जेल नियमों और मानवीय आधार पर मिलने वाली राहत को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई है। इसी कड़ी में 1993 मुंबई बम धमाकों के मामले में दोषी ठहराए गए अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम को लेकर एक अहम फैसला सामने आया है।
मौजूद जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार ने अबू सलेम को परिवार से मिलने के लिए दो दिन की आपातकालीन पैरोल देने पर सहमति जताई है। यह फैसला उनके भाई अबू हकीम अंसारी के निधन के बाद लिया गया है, जिनका निधन पिछले साल नवंबर में हुआ था। बता दें कि इस संबंध में सलेम की ओर से 14 दिन की आपात पैरोल की मांग की गई थी।
इस याचिका पर सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाईकोर्ट में राज्य की ओर से मुख्य लोक अभियोजक मंकुवर देशमुख ने अदालत को बताया कि सरकार ने विचार के बाद केवल दो दिन की आपात पैरोल देने का निर्णय लिया है। न्यायमूर्ति अजय गडकरी और न्यायमूर्ति श्याम चंदक की खंडपीठ को यह भी बताया गया कि अबू सलेम एक अंतरराष्ट्रीय अपराधी की श्रेणी में आते हैं, इसलिए उन्हें बिना सुरक्षा दस्ते के रिहा नहीं किया जा सकता है।
वहीं, सलेम की ओर से पेश वकील फरहाना शाह ने इस निर्णय पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि मुंबई से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जाकर परिवार से मिलना और फिर वापस लौटना दो दिन में व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है। गौरतलब है कि उन्होंने यह भी दलील दी कि उनके मुवक्किल पिछले करीब 25 वर्षों से जेल में हैं और पहले भी उन्हें केवल मां और सौतेली मां के निधन पर ही कुछ दिनों की पैरोल मिल पाई थी।
इसके अलावा, वकील ने सुरक्षा एस्कॉर्ट के खर्च को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि इस पर लाखों रुपये का खर्च आ सकता है, जो अनुचित है। उन्होंने अदालत से यह भी आग्रह किया कि मानवीय आधार पर सलेम को बिना एस्कॉर्ट पैरोल दी जानी चाहिए।
फिलहाल, अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मामले की सुनवाई एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दी है और इस पर आगे निर्णय लिया जाना बाकी है, जो आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा और पूरे मामले की दिशा तय करेगा, ऐसा माना जा रहा है।
Continue reading on the app
Canada T20 World Cup team announced: कनाडा ने अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. भारत के पंजाब में जन्मे दिलप्रीत बाजवा टीम की कमान संभालेंगे. ग्रुप D में मौजूद कनाडा की टक्कर साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और UAE से होनी है. टीम अपने अभियान की शुरुआत 9 फरवरी को अहमदाबाद में साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी.
Continue reading on the app