तेलंगाना के डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को दी चेतावनी, चरित्र हनन बर्दाश्त नहीं
हैदराबाद, 14 जनवरी (आईएएनएस)। तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बी. शिवधर रेड्डी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी के भी चरित्र हनन में शामिल होने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीजीपी ने सोशल मीडिया पर हो रहे चरित्र हनन पर नाराज़गी जताते हुए अपने बयान में स्पष्ट किया कि किसी व्यक्ति या उसके परिवार के खिलाफ झूठी खबरें फैलाना, निराधार आरोप लगाना, फर्जी सूचनाएं प्रसारित करना और निजी जीवन में दखल देना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कानून के दायरे में रहकर की गई रचनात्मक आलोचना और राय पर पुलिस को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन यदि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर झूठ और अफवाहें फैलाई जाती हैं तो संबंधित लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
डीजीपी ने याद दिलाया कि पिछले वर्ष डीजीपी का पदभार संभालने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए थे और यह साफ कर दिया था कि कानून की सीमाएं लांघने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी।
उन्होंने दोहराया कि सोशल मीडिया के नाम पर चरित्र हनन करने, किसी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने या अपमानजनक गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब पुलिस एक मंत्री और एक महिला आईएएस अधिकारी को लेकर कथित मानहानिकारक खबर प्रसारित करने के मामले में कुछ टीवी चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की जांच कर रही है। मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने बुधवार को तेलुगु समाचार चैनल एनटीवी के दो पत्रकारों को गिरफ्तार किया।
यह मामला एनटीवी, टी न्यूज सहित कई अन्य टीवी चैनलों, यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया हैंडल्स के खिलाफ दर्ज किया गया है। शिकायत आईएएस अधिकारियों के संघ की ओर से विशेष मुख्य सचिव जयेश रंजन ने दर्ज कराई थी।
तेलंगाना आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव जयेश रंजन ने अपनी शिकायत में कहा कि 8 जनवरी को एनटीवी ने एक महिला आईएएस अधिकारी को लेकर जो खबर प्रकाशित और प्रसारित की, वह पूरी तरह झूठी, मनगढ़ंत और निराधार थी। शिकायत में कहा गया कि एक सेवारत महिला आईएएस अधिकारी पर बिना किसी सबूत के आरोप लगाए गए और एक राजनीतिक कार्यकारी के साथ कथित निजी संबंधों का संकेत देते हुए उनके तबादलों को इन आधारहीन दावों से जोड़ने की कोशिश की गई।
--आईएएनएस
डीएससी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
WPL 2026: मेग लैनिंग ने रचा इतिहास, WPL में ऐसा करने वाली बनीं सिर्फ तीसरी खिलाड़ी
WPL 2026: यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2026 का 7वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में यूपी वॉरियर्स की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और बिना खाता खोले ही पहला विकेट गंवा दिया. किरण नवगिरे जीरो पर आउट हुईं. इसके बाद यूपी वॉरियर्स की कप्तान मैग लैनिंग ने पारी को संभाला. मैग लैनिंग ने 4 रन बनाते ही WPL में बड़ा कीर्तिमान रच दिया है. मैग लैनिंग ने WPL में 1000 रन बनाने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं.
मेग लैनिंग WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरी खिलाड़ी बनीं
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैग लैनिंग ने 4 रन बनाते ही WPL में बड़ा कीर्तिमान बनाया. दरअसल मैग लैनिंग ने WPL में अपने 1000 रन पूरे किए. ऐसा करने वाली वो WPL इतिहास की सिर्फ तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं. इससे ठीक एक दिन पहले मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने WPL में अपने 1000 रन पूरे किए थे. उन्होंने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 71 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाईं और 1000 रन के आंकड़े को पार किया था. अब मैग लैनिंग ने ये कारनामा किया है.
WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-5 बल्लेबाज
नेट साइवर-ब्रंट – 1101
मेग लैनिंग – 1050
हरमनप्रीत कौर – 1016
एलिस पेरी – 972
शैफाली वर्मा – 887
1000 runs and she’s still in the fast lane. Meg-nificent ????️????#UttarDega #UPWarriorz #TATAWPL #UPWvDC pic.twitter.com/VsJojM5xhY
— UP Warriorz (@UPWarriorz) January 14, 2026
मैग लैनिंग ने WPL में लगाया 10वां शतक
मैग लैनिंग ने इस मैच में 38 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया. लैनिंग का WPL में यह 10वां अर्धशतक है. इसी के साथ WPL में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गई हैं. उन्होंने हरमनप्रीत कौर की बराबरी की है.
1⃣0⃣th #TATAWPL fifty for Meg Lanning ????
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 14, 2026
The joint-most in tournament history ????
She is leading from the front for @UPWarriorz ????
Updates ▶️ https://t.co/4vXszSqbQO #KhelEmotionKa | #UPWvDC pic.twitter.com/Q8bwYiaj6L
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: केएल राहुल ने राजकोट के मैदान पर रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others
News Nation





















