Responsive Scrollable Menu

Maharashtra में अजब-गजब मामला! मंत्री Ganesh Naik का Voter List से नाम गायब, घंटों की मशक्कत के बाद किया मतदान

महाराष्ट्र के वन मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गणेश नाइक ने बताया कि नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) के चुनाव में उनका नाम मतदाता सूची में न होने के कारण वे मतदान नहीं कर पाए। हालांकि, बाद में उन्होंने मतदान किया और बताया कि मतदान केंद्र तक पहुंचने में कुछ कठिनाई हुई थी। नाइक ने सुबह बताया कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं था और इसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया। हालांकि, बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें अपना मतदान केंद्र ढूंढने में कठिनाई हुई।
 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Municipal Elections | सुबह साढ़े नौ बजे तक 6.98 प्रतिशत मतदान, अक्षय कुमार, मोहन भागवत सहित बड़ी हस्तियों ने डाला वोट


नाइक ने अपने आधिकारिक फेसबुक हैंडल पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वे वोट डालते हुए नजर आ रहे हैं। गणेश नाइक ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि वे नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) के चुनावों में वोट नहीं डाल पाए क्योंकि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं था। नाइक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मैं कई सालों से अपने परिवार के साथ नवी मुंबई स्कूल नंबर 94 में वोट डालता आ रहा हूं, लेकिन इस बार मुझे बताया गया कि मतदान सेंट मैरी हाई स्कूल में होगा। जब मैं वहां पहुंचा, तो मुझे बताया गया कमरा नंबर 9 वहां नहीं मिला, और मेरा नाम मतदाता सूची में भी नहीं था, इसलिए मैं वोट नहीं डाल सका।”
 

इसे भी पढ़ें: Municipal Corporation Elections 2026 | महाराष्ट्र निकाय चुनावों के लिए मतदान जारी, मुंबई पर टिकी सबकी निगाहें


मंत्री जी ने कहा कि वे फिर से सेंट मैरी हाई स्कूल जाएंगे। नाइक ने आगे बताया कि उनके परिवार के सदस्य और रिश्तेदार नवी मुंबई की उसी इमारत में रहते हैं, लेकिन उनके नाम तीन अलग-अलग मतदान केंद्रों में दर्ज हैं। सवाल उठाते हुए महाराष्ट्र के मंत्री ने पूछा कि इस चूक के लिए कौन जिम्मेदार है। नाइक ने दावा किया कि इसके लिए राज्य चुनाव आयोग जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, "अगर मेरे जैसे मंत्री का नाम मतदाता सूची से गायब हो सकता है, तो आम मतदाताओं के साथ क्या हो रहा होगा, इसका अंदाजा कोई भी लगा सकता है।"

Continue reading on the app

Air India 171 Crash Probe | दिवंगत कैप्टन के पायलट के भतीजे को समन, भड़के पायलटों ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन

एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 क्रैश मामले की जाँच एक नए विवाद में घिर गई है। विमान दुर्घटना जाँच ब्यूरो (AAIB) द्वारा दिवंगत कैप्टन सुमीत सभरवाल के भतीजे, कैप्टन वरुण आनंद को समन भेजे जाने पर 'फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स' (FIP) ने कड़ी नाराजगी जताई है।
 

कैप्टन वरुण आनंद को समन करने का विरोध 

फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (FIP) ने एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) द्वारा दिवंगत कैप्टन सुमीत सभरवाल के भतीजे कैप्टन वरुण आनंद को एयर इंडिया फ्लाइट 171 क्रैश की जांच के सिलसिले में बुलाए जाने पर कड़ा विरोध जताया है। FIP ने AAIB को एक कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें इस कदम को "पूरी तरह से अनुचित" और उत्पीड़न बताया है।

कैप्टन आनंद, जो एयर इंडिया के सेवारत पायलट और FIP के सदस्य हैं, को उनके नियोक्ता ने 15 जनवरी को पेश होने के लिए समन के बारे में सूचित किया था। FIP ने इस बात पर ज़ोर दिया कि नोटिस में समन का कानूनी आधार, उद्देश्य या प्रासंगिकता, या कैप्टन आनंद को किस हैसियत से पेश होना है, इसका ज़िक्र नहीं किया गया था।
 

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: पत्नी और बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर भागा सिपाही, बेटी की मौत


पायलटों के फेडरेशन ने AAIB अधिकारियों को भेजे गए अपने संदेश में कहा, "कैप्टन वरुण आनंद को बुलाना, खासकर जब उनका इस घटना से कोई संबंध नहीं है और बिना पर्याप्त नोटिस के, पूरी तरह से अनुचित है। यह एक दुखद नुकसान के बाद उत्पीड़न और परेशानी के बराबर है और हमारे क्लाइंट को पेशेवर और प्रतिष्ठा संबंधी पूर्वाग्रह के सामने लाता है।" हालांकि, कैप्टन आनंद ने किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए पेश होने पर सहमति जताई है।

इसे भी पढ़ें: Jana Nayagan | विजय की फिल्म 'जन नायकन' को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं! 'A' सर्टिफिकेट विवाद पर 20 जनवरी को आएगा फैसला

 

FIP ने लगाया 'उत्पीड़न' का आरोप

पायलटों के सबसे बड़े संगठन FIP ने AAIB के इस कदम को "पूरी तरह से अनुचित" (Wholly Unwarranted) करार दिया है। संगठन ने AAIB को एक औपचारिक कानूनी नोटिस भेजकर आरोप लगाया है कि कैप्टन वरुण आनंद को जाँच में बुलाना केवल मानसिक उत्पीड़न है। FIP का तर्क है कि वरुण आनंद का इस हादसे से कोई सीधा तकनीकी संबंध नहीं है, और उन्हें केवल एक परिवारिक रिश्ते के कारण निशाना बनाना गलत है।

Continue reading on the app

  Sports

अंडर-19 विश्व कप: बिगड़ैल बांग्लादेश से बच के, वैभव सूर्यवंशी समेत खिलाड़ियों को उकसाने की होगी साजिश, बुलावायो में बवाल होने का डर

u-19 wc ind vs bang: भारतीय बल्लेबाजी क्रम में कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं  उसके बल्लेबाज बांग्लादेश के खिलाफ क्रीज पर लंबा समय बिताने की उम्मीद करेंगे क्योंकि अमेरिका के खिलाफ उन्हें खेलने का पर्याप्त मौका नहीं मिला.  बांग्लादेश को कमजोर नहीं आंका जा सकता है और उसकी टीम आयुष म्हात्रे के नेतृत्व वाली टीम के सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकती है.  Fri, 16 Jan 2026 14:10:03 +0530

  Videos
See all

Kriti Kharbanda को आंटी ने ऐसा क्या बोला कि उनको चलती कार से उतार दिया था? | Sangam | Full Session #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T08:45:01+00:00

BMC Election Results 2026 LIVE: बड़ा ऐलान! मेयर के नाम पर नई एंट्री! | Uddhav Thackeray Vs Fadnavis #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T08:43:06+00:00

BMC Elections 2026 Results Counting Live: मुसलमान ने बीजेपी को दिया वोट! Mumbai Civic Elections 2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T08:40:12+00:00

BMC Election Results Updates LIVE: BMC चुनाव में बड़ा उलटफेर | Vote Counting | MVA | Mahayuti | BJP #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-16T08:39:43+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers