Responsive Scrollable Menu

क्या भारत जीतेगा छठा अंडर-19 वर्ल्ड कप:टूर्नामेंट का आगाज आज से, 22 दिन में 41 मुकाबले होंगे; जानिए भारत-पाकिस्तान मैच होगा या नहीं

अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 का 16वां एडिशन आज से शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट 15 जनवरी से 6 फरवरी तक दो अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में कुल 41 मुकाबले खेले जाएंगे। 22 दिनों तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में 16 टीमें खिताब के लिए मैदान पर उतरेंगी। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है, जबकि सबसे ज्यादा पांच बार ट्रॉफी जीत चुका भारत छठा टाइटल जीतने के लिए मैदान में होगा। स्टोरी में U-19 वर्ल्ड कप से जुड़ी पूरी जानकारी... कहां और कब होंगे मुकाबले? वर्ल्ड कप के सभी मैच जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेले जाएंगे। मुकाबले स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होंगे, जबकि भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 1 बजे से खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच 15 जनवरी को भारत और अमेरिका के बीच जिम्बाब्वे के बुलावायो स्थित क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। फॉर्मेट क्या होगा? सभी मुकाबले 50-50 ओवर के होंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत ग्रुप स्टेज से होगी, जहां 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है और हर टीम अपने ग्रुप की बाकी टीमों से एक-एक मैच खेलेगी। ग्रुप स्टेज के बाद हर ग्रुप की टॉप-3 टीमें यानी कुल 12 टीमें सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई करेंगी, जबकि चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें प्लेसमेंट मैच खेलेंगी। सुपर सिक्स स्टेज में 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। ग्रुप-ए और ग्रुप-डी की टॉप-3 टीमें मिलकर एक ग्रुप बनाएंगी, जबकि ग्रुप-बी और ग्रुप-सी की टॉप-3 टीमें दूसरे सुपर सिक्स ग्रुप में शामिल होंगी। इस स्टेज की सबसे खास बात यह है कि ग्रुप स्टेज में जिन टीमों को हराकर कोई टीम सुपर सिक्स में पहुंचती है, उनके खिलाफ हासिल किए गए पॉइंट्स आगे भी जोड़े जाएंगे। सुपर सिक्स के बाद दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और फिर जीतने वाली टीमें 6 फरवरी को हरारे में फाइनल खेलेगी। भारत का ग्रुप और मुकाबले भारत को ग्रुप-बी में रखा गया है, जहां उसका मुकाबला न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और अमेरिका से होगा। टीम अपने सभी ग्रुप मुकाबले जिम्बाब्वे के बुलावायो में खेलेगी। टूर्नामेंट से पहले खेले गए अभ्यास मैचों में भारत को एक जीत और एक हार का सामना करना पड़ा। पहले मुकाबले में भारत ने स्कॉटलैंड को हराया, जिसमें वैभव सूर्यवंशी ने 50 गेंदों में 96 रन बनाए। दूसरे अभ्यास मैच में टीम को इंग्लैंड के खिलाफ करीबी हार का सामना करना पड़ा। भारत-पाकिस्तान मैच होगा या नहीं इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान अलग-अलग ग्रुप में रखे गए हैं। ऐसे में ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों की भिड़ंत नहीं होगी। हालांकि, अगर दोनों टीमें सुपर सिक्स या सेमीफाइनल तक का सफर तय करती हैं, तो नॉकआउट स्टेज में भारत–पाकिस्तान मुकाबला देखने को मिल सकता है। हाल ही में दोनों टीमों की टक्कर अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में हुई थी, जहां पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था। भारत के नाम 5 U-19 वर्ल्ड कप खिताब भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे सफल टीम रही है। टीम अब तक पांच बार (2000, 2008, 2012, 2018 और 2022) यह खिताब जीत चुकी है, जबकि 2006, 2016, 2020 और 2024 में टीम उपविजेता भी रही। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 2024 के फाइनल में भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। ऑस्ट्रेलिया अब तक कुल चार बार चैंपियन बन चुका है। इसके अलावा पाकिस्तान ने दो बार, जबकि वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड एक-एक बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुके हैं। किन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें इस वर्ल्ड कप में कई ऐसे प्लेयर्स हैं, जो आगे जाकर अपने देश के लिए खेल सकते हैं। भारत के वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने महज 14 साल की उम्र में शतक लगाकर नाम बनाया है। पाकिस्तान के समीेर मिन्हास ने अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत के खिलाफ 172 रन पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ओलिवर पीक पिछला U-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं और इस बार भी टीम की अगुआई करेंगे। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अली रजा ने पाकिस्तान सुपर लीग और एशिया कप में अपनी रफ्तार और विकेट लेने से प्रभावित किया है, जबकि जापान के उभरते ऑलराउंडर चार्ली हारा-हिन्जे स्पिन गेंदबाजी के साथ उपयोगी बल्लेबाजी के दम पर टूर्नामेंट में सरप्राइज पैकेज साबित हो सकते हैं। कौन-कौन सी टीमें खेल रही हैं वर्ल्ड कप में शामिल 16 टीमों में से पिछले सीजन की टॉप-10 टीमों ने सीधे क्वालिफिकेशन हासिल किया था, जिनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीमें शामिल हैं। मेजबान होने के नाते जिम्बाब्वे को भी सीधे टूर्नामेंट में जगह मिली है, जबकि सह-मेजबान नामीबिया क्वालिफाई नहीं कर पाया। क्वालिफायर के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाने वाली अन्य टीमें अफगानिस्तान, जापान, अमेरिका, स्कॉटलैंड और तंजानिया हैं। तंजानिया अपना पहला ICC ग्लोबल टूर्नामेंट खेलेगा। अफ्रीका क्वालिफायर में उसने अपने सभी 5 मुकाबले जीतकर नामीबिया, केन्या और नाइजीरिया जैसी टीमों को पीछे छोड़ा। किस मैदान में कितने मैच खेले जाएंगे वर्ल्ड कप के लिए कुल पांच मैदान चुने गए हैं। टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे में 25, जबकि नामीबिया में 16 मैच आयोजित होंगे। ग्रुप स्टेज के 24 मुकाबलों में से 12-12 मैच दोनों देशों में खेले जाएंगे। जिम्बाब्वे में मुकाबले क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, हरारे स्पोर्ट्स क्लब और ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में होंगे। वहीं नामीबिया में मैच नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड और एचपी ओवल में खेले जाएंगे। सेमीफाइनल में एक मुकाबला क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (3 फरवरी) और दूसरा हरारे स्पोर्ट्स क्लब (4 फरवरी) में होगा, जबकि खिताबी भिड़ंत 6 फरवरी को हरारे में खेली जाएगी। क्या DRS (रिव्यू) होगा नहीं। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में DRS का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। हालांकि, सभी मुकाबलों में टीवी अंपायर मौजूद रहेंगे, जो थर्ड अंपायर के फैसलों और रिप्ले के जरिए मैदानी अंपायरों की मदद करेंगे, लेकिन खिलाड़ियों को रिव्यू लेने का अधिकार नहीं होगा। कोहली-रोहित जैसे प्लेयर्स यहीं से निकले अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला आयोजन 1988 में किया गया था। इसके बाद 1998 से यह टूर्नामेंट नियमित रूप से हर दो साल में होने वाला 16 टीमों का मुकाबला बन गया। इसी वर्ल्ड कप से विराट कोहली, रोहित शर्मा, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी निकलकर सामने आए। भारत की टीम आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, मोहम्मद इनान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह और उधव मोहन। नीचे पूरे वर्ल्ड कप का शेड्यूल देखिए... कहां देखें लाइव भारत में अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर होगी। टीवी पर लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा। इसके अलावा टूर्नामेंट से जुड़ी हर अपडेट, स्कोर और खबरें आप दैनिक भास्कर एप पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Continue reading on the app

खबर हटके- चुनावी वादे के लिए 500 कुत्तों की मौत:पालक पनीर के लिए अमेरिका में झगड़ा; बच्चों के लिए ₹1 में हवाई यात्रा शुरू

सड़क से कुत्ते हटाने का चुनावी वादा करने वाले एक नेता ने जीतते ही 500 कुत्तों को जहर देकर मरवा दिया। वहीं अमेरिका में पनीर को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। इधर बच्चों को 1 रुपए में हवाई यात्रा करने का मौका मिल रहा है। तो ये थी आज की रोचक खबरें, कल फिर मिलेंगे कुछ और दिलचस्प और हटकर खबरों के साथ… ************* रिसर्च सहयोग: किशन कुमार खबर हटके को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...

Continue reading on the app

  Sports

खिलाड़ियों के दबाव में झुका बांग्लादेश बोर्ड, नजमुल इस्लाम को हटाया; BPL के 2 मैच नहीं हुए

BCB-Players Controversy: खिलाड़ियों के विरोध और BPL बहिष्कार की धमकी के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने नजमुल इस्लाम को फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन पद से हटाया। Thu, 15 Jan 2026 18:04:28 +0530

  Videos
See all

Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता को इंसाफ दिलाना चाहती है उर्मिला? या फिर कर रही नौटंकी ? #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T12:45:04+00:00

Aaditya Thackeray BMC Voting: वोटिंग के बाद Aaditya Thackeray का तगड़ा बयान! | Mumbai News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T12:34:24+00:00

Breaking News:ऑपरेशन सिंदूर पर एक बड़ा कबूलनामा | Operation Sindoor | Pakistan | Aaj Tak #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T12:36:24+00:00

US Attack on Venezeula Live Update: Nicholas Maduro होंगे आजाद ? | Trump | US Congress | War | N18G #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T12:41:48+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers