Responsive Scrollable Menu

अलगाववादी Asiya Andrabi पर NIA का शिकंजा, UAPA केस में Delhi Court ने ठहराया दोषी

कश्मीर की अलगाववादी आसिया अंद्राबी और दो अन्य लोगों को दिल्ली की अदालत ने यूएपीए मामले में दोषी ठहराया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चंदरजीत सिंह ने अंद्राबी को यूएपीए की धारा 18 (षड्यंत्र के लिए दंड) और 38 (आतंकवादी संगठन की सदस्यता से संबंधित अपराध) के तहत दोषी ठहराया। अदालत ने कहा कि सजा 17 जनवरी को सुनाई जाएगी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अंद्राबी पर कथित घृणास्पद भाषणों, आपराधिक साजिश और आतंकवाद विरोधी कानून के तहत आने वाली गतिविधियों के माध्यम से भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया था। उनके दो सहयोगियों को भी इस मामले में नामजद किया गया था।

इसे भी पढ़ें: Terror Funding Case | आखिर 6 साल से हिरासत में क्यों? अलगाववादी नेता शब्बीर अहमद शाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने NIA को लगाई कड़ी फटकार

अभियोजन पक्ष ने कहा कि अंद्राबी और उनके सहयोगियों ने अलगाववादी आंदोलनों के लिए समर्थन जुटाया और प्रतिबंधित संगठनों से संबंध बनाए रखे, जो यूएपीए के तहत अपराध की श्रेणी में आते हैं। रिकॉर्ड पर मौजूद सबूतों की जांच के बाद, निचली अदालत ने आरोपों को सही ठहराया और उन्हें दोषी ठहराया। अंद्राबी ने 1987 में महिलाओं के अलगाववादी संगठन 'दुख्तरान-ए-मिल्लत' की स्थापना की थी। उन्हें अप्रैल 2018 में जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेटवर्कों पर व्यापक कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया गया था। बाद में इस संगठन पर UAPA के तहत प्रतिबंध लगा दिया गया।

इसे भी पढ़ें: Bengal BLO death case: बंगाल में BLO हमीमुल इस्लाम ने क्यों दी जान? पुलिस की गिरफ्त में TMC के बुलेट खान

यह फैसला एक लंबे मुकदमे के बाद आया, जिसमें NIA ने तर्क दिया कि अंद्राबी ने भाषणों, बैठकों और संगठनात्मक कार्यों के माध्यम से अलगाववादी विचारधारा को बढ़ावा देने और आतंकी गतिविधियों को जारी रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फैसला सुनाए जाने के बाद, अदालत इस सप्ताह के अंत में सजा पर बहस सुनेगी और फिर UAPA के संबंधित प्रावधानों के तहत सजा तय करेगी।

Continue reading on the app

New Delhi में Commonwealth का महामंच, PM Modi करेंगे 28वें CSPOC सम्मेलन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी, 2026 को सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर के संविधान सदन के केंद्रीय हॉल में राष्ट्रमंडल के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन (सीएसपीओसी) का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री सभा को संबोधित भी करेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे और इसमें राष्ट्रमंडल के 42 देशों और विश्व के विभिन्न हिस्सों से 4 अर्ध-स्वायत्त संसदों के 61 अध्यक्ष और पीठासीन अधिकारी भाग लेंगे।
 

इसे भी पढ़ें: क्या चल रहा है? मोदी की चुप्पी देख टेंशन में आए ट्रंप, तुरंत जयशंकर को अमेरिका से आया फोन


यह सम्मेलन समकालीन संसदीय मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला पर विचार-विमर्श करेगा, जिसमें मजबूत लोकतांत्रिक संस्थाओं को बनाए रखने में अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों की भूमिका, संसदीय कामकाज में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग, सांसदों पर सोशल मीडिया का प्रभाव, संसद की सार्वजनिक समझ को बढ़ाने के लिए अभिनव रणनीतियाँ और मतदान से परे नागरिक सहभागिता शामिल हैं। कॉमनवेल्थ स्पीकर ऑफ प्रेसिडेंट्स (सीएसपीओसी) का आयोजन भारत की संसद द्वारा 14 से 16 जनवरी तक किया जा रहा है और यह भागीदारी के लिहाज से अब तक का सबसे बड़ा सम्मेलन होगा।

सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, जो सम्मेलन के अध्यक्ष हैं, ने कहा कि सम्मेलन में साझा संसदीय मूल्यों, लोकतांत्रिक शासन और संस्थागत सहयोग पर चर्चा होगी। बिरला ने कहा, "भारत द्वारा आयोजित कॉमनवेल्थ स्पीकर्स एंड प्रेसिडिंग ऑफिसर्स के सम्मेलन में अब तक की सबसे अधिक भागीदारी होगी।" उन्होंने कहा कि सम्मेलन से संबंधित सभी कार्य ऑनलाइन किए गए हैं और कागज का उपयोग नहीं किया गया है।
 

इसे भी पढ़ें: BJP का Rahul Gandhi पर बड़ा हमला, 'भारतीय Politics में अलगाववाद की Case Study हैं'


अध्यक्ष ने कहा कि सम्मेलन के समन्वय, संचालन और सूचना प्रसार के सभी पहलुओं को सुगम बनाने के लिए एक ऐप विकसित किया गया है। एक वेब-आधारित इवेंट मैनेजमेंट सिस्टम भी विकसित किया गया है। प्रश्नों के उत्तर में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से कोई भागीदारी नहीं होगी और बांग्लादेश में फिलहाल कोई स्पीकर नहीं है, अगले महीने आम चुनाव होने वाले हैं।

Continue reading on the app

  Sports

कुलदीप के खिलाफ इस खास रणनीति के साथ उतरे थे मिचेल, मैच विनिंग शतक के बाद खोला राज

Daryl Mitchell statement: 'प्लेयर ऑफ द मैच' मिचेल ने कहा, 'कुलदीप दुनिया के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं. वह गेंद को दोनों तरफ घुमा सकते हैं. उनके खिलाफ अलग-अलग हालात में खुद को बदलना और नए तरीके ढूंढना जरूरी था.' मिचेल की नाबाद 131 रन की पारी की वजह से न्यूजीलैंड ने बुधवार को दूसरे वनडे में भारत को हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. Thu, 15 Jan 2026 00:17:54 +0530

  Videos
See all

मस्जिद-मदरसों की प्रोफाइलिंग पर गरमाई सियासत !#kashmir #masjid #madrasa #police #shorts #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T18:59:30+00:00

News Ki Pathshala: ईरान पर हमले से पिज्जा का कनेक्शन ? #shorts #sushantsinha #iranvsusa #khamenei #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T18:54:39+00:00

News Ki Pathshala: माघ मेले में मौनी बाबा की शिव साधना ! #shorts #sushantsinha #maghmela2026 #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T18:57:44+00:00

Tej Pratap Yadav Dahi Chura Feast: तेज प्रताप के घर लालू का दही-चूड़ा, बिहार राजनीति में हलचल |N18V #tmktech #vivo #v29pro
2026-01-14T19:00:30+00:00
Editor Choice
See all
Photo Gallery
See all
World News
See all
Top publishers