Responsive Scrollable Menu

CM Dhami ने Khatima को दी 33 करोड़ की सौगात, Hi-Tech बस स्टेशन का किया लोकार्पण

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को खाटीमा में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए 33 करोड़ 36 लाख 49 हजार रुपये की नौ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कियाएक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई हैइन परियोजनाओं में जिला विकास प्राधिकरण द्वारा 11 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपये की लागत से निर्मित नवनिर्मित हाई-टेक महाराणा प्रताप बस स्टेशन भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: भारत का वो 'Secret' हिल स्टेशन जहां विदेशियों की है 'No Entry', जानें क्या है वजह

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि नानकमाट्टा स्थित बालाजी मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। नानकमाट्टा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत, खाटीमा में लोहिया पुल के पास स्थित ब्रह्मदेव मंदिर में सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण कार्य किया जाएगा। देवभूमि धर्मशाला में कमरे, एक हॉल और सौंदर्यीकरण कार्य किए जाएंगे। बयान में आगे कहा गया है कि सोनूखरी-किशनपुर-बरकीदंडी-कैथुला-टुकड़ी सड़क को हॉट-मिक्स सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Ankita Bhandari Case: CM Dhami का बड़ा फैसला, अब CBI करेगी सनसनीखेज हत्याकांड की जांच

मुख्यमंत्री ने हाई-टेक महाराणा प्रताप बस स्टेशन का उद्घाटन किया; वार्ड 7 और 8 में 48.45 लाख रुपये की लागत से निर्मित पेयजल ट्यूबवेल, ओवरहेड टैंक और पाइपलाइन कार्यों का भी उद्घाटन किया; नानकमाट्टा विधानसभा क्षेत्र में 490.21 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजस्व निरीक्षकों और उप-निरीक्षकों के आवासीय भवनों का भी उद्घाटन किया; उप-निरीक्षकों के कार्यालय भवनों का 359.91 लाख रुपये की लागत से निर्माण किया गया; और खाटीमा के मझोला गांव में स्थित झील से पोलिगंज की ओर जाने वाली जल निकासी निर्माण कार्यों का भी उद्घाटन किया गया, जिसकी लागत 225.62 लाख रुपये है।

उन्होंने खाटीमा क्षेत्र में 499.65 लाख रुपये की लागत से 300 हैंडपंप लगाने, नए खाटीमा बस टर्मिनल पर 29.65 लाख रुपये की लागत से महाराणा प्रताप गेट का निर्माण करने, खाटीमा में 24.50 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक शौचालयों का निर्माण करने और खाटीमा स्थित थारू इंटर कॉलेज के 95 लाख रुपये की लागत से पुनर्निर्माण करने की परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "मकर संक्रांति और घुघुटिया पर्व के शुभ अवसर पर, 11 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित अत्याधुनिक बस स्टैंड का उद्घाटन पूरे क्षेत्र के लिए अत्यंत प्रसन्नता का विषय है। उन्होंने याद दिलाया कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से इस बस स्टैंड की स्थापना के लिए बार-बार प्रयास और घोषणाएँ की थीं, जो अब साकार हो चुका है। नया बस स्टेशन परिवहन को अधिक सुविधाजनक और व्यवस्थित बनाएगा, साथ ही स्थानीय व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा, जिससे क्षेत्रीय विकास में तेजी आएगी।

Continue reading on the app

उत्तर भारत पर टिप्पणी को लेकर गरमाई सियासत, BJP बोली- DMK नेता Dayanidhi Maran माफी मांगें

भाजपा ने डीएमके सांसद दयानिधि मारन से उत्तरी भारत में लड़कियों की स्थिति पर उनकी टिप्पणी के लिए बिना शर्त माफी मांगने की मांग की और उन पर हिंदी भाषी राज्यों और वहां के लोगों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया। मारन की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने कहा कि डीएमके सांसद को भारत की जनता, विशेष रूप से उत्तरी राज्यों के लोगों से माफी मांगनी चाहिए, जिन्हें उन्होंने कथित तौर पर पिछड़ा, अशिक्षित और असभ्य बताया है।
 

इसे भी पढ़ें: भारतीय राजनीति में अलगाववाद की केस स्टडी, BJP का राहुल गांधी पर बड़ा हमला


भाजपा ने कहा कि उन्हें भारत की जनता, विशेषकर हिंदी भाषी लोगों से माफी मांगनी होगी, जिन्हें वे अशिक्षित और असभ्य कहते हैं। यह विवाद मंगलवार को चेन्नई के कायद-ए-मिल्लत सरकारी महिला महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में मारन द्वारा की गई टिप्पणियों से उपजा है। मारन ने कहा था कि तमिलनाडु भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य है और एमके स्टालिन भारतीय राज्यों में सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री हैं। यह द्रविड़ आदर्श सरकार है और हमारे पेरियार ने ही हमारे राज्य में द्रविड़वाद को प्रज्वलित किया था। उन्होंने लड़कियों की शिक्षा पर जोर दिया था और हमारे मुख्यमंत्री उन्हीं सिद्धांतों पर काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी छात्राओं को गर्व होना चाहिए और हमें उन पर गर्व है। इसीलिए हम चाहते हैं कि हमारी बेटियां पढ़ें। उत्तर भारतीय राज्यों में लड़कियों को नौकरी करने से मना किया जाता है, उन्हें घर में रहकर घरेलू काम करने के लिए कहा जाता है, लेकिन हम चाहते हैं कि हमारी बेटियां पढ़ें।
 

इसे भी पढ़ें: BJP का Rahul Gandhi पर बड़ा हमला, 'भारतीय Politics में अलगाववाद की Case Study हैं'


राज्य के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने आज 'उलगम उंगल कैयिल' योजना के तहत कायद-ए-मिल्लत सरकारी महिला महाविद्यालय की छात्राओं को लैपटॉप वितरित किए। उन्होंने छात्राओं की सामाजिक जिम्मेदारी की सराहना की और महाविद्यालय के लंबे इतिहास और बालिका शिक्षा में योगदान को रेखांकित किया। मारन ने कहा कि हमारी छात्राओं को गर्व होना चाहिए, और हमें उन पर गर्व है। इसीलिए हम चाहते हैं कि लड़कियां पढ़ाई करें। उत्तरी राज्यों में अक्सर लड़कियों को नौकरी करने से मना किया जाता है और उन्हें घर पर रहकर घरेलू काम करने को कहा जाता है, लेकिन यहां हम चाहते हैं कि हमारी लड़कियां पढ़ाई करें और आगे बढ़ें।

Continue reading on the app

  Sports

जिस प्लेयर के चलते हुई थी विराट कोहली और गौतम गंभीर की लड़ाई, अब वही टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर

Naveen Ul Haq T20 World Cup 2026: अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज और कभी आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा रहे नवीन-उल-हक इंजरी के चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज और फिर टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं. नवीन ने दिसंबर 2024 के बाद से अपने देश के लिए कोई मैच नहीं खेला है और इस महीने के अंत में उनकी सर्जरी होने की संभावना है. Thu, 15 Jan 2026 22:42:48 +0530

  Videos
See all

Uttarakhand News: देखिए उत्तराखंड की बड़ी खबरें | CM Dhhami | Breaking News | Ankita Bhandari Case #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T16:50:07+00:00

Iran America War:ट्रंप के वॉरशिप ने घेरा!, आज रात ईरान पर हमला! | Ali Khamenei | Trump #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T17:04:09+00:00

Pakistan फंस गया.. PM Modi खामोशी से नजर रख रहे..| News Ki Pathshala | Sushant Sinha |tnnb #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T17:05:05+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers