पति की मौत का सदमा या पागलपन? चिता की राख चाटती है महिला, मसाले की तरह छिड़कती है अस्थियां!
दुनिया में कई सनकी लोगों की कहानियां आपने पढ़ी-सुनी होगी. लेकिन अमेरिका की एक महिला की सनक सालों बाद भी लोगों के जेहन में तरोताजा है. अपने पति की मौत के बाद ये महिला उसकी अस्थियों को चाटकर उसे याद करती थी.
'घरवालों को लगता होगा बेटी...' गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों ने की मौज-मस्ती, लोग उड़ाने लगे मजाक!
अगर आप नौकरी-चाकरी करते होंगे तो याद करिए अपने पढ़ाई-लिखाई के दिन जब आप दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करते होंगे. जो लोग हॉस्टल में रहते थे, वो तो इस बात से ज्यादा ही वाकिफ होंगे कि हॉस्टल में कैसे एंजॉय किया जाता है. पर बहुत से लोग दोस्तों के साथ एंजॉय करने को गलत मानते हैं. इसी वजह से जब कुछ लड़कियों का गर्ल्स हॉस्टल में डांस करने का वीडियो वायरल हुआ, तो लोग उनका मजाक उड़ाने लगे और कहने लगे- "घरवाले सोचते होंगे कि बेटी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है..." इंस्टाग्राम अकाउंट @kotajankari.in पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो कोटा के गर्ल्स हॉस्टल का बताया जा रहा है. वीडियो में लड़कियां कमरे में मिलकर डांस कर रही हैं. वैसे तो इसमें कुछ भी गलत या आपत्तिजनक नहीं है...लड़कियों को भी आपस में हल्के-फुल्के मोमेंट्स साझा करने का हक है. पर कुछ लोग इसे गलत मान रहे हैं. वीडियो को 28 लाख व्यूज मिल चुके हैं. (नोट: अगर यूजर को वीडियो के इस्तेमाल से आपत्ति है तो कृपया संपर्क करें.)
होम
जॉब
पॉलिटिक्स
बिजनेस
ऑटोमोबाइल
गैजेट
लाइफस्टाइल
फोटो गैलरी
Others 
News18














.jpg)







