Responsive Scrollable Menu

पंजाब CM की अकाल तख्त पर पेशी आज:जत्थेदार ने साढ़े 4 बजे बुलाया; सीएम भगवंत मान बोले- सुबह 10 बजे ही आ जाऊंगा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज (15 जनवरी) को अमृतसर में सिखों के सर्वोच्च तख्त श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश होंगे। अकाल तख्त के जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने एक आपत्तिजनक वीडियो और गोलक समेत दूसरे सिख मुद्दों पर की बयानबाजी को लेकर तलब किया है। अमृतधारी सिख न होने की वजह से सीएम अकाल तख्त की फसील की जगह सचिवालय में पेश होंगे। अकाल तख्त जत्थेदार ने CM भगवंत मान को पहले सुबह 10 बजे बुलाया था लेकिन कल (13 जनवरी) को सीएम के प्रोग्राम का हवाला देकर दोपहर बाद साढ़े 4 बजे आने को कहा। हालांकि इसके जवाब में CM मान ने कहा कि उनका कोई कार्यक्रम नहीं है। वह सुबह 10 बजे ही अकाल तख्त में पेश होने पहुंचेंगे। अगर तब तक अकाल तख्त जत्थेदार नहीं पहुंचे तो CM को इंतजार करना होगा। अकाल तख्त में तलब होने वाले सीएम भगवंत मान चौथे मुख्यमंत्री होंगे। इससे पहले दिवंगत भीम सेन सच्चर, सुरजीत सिंह बरनाला और प्रकाश सिंह बादल को भी अकाल तख्त में तलब किया जा चुका है। CM को तलब करते हुए अकाल तख्त जत्थेदार ने क्या कहा था... तलब करने के बाद CM भगवंत मान की अहम बातें... *************************** ये खबर भी पढ़ें... CM मान बोले- पेशी का लाइव टेलीकास्ट कराएं जत्थेदार:अकाल तख्त पर गोलक का हिसाब-किताब लाऊंगा; SGPC बोली- शर्तें न लगाएं पंजाब के CM भगवंत मान ने श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज से अपील की कि 15 जनवरी को जब वह अकाल तख्त पर पेश हों तो सभी चैनलों पर उसका लाइव टेलीकास्ट किया जाए (पढ़ें पूरी खबर)

Continue reading on the app

राव इंद्रजीत बोले- सरकार बनवाने का वाजिब इनाम नहीं मिला:राजस्थान में कहा- कई बार सरकार बनवाई; हमारे साथ भेदभाव हुआ

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने एक बार फिर सियासत में पूरा हक न मिलने की पीड़ा सार्वजनिक मंच पर उजागर की। बोले- हम सरकारें बनाते हैं, मगर उसके बदले में वाजिब इनाम नहीं मिलता, तो क्या मैं गलत कहता हूं। लोग यूं कहते हैं कि इंद्रजीत सिंह अगर सीएम से नहीं लड़ता तो हमारे फीत लग जाती, हम चेयरमैन बन जाते, हम शायद मिनिस्टर बन जाते। अरे मैं यू कहता हूं कि अगर हम किसी का साथ नहीं देते तो ये पार्टी सत्तासीन नहीं होती, तुम कहां के होते फिर। राव ने सेना में अहीर रेजिमेंट न बनने पर भी रोष जताया। बोले- हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी, इसलिए अहीर रेजिमेंट नहीं बनी। राव इंद्रजीत सिंह 14 जनवरी को राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गांव सोहली में एक निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित रहे थे। अब इसकी एक वीडियो सामने आई है। पढ़िए…मंच से राव इंद्रजीत ने क्या बातें उठाईं​​​​​​ सभी CM से रहा छत्तीस का आंकड़ा राव इंद्रजीत के बारे में मशहूर है कि उनका हर सीएम के साथ 36 का ही आंकड़ा रहता है। जब कांग्रेस में थे और भूपेंद्र हुड्डा 2 बार सीएम रहे, तब राव इंद्रजीत की उनसे ठनी रही। सार्वजनिक मंचों पर भी लड़ाई देखने को मिली। उसके बाद भाजपा सरकार में 2 कार्यकाल मनोहरलाल खट्टर सीएम रहे, तब भी राव इंद्रजीत की उनसे तल्खी रही। अब नायब सैनी कैनिबेट में राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव मंत्री हैं। बावजूद इसके राव ने सीएम नायब सैनी के मंच से ही कहा था कि हमने भाजपा की सरकार बनवाई, हमारी बात सुननी पड़ेगी। डिनर डिप्लोमेसी से राजनीतिक दबाव बनाते रहे हैं राव कांग्रेस में रहते हुए भी राव इंद्रजीत अपनी डिनर डिप्लोमेसी का इस्तेमाल राजनीतिक दबाव बनाने के लिए करते रहे थे। यही नहीं भाजपा में शामिल होने के बाद भी यह क्रम जारी रखा। अगस्त 2015 में जब मनोहर लाल को मुख्यमंत्री बने कुछ महीने ही हुए थे, तब राव ने पहले सांसदों को डिनर दिया। उसके बाद अहीरवाल के विधायकों को डिनर पर बुलाया था। अब नायब सरकार के दौरान भी राव इंद्रजीत ने चंडीगढ़ में आरती राव के सरकारी आवास पर दक्षिण हरियाणा के विधायकों को डिनर दिया। हरियाणा में ये इकलौता सियासी परिवार, जिसके पास 2 मंत्री पद ​​​​​​​भाजपा आमतौर पर एक व्यक्ति एक पद या एक परिवार एक पद के फॉर्मूले पर चलती रही है। एक परिवार से एक ही टिकट की थ्योरी भी है। वर्तमान में हरियाणा में राव का इकलौता सियासी परिवार है, जिसके पास 2 मंत्री पद हैं। राव इंद्रजीत खुद केंद्र में राज्यमंत्री हैं जबकि उनकी बेटी आरती राव प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। स्वर्गीय बंसीलाल परिवार के पास भी 2 सियासी पद हैं, लेकिन मंत्री पद एक ही है। बंसीलाल की पुत्रवधू किरण चौधरी राज्यसभा सदस्य हैं, वहीं उनकी बेटी श्रुति चौधरी प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री।

Continue reading on the app

  Sports

Michael Phelps: कभी पानी से लगता था डर, फिर स्वीमिंग में बनाए 39 वर्ल्ड रिकॉर्ड, ओलंपिक में जीते 23 गोल्ड

Michael Phelps Records: माइकल फेल्प्स ने तैराकी की दुनिया में महानता का नया पैमाना सेट किया है. ऐसा उन्होंने अपने कायम किए रिकॉर्डों और उपलब्धियों के दम पर किया है. Thu, 15 Jan 2026 15:02:27 +0530

  Videos
See all

Iran Protest Live Updates : ताबड़तोड़ हमले से दहला ईरान ? |America Attack on Iran |Trump Vs Khamenei #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T10:13:31+00:00

ED विवाद पर Supreme Court ने भेजा CM Mamata Banerjee को Notice #shorts #viral #timesnownavbharat #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T10:10:03+00:00

Iran Protest Live: ईरान में गहराया संकट! |Iran Unrest |Israel | Khamenei |Trump | Latest News | LIVE #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T10:11:45+00:00

Isha Koppikar: BMC चुनाव में ईशा कोप्पिकर ने डाला वोट #aajtak #shorts #latestnews #bmcelection #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T10:03:08+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers