Fertilizer For Mogra: फागुन में मोगरे की कली से भर जाएगा पौधा, डालें ये 5 खाद और देखें कमाल
Mogra Flower Plant Blooming: फागुन में मोगरा पौधे में ज्यादा फूल चाहते हैं? गोबर खाद, केला छिलका, सरसों खली, एप्सम सॉल्ट और वर्मी कम्पोस्ट डालें। ये 5 खाद मोगरे के पौधे को कलियों और खुशबूदार फूलों से भर देंगे ।
20वें सीपीसी केंद्रीय अनुशासन निरीक्षण आयोग के पांचवें पूर्णाधिवेशन की विज्ञप्ति
बीजिंग, 14 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के 20वें केंद्रीय अनुशासन निरीक्षण आयोग का पांचवां पूर्णाधिवेशन 12 से 14 जनवरी तक पेइचिंग में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इसमें भाग लेकर महत्वपूर्ण भाषण दिया।
केंद्रीय अनुशासन निरीक्षण आयोग की स्थायी समिति ने इस अधिवेशन की अध्यक्षता की। इस बैठक में वर्ष 2025 अनुशासन निरीक्षण कार्य का सिंहावलोकन किया गया और वर्ष 2026 के कार्य का बंदोबस्त किया गया। इस अधिवेशन में केंद्रीय अनुशासन निरीक्षण आयोग के सचिव ली शी से स्थायी समिति की ओर की गई कार्य रिपोर्ट पारित की गई, जिसका शीर्षक है “अधिक ऊंचे मापदंडों और ठोस कदमों से चौतरफा तौर पर पार्टी के सख्त शासन को आगे बढ़ाकर 15वीं पंचवर्षीय योजना के लक्ष्य तथा कार्य पूरा करने के लिए मजबूत गारंटी प्रदान करो।”
इस अधिवेशन में कहा गया कि वर्ष 2025 में शी चिनफिंग से केंद्रित रहने वाली सीपीसी केंद्रीय कमेटी ने पार्टी का आत्म-सुधार में निरंतर सुधार किया और समग्र पार्टी, देश व विभिन्न जातियों की जनता को एकजुट कर कठिनाइयों को दूर कर सफलतापूर्वक 14वीं पंचवर्षीय योजना पूरी की और चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण में नया कदम उठाया गया है।
इस अधिवेशन ने बल दिया कि 15वीं पंचवर्षीय योजना का काल आम तौर पर समाजवादी आधुनिकीकरण पूरा करने के लिए आधार मजबूत करने तथा पूरी शक्ति लगाने का कुंजीभूत काल है। सख्त पार्टी-शासन के समक्ष नई स्थिति और कार्य है। अनुशासन निरीक्षण संस्थाओं को 15वीं पंचवर्षीय योजना पूरा करने के लिए पार्टी की एकजुटता और सत्ता को संस्थागत पिंजरे में सीमित रखने की अधिक ऊंची मांग गहराई से समझनी चाहिए। चीनी विशेषता वाले भ्रष्टाचार विरोधी रास्ते पर दृढ़ता से चलना और पार्टी सदस्यों तथा अधिकारियों को नियमों तथा अनुशासन का पालन कर कार्य करने के लिए बढ़ाना चाहिए।
इस अधिवेशन में वर्ष 2026 के मुख्य कार्यों को प्रस्तुत किया गया, जिसमें राजनीतिक निगरानी की मजबूती, अनुशासन की मजबूती, भ्रष्टाचार की जड़ तथा उसे बाहरी लक्षणों को एक साथ मिटाना, जनता के लिए अनुशासनिक व कानूनी प्रवर्तन करना, राजनीतिक अनुशासन निरीक्षण और अनुशासन निरीक्षण कार्य का स्तर उन्नत करना शामिल हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
--आईएएनएस
एबीएम/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
Asianetnews
News Nation




















