बताया कि हम कितनी समझदारी से इन भावनाओं को तोड़-मरोड़ कर अपनी थ्योरी बनाते हैं, कारण ढूंढते हैं और समाधान सोचते हैं, लेकिन फिर भी इस बेतुकी, बेमतलब उदासी से खुद को बाहर नहीं निकाल पाते। यह उदासी बिना चेतावनी के हमें अपनी जद में ले लेती है।
ऋतिक ने आगे कहा कि वह अपनी मौजूदा भावनाओं को शब्दों में उड़ेल रहे हैं। बड़े-बड़े शब्दों से उदासी को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं और इसे आकर्षक तरीके से पेश कर रहे हैं। उन्होंने दुनिया की इस हालत पर चिंता जताई जहां बेमतलब चीजों को इतना अच्छे से पेश किया जाता है कि वे जरूरी और तार्किक लगने लगती हैं। फिर उन्होंने साइंस का जिक्र किया – न्यूरोसाइंटिस्ट डॉ. जिल बोल्टे टेलर के अनुसार, कोई भी भावना अपने शुद्ध रूप में सिर्फ 90 सेकंड तक रहती है। उसके बाद वह बदल जाती है या किसी दूसरी भावना में मिल जाती है, तो ज्यादा सोचने का कोई मतलब नहीं है।
उन्होंने लिखा, इसमें मुझे 45 सेकंड लगे, 45 बाकी हैं। पोस्ट के अंत में उन्होंने उन लोगों को मेंशन किया जो इस अजीब पोस्ट को समझ नहीं पाएंगे या बाद में नाराज होंगे। उन्होंने कहा, मेरे दोस्तों, आप सच में जिंदगी वैसे जी रहे हैं जैसे इसे जीना चाहिए।
ऋतिक रोशन अक्सर अपनी पर्सनल जर्नी, फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर बात करते हैं।
--आईएएनएस
एमटी/वीसी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
एक-एक करके 'Laughter Chefs 3' छोड़कर क्यों जा रहे सेलेब्स? ईशा, विवियन के बाद अब इन स्टार्स का भी कटा पत्ता
Laughter Chefs 3: पॉपुलर सेलेब्रिटी रियलिटी और कॉमेडी शो लॉफ्टर शेफ (Laughter Chefs) अपने धमाकेदार सीजन 1 और 2 के बाद तीसरे सीजन की ओर बढ़ गया है. इस समय तीसरा सीजन लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि शो को किसी की नजर लग गई है. पहले ईशा मालविया, फिर ईशा सिंह और विवियन डीसेना के शो छोड़ने की खबर आ रही थी. वहीं, अब लाफ्टर शेफ 3 से और भी सेलेब्स का पत्ता साफ होने वाला है. चलिए जानते हैं, क्यों शो छोड़कर जा रहे हैं सेलेब्स.
कौन-कौन से सेलेब्स छोड़ रहे शो?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'लाफ्टर शेफ 3' से ईशा सिंह (Esha Singh), ईशा मालवीय (Isha Malviya), विवियन डिसेना (Vivian D'sena) के बाद अब गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और उनकी पत्नी देबीना बनर्जी (Debina Benerjee) ने भी शो छोड़ दिया है. कहा जा रहा है कि ये सेलेब्स अब बड़े प्रोजेक्ट्स की वजह से शो से चले गए हैं. वहीं, कहा तो ये भी जा रहा है कि कुछ को टीआरपी की वजह से निकाला गया है.
अब इन स्टार्स की होगी एंट्री?
एक तरफ जहां 'लाफ्टर शेफ 3' से सेलेब्स के बाहर होने की खबर आ रही है. तो दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि मेकर्स शो में पुराने कलाकारों को दोबारा लेकर आने वाले हैं. खबरें हैं कि अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, निया शर्मा और सुदेश लहरी को शो में मेकर्स वापस लाने जा रहे हैं. हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से इन खबरों पर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है. अब फैंस को अपकमिंग एपिसोड का इंतजार है, जिसके बाद पता चल पाएगा कि असल में कौन आउट और कौन शो में इन हुआ है.
ये भी पढ़ें- क्या बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए ईशा मालवीय ने छोड़ा 'Laughter Chefs 3'? एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation























