Responsive Scrollable Menu

तेलंगाना के डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को दी चेतावनी, चरित्र हनन बर्दाश्त नहीं

हैदराबाद, 14 जनवरी (आईएएनएस)। तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बी. शिवधर रेड्डी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी के भी चरित्र हनन में शामिल होने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डीजीपी ने सोशल मीडिया पर हो रहे चरित्र हनन पर नाराज़गी जताते हुए अपने बयान में स्पष्ट किया कि किसी व्यक्ति या उसके परिवार के खिलाफ झूठी खबरें फैलाना, निराधार आरोप लगाना, फर्जी सूचनाएं प्रसारित करना और निजी जीवन में दखल देना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कानून के दायरे में रहकर की गई रचनात्मक आलोचना और राय पर पुलिस को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन यदि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर झूठ और अफवाहें फैलाई जाती हैं तो संबंधित लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

डीजीपी ने याद दिलाया कि पिछले वर्ष डीजीपी का पदभार संभालने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए थे और यह साफ कर दिया था कि कानून की सीमाएं लांघने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी।

उन्होंने दोहराया कि सोशल मीडिया के नाम पर चरित्र हनन करने, किसी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने या अपमानजनक गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब पुलिस एक मंत्री और एक महिला आईएएस अधिकारी को लेकर कथित मानहानिकारक खबर प्रसारित करने के मामले में कुछ टीवी चैनलों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की जांच कर रही है। मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने बुधवार को तेलुगु समाचार चैनल एनटीवी के दो पत्रकारों को गिरफ्तार किया।

यह मामला एनटीवी, टी न्यूज सहित कई अन्य टीवी चैनलों, यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया हैंडल्स के खिलाफ दर्ज किया गया है। शिकायत आईएएस अधिकारियों के संघ की ओर से विशेष मुख्य सचिव जयेश रंजन ने दर्ज कराई थी।

तेलंगाना आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव जयेश रंजन ने अपनी शिकायत में कहा कि 8 जनवरी को एनटीवी ने एक महिला आईएएस अधिकारी को लेकर जो खबर प्रकाशित और प्रसारित की, वह पूरी तरह झूठी, मनगढ़ंत और निराधार थी। शिकायत में कहा गया कि एक सेवारत महिला आईएएस अधिकारी पर बिना किसी सबूत के आरोप लगाए गए और एक राजनीतिक कार्यकारी के साथ कथित निजी संबंधों का संकेत देते हुए उनके तबादलों को इन आधारहीन दावों से जोड़ने की कोशिश की गई।

--आईएएनएस

डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Continue reading on the app

WPL 2026: मेग लैनिंग ने रचा इतिहास, WPL में ऐसा करने वाली बनीं सिर्फ तीसरी खिलाड़ी

WPL 2026: यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2026 का 7वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में यूपी वॉरियर्स की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और बिना खाता खोले ही पहला विकेट गंवा दिया. किरण नवगिरे  जीरो पर आउट हुईं. इसके बाद यूपी वॉरियर्स की कप्तान मैग लैनिंग ने पारी को संभाला. मैग लैनिंग ने 4 रन बनाते ही WPL में बड़ा कीर्तिमान रच दिया है. मैग लैनिंग ने WPL में 1000 रन बनाने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं. 

मेग लैनिंग WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरी खिलाड़ी बनीं

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैग लैनिंग ने 4 रन बनाते ही WPL में बड़ा कीर्तिमान बनाया. दरअसल मैग लैनिंग ने WPL में अपने 1000 रन पूरे किए. ऐसा करने वाली वो WPL इतिहास की सिर्फ तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं. इससे ठीक एक दिन पहले मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने WPL में अपने 1000 रन पूरे किए थे. उन्होंने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 71 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाईं और 1000 रन के आंकड़े को पार किया था. अब मैग लैनिंग ने ये कारनामा किया है.

WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-5 बल्लेबाज

नेट साइवर-ब्रंट – 1101

मेग लैनिंग – 1050

हरमनप्रीत कौर – 1016

एलिस पेरी – 972

शैफाली वर्मा – 887

मैग लैनिंग ने WPL में लगाया 10वां शतक

मैग लैनिंग ने इस मैच में 38 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया. लैनिंग का WPL में यह 10वां अर्धशतक है. इसी के साथ WPL में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गई हैं. उन्होंने हरमनप्रीत कौर की बराबरी की है.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: केएल राहुल ने राजकोट के मैदान पर रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

Continue reading on the app

  Sports

IBPS PO SO मेंस परीक्षा और इंटरव्यू का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक, देखें लिंक और स्टेप्स 

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर (IBPS PO) और स्पेशल ऑफिसर (SO) मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://ibps.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करने की जरूरत पड़ेगी। रिजल्ट का लिंक 14 फरवरी 2026 तक की … Thu, 15 Jan 2026 16:29:03 GMT

  Videos
See all

News Ki Pathshala | Sushant Sinha | हिंदुओं पर क्या बोल गया पाकिस्तानी आतंकी ? India Pakistan News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T11:15:07+00:00

Iran America War Update: ईरान ने तोड़ा ट्रंप का गुरूर,अब ट्रंप ने मिडिल ईस्ट भेजा USS अब्राहम लिंकन! #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T11:11:27+00:00

Baba Bageshwar Viral Speech: 'GEN-Z बहुत समझदार..' बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान ! #shorts #ytshorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T11:14:07+00:00

Johny Lever On BMC Election: बेटे के सामने भी नहीं रुकी Johny Lever की कॉमेडी! | #bmcelection2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T11:15:47+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers