Responsive Scrollable Menu

Maharashtra civic body polls: EVM के साथ PADU मशीन के इस्तेमाल पर घमासान, उद्धव ने EC को लिखा लेटर, आयोग ने दी सफाई

महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों में एक नया विवाद खड़ा हो गया है, जब चुनाव आयोग ने घोषणा की कि 16 जनवरी को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में तकनीकी खराबी आने की स्थिति में मतगणना के दौरान बैकअप के तौर पर प्रिंटिंग ऑक्सिलरी डिस्प्ले यूनिट (पीएडीयू) का इस्तेमाल किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि मानक प्रक्रिया के तहत, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में दर्ज वोटों की गिनती कंट्रोल यूनिट को बैलेट यूनिट से जोड़कर की जाती है। हालांकि, दोनों यूनिटों को जोड़ने के बाद भी अगर तकनीकी खराबी बनी रहती है, तो मतगणना प्रक्रिया पूरी करने के लिए पीएडीयू का इस्तेमाल किया जाएगा। गौरतलब है कि नगर निगम चुनावों में निर्बाध मतगणना सुनिश्चित करने के लिए पीएडीयू का बैकअप के तौर पर इस्तेमाल पहली बार हो रहा हैचुनाव आयोग का कहना है कि पीएडीयू का उद्देश्य किसी भी आपातकालीन स्थिति में वोटों की गिनती को बिना किसी देरी के पूरा करना है

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र निकाय चुनाव का प्रचार अभियान खत्म, अब मंदिर दर्शन की बारी

ठाकरे परिवार ने चुनाव आयोग के नए नियमों पर आपत्ति जताई

इस बीच, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने चुनाव आयोग के इस फैसले का कड़ा विरोध करते हुए आरोप लगाया कि प्रक्रिया के बीच में ही नियमों में बदलाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के खिलाफ हमारा आरोप यह है कि अब तक चुनाव प्रचार अवधि समाप्त होते ही प्रचार पूरी तरह बंद हो जाता था। लेकिन चुनाव आयोग ने एक नई प्रथा शुरू कर दी है। लोकसभा और विधानसभा चुनावों में ऐसा क्यों नहीं किया गया? चुनाव आयोग ने कहा है कि आप मतदाताओं से मिल सकते हैं लेकिन पर्चे नहीं बांट सकते। इसका मतलब यह है कि वे यह संकेत दे रहे होंगे कि आप पैसे बांट सकते हैं। सवाल यह है कि अब कानून क्यों बदला गया? ऐसा क्यों किया जा रहा है? उन्होंने राजनीतिक दलों को प्रदर्शन दिखाए बिना PADU मशीनों को शुरू करने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने पूछा, "यह नई मशीन लाई गई है। इसे राजनीतिक दलों को क्यों नहीं दिखाया गया और जनता को इसके बारे में क्यों नहीं समझाया गया?

इसे भी पढ़ें: प्रचार खत्म पर 'खेल' जारी? Sanjay Raut का सनसनीखेज आरोप- Mahayuti खुलेआम बांट रही पैसा

उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चिंता जताई

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि आयोग सरकार के पक्ष में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस बात की क्या गारंटी है कि इस मशीनरी में कोई गड़बड़ी नहीं होगी? चुनाव आयोग सरकार को चुनाव जिताने में मदद कर रहा है। यही हमारा आरोप है।” उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने और सत्ताधारी गठबंधन के उम्मीदवारों पर कड़ी नजर रखने की अपील की, क्योंकि उनका मानना ​​है कि वे मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे बांटने की कोशिश कर सकते हैं।

Continue reading on the app

Chhattisgarh में नक्सलवाद की टूटी कमर, Operation 'Poona Margem' से 29 माओवादियों ने डाले हथियार

बुधवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) के सहयोगी संगठनों के 29 नक्सलियों ने अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जिससे दरभा मंडल में माओवादी प्रभाव को एक बड़ा झटका लगा है। सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने "पुणे मार्गेम" पुनर्वास पहल के तहत हुए इन आत्मसमर्पणों का उल्लेख करते हुए राज्य सरकार की नीति और हाल ही में गोगुंडा में स्थापित सुरक्षा शिविर को एक महत्वपूर्ण माओवादी गढ़ को नष्ट करने का श्रेय दिया।
 

इसे भी पढ़ें: महीनों बाद Tejashwi से मिले Tej Pratap, Lalu-Rabri का आशीर्वाद लेकर दिया बड़ा सियासी संदेश


इस समूह में गोगुंडा में दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन (डीएकेएमएस) के प्रमुख पोडियम बुध्रा भी शामिल थे, जिन पर 2 लाख रुपये का इनाम था। इनके अलावा, डीएकेएमएस, मिलिशिया और जनताना सरकार के सदस्य भी इसमें शामिल थे। सुरक्षा और समाज में पुनर्एकीकरण के वादों से प्रभावित होकर उन्होंने वरिष्ठ पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। गोगुंडा का दुर्गम इलाका कभी माओवादियों के दरभा डिवीजन के लिए सुरक्षित पनाहगाह हुआ करता था, लेकिन नवस्थापित सुरक्षा शिविर ने आक्रामक नक्सल-विरोधी अभियानों, तलाशी अभियानों और निरंतर दबाव को जन्म दिया, जिससे उनकी गतिविधियां कमजोर पड़ गईं। इससे विद्रोहियों का समर्थन नेटवर्क काफी कमजोर हो गया, जिसके कारण ये आत्मसमर्पण हुए और यह क्षेत्र में एक निर्णायक मोड़ का संकेत है।
 

इसे भी पढ़ें: Bihar में बुजुर्गों को अब घर पर मिलेगी जमीन- फ्लैट की रजिस्ट्री की सुविधा: नीतीश कुमार


चव्हाण ने शेष माओवादियों से सम्मानजनक जीवन के लिए हिंसा छोड़ने का आग्रह किया। हाल के रुझान गति दर्शाते हैं - 8 जनवरी को पड़ोसी दंतेवाड़ा में 63, 7 जनवरी को सुकमा में और 2025 में पूरे राज्य में 1,500 से अधिक लोगों ने आत्मसमर्पण किया। नक्सलवाद के उन्मूलन के लिए केंद्र द्वारा निर्धारित 31 मार्च, 2026 की समय सीमा के अनुरूप, ये घटनाक्रम मजबूत सुरक्षा और नीतिगत प्रोत्साहनों के बीच बढ़ते आत्मसमर्पणों को दर्शाते हैं।

Continue reading on the app

  Sports

रोहित शर्मा और विराट कोहली सस्ते में आउट और निकल गई टीम इंडिया की हवा, ये है कप्तान शुभमन और कोच गंभीर की सेना का हाल

Rohit sharma and Virat Kohli: भारतीय टीम की जीत पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा पर काफी हद तक निर्भर करने लगी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हार ने यह साबित किया. तीसरे वनडे में दोनों का प्रदर्शन जीत के लिए जरूरी है. Thu, 15 Jan 2026 05:31:02 +0530

  Videos
See all

Republic Day 2026 News |JK On High Alert: गणतंत्र दिवस को देखते हुए Jammu And Kashmir में High Alert #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T00:08:25+00:00

Iran Protest Update: ईरान में लाशें-ही-लाशें! नहीं मिल रहे ताबूत? | Khamenei | Latest | World News #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T00:00:49+00:00

Bengal I-PAC Office Raid | Mamata Banerjee | ED | 'दीदी' के विरोध-प्रदर्शन पर BJP ने साधा निशाना #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T23:50:40+00:00

Jyotiraditya Scindia Viral Video : सिंधिया का दिल छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल | Top News | #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-15T00:00:23+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers